ETV Bharat / bharat

Sand Mining Case : कांग्रेस का भाजपा पर निशाना, ED को बताया 'election department' - Charanjeet Singh Channi Sand Mining Case

अवैध रेत खनन मामले (Sand Mining Case) को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) के करीबी रिश्तेदार के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा, इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है.

Randeep Singh Surjewala
रणदीप सिंह सुरजेवाला
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 7:26 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साझा है. कांग्रेस ने ईडी को भाजपा का 'चुनाव विभाग' बताया. यह टिप्पणी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिजनों पर हुई छापेमारी को लेकर की गई.

कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पंजाब में बीजेपी और आम आदमी पार्टी मिलकर साजिश कर रहे हैं. वहीं, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं हैं, जिन्हें दबाया जा सकता है.

हरीश चौधरी का बयान

सुरजेवाला ने कहा, आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा राज्य में एक साथ काम कर रहे हैं. जिस समय पीएम की सुरक्षा में अनदेखी हुई, उसके बचाव में कौन कूद गया? वह अरविंद केजरीवाल थे. आज न तो सीएम चन्नी और न ही मीडिया को इन ईडी छापों के बारे में कोई जानकारी थी. किसने दिया इस मुद्दे पर पहला बयान? यह आम आदमी पार्टी (आप) थी. पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में, आप और भाजपा एक साथ काम कर रहे हैं. एक पार्टी गलत करती है. दूसरा बचाव के लिए कूदता है.

चौधरी ने कहा, बीजेपी भूल रही है कि चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं है. वह चरणजीत सिंह चन्नी है. उनका गला घोंटने की कोशिश एक गलती है. वह डटे रहेंगे. बीजेपी चन्नी के सुशासन को लेकर चिंतित है.

राजकुमार वेरका का बयान

पढ़ें :- Sand Mining Case: अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के सीएम के रिश्तेदार समेत 10 जगहों पर ईडी की छापेमारी

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक' के मामले पर तंज कसते हुए पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा, 'भाजपा की खाली कुर्सियों को भरने की जिम्मेदारी सीएम की नहीं थी. उस घटना में भी सीएम पंजाबियों के साथ खड़े रहे और डटकर मुकाबला किया. स्थानीय किसानों पर लाठीचार्ज यह उनकी गलती नहीं थी. ईडी की फर्जी छापेमारी कांग्रेस नेताओं को नहीं रोक सकती.

कांग्रेस ने दावा किया कि 7 मार्च, 2018 को राहों थाने में खनन मामले में दर्ज प्राथमिकी में मुख्यमंत्री के किसी रिश्तेदार का नाम नहीं था.

कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन उनकी पार्टी इससे डरने वाली नहीं है क्योंकि बीजेपी पहले भी कई बार यह कदम उठा चुकी है.

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साझा है. कांग्रेस ने ईडी को भाजपा का 'चुनाव विभाग' बताया. यह टिप्पणी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिजनों पर हुई छापेमारी को लेकर की गई.

कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पंजाब में बीजेपी और आम आदमी पार्टी मिलकर साजिश कर रहे हैं. वहीं, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं हैं, जिन्हें दबाया जा सकता है.

हरीश चौधरी का बयान

सुरजेवाला ने कहा, आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा राज्य में एक साथ काम कर रहे हैं. जिस समय पीएम की सुरक्षा में अनदेखी हुई, उसके बचाव में कौन कूद गया? वह अरविंद केजरीवाल थे. आज न तो सीएम चन्नी और न ही मीडिया को इन ईडी छापों के बारे में कोई जानकारी थी. किसने दिया इस मुद्दे पर पहला बयान? यह आम आदमी पार्टी (आप) थी. पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में, आप और भाजपा एक साथ काम कर रहे हैं. एक पार्टी गलत करती है. दूसरा बचाव के लिए कूदता है.

चौधरी ने कहा, बीजेपी भूल रही है कि चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं है. वह चरणजीत सिंह चन्नी है. उनका गला घोंटने की कोशिश एक गलती है. वह डटे रहेंगे. बीजेपी चन्नी के सुशासन को लेकर चिंतित है.

राजकुमार वेरका का बयान

पढ़ें :- Sand Mining Case: अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के सीएम के रिश्तेदार समेत 10 जगहों पर ईडी की छापेमारी

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक' के मामले पर तंज कसते हुए पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा, 'भाजपा की खाली कुर्सियों को भरने की जिम्मेदारी सीएम की नहीं थी. उस घटना में भी सीएम पंजाबियों के साथ खड़े रहे और डटकर मुकाबला किया. स्थानीय किसानों पर लाठीचार्ज यह उनकी गलती नहीं थी. ईडी की फर्जी छापेमारी कांग्रेस नेताओं को नहीं रोक सकती.

कांग्रेस ने दावा किया कि 7 मार्च, 2018 को राहों थाने में खनन मामले में दर्ज प्राथमिकी में मुख्यमंत्री के किसी रिश्तेदार का नाम नहीं था.

कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन उनकी पार्टी इससे डरने वाली नहीं है क्योंकि बीजेपी पहले भी कई बार यह कदम उठा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.