मेरठ : शनिवार को मेरठ पहुंचीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अफगानिस्तान व तालिबान मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि आखिर अफगानिस्तान व तालिबान पर सरकार का क्या स्टैंड है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी शासन काल में हुए विमान हाईजैक मामले का जिक्र करते हुए सरकार को निशाने पर लिया.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर यूपी कांग्रेस ने घोषणा पत्र को लेकर जनता से सुझाव देने की अपील की है. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता से संवाद स्थापित कर 'घोषणा पत्र संवाद कार्यक्रम' का आयोजन किया जा रहा है.
शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत व पार्टी के कुछ अन्य नेता मेरठ पहुंचे. कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी से जुड़े इन नेताओं ने शहर के एक होटल में पार्टी के अलग-अलग फ्रंटलों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर घोषणा पत्र को लेकर चर्चा की.
इस दौरान पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि पार्टी की नेता प्रियंका गांधी चाहती हैं कि पार्टी जो घोषणा पत्र बनाए व बंद कमरे में नहीं, बल्कि जनता की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं के आधार पर जनसंवाद के बाद बनना चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि यूपी में प्रियंका गांधी के निर्देश पर अलग-अलग जिलों, मण्डल मुख्यालयों व जनता से तमाम मुद्दों पर चर्चा करके घोषणा पत्र तैयार करने को लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले पार्टी इस कार्यक्रम को गति नहीं दे पा रही थी, लेकिन अब वो इस दिशा में सक्रिय होकर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को जानकर घोषणा पत्र बनाने के लिए तैयार है. आज इसी सिलसिले में मेरठ आना हुआ है.
पढ़ें - 5 महिलाओं ने की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग, कोर्ट ने सरकार ने मांगा जवाब
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि लोगों की आवाज बनकर कांग्रेस घोषणा पत्र इसलिए तैयार करना चाहती है ताकि लोग कह सकें कि ये उनका मुद्दा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संगठन सृजन पर काफी जोर प्रदेश में दिया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा प्राथमिकता संगठन संरचना पर दी गई है. उन्होंने कहा कि वो मानती हैं कि यूपी में कांग्रेस कामजोर रही है, लेकिन कांग्रेस लगातार सरकार से तमाम मुद्दों पर सवाल करती है. यही वजह है कि सरकार कांग्रेस से अब घबराती है. वहीं यूपी में कांग्रेस की तरफ से सीएम का चेहरा कौन होगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये निर्णय सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी ही करेंगी.
अफगानिस्तान व तालिबान मुद्दे को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जनता जानना चाहती है कि आखिर अफगानिस्तान व तालिबान पर सरकार का क्या स्टैंड है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी शासन काल में हुए विमान हाईजैक मामले का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया.