ETV Bharat / bharat

संसदीय समिति ने जनगणना और एनपीआर के लिए आधार डेटा इस्तेमाल का दिया सुझाव

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की एक संसदीय समिति ने सुझाव दिया है कि जनगणना और राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर (एनपीआर) अपडेट करते समय आधार का इस्तेमाल किया जाए. इससे पहचान करने में आसानी होगी, खर्च भी कम होगा.

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 6:46 PM IST

नई दिल्ली : गृह मामलों की एक संसदीय समिति ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) को सुझाव दिया है कि जनगणना और राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर (एनपीआर) अपडेट करते समय परिवार विवरण बनाने के लिए आधार डेटा का उपयोग किया जाए. समिति ने कहा कि ऐसा करने से निश्चित रूप से बायोमेट्रिक पहचान आसान होगी साथ ही खर्च भी कम होगा.

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एनपीआर के आगामी अपडेशन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहिए. राष्ट्रीय सहमति बनानी होगी ताकि देशभर में इसको लेकर कोई आशंका न हो. इससे पूरी प्रक्रिया आसानी से हो सकेगी.

समिति का मानना है कि आधार के लिए डेटा संग्रह की जो प्रक्रिया अपनाई गई है उस पर पहले ही काफी पैसा खर्च किया जा चुका है. एक अनुमान के मुताबिक 2020-21 के बजट में जनगणना के लिए 4568 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. समिति ने इस पर चिंता व्यक्त की.

समिति ने कहा कि आधार एक व्यक्तिगत डेटा है और राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर बनाने के लिए परिवार डेटाबेस का अभ्यास किया गया है. समिति की राय है कि आधार केवल एक व्यक्ति का डेटा नहीं है, बल्कि इसे राशन कार्ड, पैन कार्ड, आदि के साथ भी जोड़ा जाता है. ऐसे में इसे केवल व्यक्तिगत डेटा के रूप में क्यों माना जाना चाहिए.

इससे पहले गृह मंत्रालय ने कहा कि आधार डेटाबेस में परिवार का समेकित विवरण उपलब्ध नहीं है.

मंत्रालय ने कहा, 'एनपीआर डेटाबेस पारिवारिक डेटा एकत्र करके बनाया गया है और इसे आधार से जोड़कर मजबूत किया जा सकता है.' मंत्रालय ने कहा कि एनपीआर 2020 के अपडेशन के दौरान आधार संख्या स्वैच्छिक आधार पर एकत्र की जा रही है इससे मदद मिलेगी. केंद्र और राज्य सरकारों के साथ एनपीआर डेटाबेस साझा करके जन कल्याण योजनाओं को तैयार किया जा सकता है.'

कई राज्यों ने जताई है आपत्ति

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल, पंजाब सहित कई राज्य सरकारों ने एनपीआर को लेकर आपत्ति जताई है. उन्हें लगता है कि इस प्रक्रिया से एक वर्ग विशेष प्रभावित होगा.

नई दिल्ली : गृह मामलों की एक संसदीय समिति ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) को सुझाव दिया है कि जनगणना और राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर (एनपीआर) अपडेट करते समय परिवार विवरण बनाने के लिए आधार डेटा का उपयोग किया जाए. समिति ने कहा कि ऐसा करने से निश्चित रूप से बायोमेट्रिक पहचान आसान होगी साथ ही खर्च भी कम होगा.

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एनपीआर के आगामी अपडेशन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहिए. राष्ट्रीय सहमति बनानी होगी ताकि देशभर में इसको लेकर कोई आशंका न हो. इससे पूरी प्रक्रिया आसानी से हो सकेगी.

समिति का मानना है कि आधार के लिए डेटा संग्रह की जो प्रक्रिया अपनाई गई है उस पर पहले ही काफी पैसा खर्च किया जा चुका है. एक अनुमान के मुताबिक 2020-21 के बजट में जनगणना के लिए 4568 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. समिति ने इस पर चिंता व्यक्त की.

समिति ने कहा कि आधार एक व्यक्तिगत डेटा है और राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर बनाने के लिए परिवार डेटाबेस का अभ्यास किया गया है. समिति की राय है कि आधार केवल एक व्यक्ति का डेटा नहीं है, बल्कि इसे राशन कार्ड, पैन कार्ड, आदि के साथ भी जोड़ा जाता है. ऐसे में इसे केवल व्यक्तिगत डेटा के रूप में क्यों माना जाना चाहिए.

इससे पहले गृह मंत्रालय ने कहा कि आधार डेटाबेस में परिवार का समेकित विवरण उपलब्ध नहीं है.

मंत्रालय ने कहा, 'एनपीआर डेटाबेस पारिवारिक डेटा एकत्र करके बनाया गया है और इसे आधार से जोड़कर मजबूत किया जा सकता है.' मंत्रालय ने कहा कि एनपीआर 2020 के अपडेशन के दौरान आधार संख्या स्वैच्छिक आधार पर एकत्र की जा रही है इससे मदद मिलेगी. केंद्र और राज्य सरकारों के साथ एनपीआर डेटाबेस साझा करके जन कल्याण योजनाओं को तैयार किया जा सकता है.'

कई राज्यों ने जताई है आपत्ति

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल, पंजाब सहित कई राज्य सरकारों ने एनपीआर को लेकर आपत्ति जताई है. उन्हें लगता है कि इस प्रक्रिया से एक वर्ग विशेष प्रभावित होगा.

Last Updated : Feb 5, 2021, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.