तुमकुर : हाल ही में केरल से कर्नाटक के तुमकुर आए 15 नर्सिंग छात्र जांच में काेराेना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये कर्नाटक के तुमकुर जिले के सिद्धगंगा नर्सिंग कॉलेज (Siddaganga Nursing College) और वादीराज नर्सिंग कॉलेज (Vadiraj Nursing College) के छात्र हैं. सभी संक्रमित छात्र फिलहाल क्वारंटाइन में हैं.
तुमकुर के जिला कलेक्टर वाई एस पाटिल ने कहा कि जांच के नमूने आगे के परीक्षण के लिए बेंगलुरु की लैब में भेज दिये गये हैं. जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों का टीकाकरण अनिवार्य है.
छात्रों को कक्षाओं में उपस्थिति के लिए टीके की कम से कम एक खुराक अवश्य लेनी चाहिए, अन्यथा उन्हें कॉलेजों में जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों को ऐसा करने के आदेश दिये गये हैं.
आपकाे बता दें कि 27 नवंबर को मैसूर के दो निजी नर्सिंग कॉलेजों में 50 से अधिक छात्रों के कोरोना रिपाेर्ट पॉजिटिव आए हैं. इन सभी संक्रमित छात्रों ने कोविड 19 टीके की दोनों खुराक ली हैं.
पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका से लौटे यात्री के सैंपल की जांच रिपोर्ट 2-3 दिन में आएगी : मंत्री