लखनऊ : कांग्रेस महासचिव एंव उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गाधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र (Congress manifesto for assembly elections) उत्तर प्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज होगा.
प्रियंका ने घोषणा पत्र कमेटी और कैंपेन कमेटी के साथ लखनऊ में बैठक कर विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की. इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, मीडिया प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दिकी और विधानमंडल दल के नेता आराधना मिश्रा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
![Priyanka Gandhi meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13831725_-2.jpg)
यह भी पढ़ें- पंजाब : कैप्टन अमरिंदर ने भाजपा के साथ चुनाव लड़ने का किया एलान
प्रियंका गांधी ने कहा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्गों समेत सभी तबकों की आवाज को जगह दी गई है. उन्होंने आगे बताया, उप्र कांग्रेस का घोषणा पत्र उत्तरप्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज होगा.
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया. इस मौके पर उन्होंने भीमराव अंबेडकर को याद किया. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा अन्य नेता भी मौजूद रहे.
लेक्शन कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक चेयरमैन निर्मल खत्री व अन्य सदस्यों के साथ हुई, जिसमें प्रियंका गांधी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि किस तरह से इलेक्शन में समन्वय स्थापित करना है.
प्रियंका गांधी ने पदाधिकारियों से उनकी राय ली और चुनाव में जुट जाने के लिए कहा. मेनिफेस्टो कमेटी के पदाधिकारियों के साथ भी राष्ट्रीय महासचिव ने बैठक कर कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर मंथन किया.
उन्होंने पार्टी की प्रतिज्ञाओं को सभी लोगों के बीच पहुंचाने के साथ ही मेनिफेस्टो में और क्या मुद्दे जोड़े जा सकते हैं इसे लेकर भी पीएल पुनिया से विचार-विमर्श किया. साथ ही अन्य सदस्यों से भी उनकी राय जानी. इलेक्शन एंड कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया के साथ भी प्रियंका गांधी ने मीटिंग की और इसमें किस तरह से कैंपेनिंग करनी है, इसे लेकर विचार-विमर्श किया.
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया. इस मौके पर उन्होंने भीमराव अंबेडकर को याद किया. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा अन्य नेता भी मौजूद रहे.