ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नव संकल्प शिविर: सोनिया गांधी पहुंचीं उदयपुर, तीन दिन में 6 मुद्दों पर होगा मंथन - राजस्थान में कांग्रेस चिंतन शिवर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उदयपुर पहुंच गई हैं. वहीं, शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज नेता नव संकल्प शिविर (congress Chintan Shivir) में भाग लेने के लिए राजस्थान के उदयपुर पहुंच चुके हैं. बता दें, तीन दिनों में 6 मुद्दों पर मंथन होगा.

Congress Nav Sankalp Shivir
कांग्रेस नव संकल्प शिविर
author img

By

Published : May 13, 2022, 7:56 AM IST

Updated : May 13, 2022, 4:34 PM IST

उदयपुर. कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर आज यानि शुक्रवार से राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो रहा है. कांग्रेस का चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक चलेगा. चुनाव में लगातार हार का सामना कर रही पार्टी अपनी पुनर्संरचना और ध्रुवीकरण की राजनीति का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाएगी. शिविर में कांग्रेस के 400 से अधिक दिग्गज शिरकत करेंगे. बता दें कि इसके मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज नेता उदयपुर पहुंच चुके हैं.

बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार रात आठ बजे दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से करीब 74 नेताओं के साथ उदयुपर आने के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे और वे शुक्रवार सुबह उदयपुर पहुंच गए. वे यहां चिंतन शिविर में हिस्सा लेंगे. मेवाड़ एक्सप्रेस में राहुल गांधी सहित सभी नेताओं के लिए दो कोच पहले से तैयार किए गए थे. राहुल गांधी के ताज अरावली होटल में ठहरेंगे. इसी होटल में चिंतन शिविर का आयोजन होगा. वहीं, कांग्रीस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित अन्य बड़े नेताओं के ठहरने की व्यवस्था भी यहीं की गई है.

उदयपुर पहुंचे राहुल गांधी

प्रियंका गांधी उदयपुर पहुंचीं- राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उदयपुर पहुंच गई हैं. वहीं सोनिया गांधी भी उदयपुर पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि वे चिंतन शिविर में नेताओं को संबोधित भी करेंगी. उदयपुर एयरपोर्ट पर सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी का स्वागत किया. इसके बाद चॉपर से ताज अरावली पहुंचेंगी.

एक के बाद एक राज्यों के चुनावों में हार से पस्त कांग्रेस (Congress) राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है. कांग्रेस का ये चिंतन शिविर आज से तीन दिनों तक चलेगा. लगातार मिल रही शिकस्त पर कांग्रेस यहां तीन दिन तक मंथन करेगी. चिंतन शिविर में कांग्रेस का पूरा ध्यान संगठन में बदलाव और अगले लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना पर होगा.

Congress Nav Sankalp Shivir

सोनिया गांधी के संबोधन से होगी चिंतन शिविर की शुरुआत: दोपहर 2 बजे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन के साथ चिंतन शिविर की शुरुआत हुई. इसमें कांग्रेस के 400 से ज्यादा नेता शामिल हुए. आज और कल शाम तक विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग समूहों में चर्चाओं का दौर चलेगा. फिर जो प्रस्ताव तैयार होगा उस पर 15 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मुहर लगाई जाएगी.

उदयपुर पहुंचे राहुल गांधी

कई आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे: शिविर में शिरकत करने के लिए उदयपुर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर के बाद कई आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे. इसमें कई नीतिगत फैसले लिए जाएंगे. शुक्ला ने कहा कि इस नव संकल्प शिविर में अलग-अलग बिंदू लिए गए हैं, जिन पर मंथन होगा. ऐसे बहुत फैसले लिए जाएंगे तो अभी तक लागू नहीं है. एक पद एक परिवार को लागू करने के सुझाव पर सीडब्ल्यूसी विचार करेगी.

उदयपुर. कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर आज यानि शुक्रवार से राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो रहा है. कांग्रेस का चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक चलेगा. चुनाव में लगातार हार का सामना कर रही पार्टी अपनी पुनर्संरचना और ध्रुवीकरण की राजनीति का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाएगी. शिविर में कांग्रेस के 400 से अधिक दिग्गज शिरकत करेंगे. बता दें कि इसके मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज नेता उदयपुर पहुंच चुके हैं.

बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार रात आठ बजे दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से करीब 74 नेताओं के साथ उदयुपर आने के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे और वे शुक्रवार सुबह उदयपुर पहुंच गए. वे यहां चिंतन शिविर में हिस्सा लेंगे. मेवाड़ एक्सप्रेस में राहुल गांधी सहित सभी नेताओं के लिए दो कोच पहले से तैयार किए गए थे. राहुल गांधी के ताज अरावली होटल में ठहरेंगे. इसी होटल में चिंतन शिविर का आयोजन होगा. वहीं, कांग्रीस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित अन्य बड़े नेताओं के ठहरने की व्यवस्था भी यहीं की गई है.

उदयपुर पहुंचे राहुल गांधी

प्रियंका गांधी उदयपुर पहुंचीं- राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उदयपुर पहुंच गई हैं. वहीं सोनिया गांधी भी उदयपुर पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है कि वे चिंतन शिविर में नेताओं को संबोधित भी करेंगी. उदयपुर एयरपोर्ट पर सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी का स्वागत किया. इसके बाद चॉपर से ताज अरावली पहुंचेंगी.

एक के बाद एक राज्यों के चुनावों में हार से पस्त कांग्रेस (Congress) राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है. कांग्रेस का ये चिंतन शिविर आज से तीन दिनों तक चलेगा. लगातार मिल रही शिकस्त पर कांग्रेस यहां तीन दिन तक मंथन करेगी. चिंतन शिविर में कांग्रेस का पूरा ध्यान संगठन में बदलाव और अगले लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना पर होगा.

Congress Nav Sankalp Shivir

सोनिया गांधी के संबोधन से होगी चिंतन शिविर की शुरुआत: दोपहर 2 बजे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन के साथ चिंतन शिविर की शुरुआत हुई. इसमें कांग्रेस के 400 से ज्यादा नेता शामिल हुए. आज और कल शाम तक विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग समूहों में चर्चाओं का दौर चलेगा. फिर जो प्रस्ताव तैयार होगा उस पर 15 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मुहर लगाई जाएगी.

उदयपुर पहुंचे राहुल गांधी

कई आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे: शिविर में शिरकत करने के लिए उदयपुर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर के बाद कई आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे. इसमें कई नीतिगत फैसले लिए जाएंगे. शुक्ला ने कहा कि इस नव संकल्प शिविर में अलग-अलग बिंदू लिए गए हैं, जिन पर मंथन होगा. ऐसे बहुत फैसले लिए जाएंगे तो अभी तक लागू नहीं है. एक पद एक परिवार को लागू करने के सुझाव पर सीडब्ल्यूसी विचार करेगी.

Last Updated : May 13, 2022, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.