ETV Bharat / bharat

वैश्विक स्तर पर अयोध्या को पहचान दिलाने का सपना हो रहा साकार : योगी - अन्न योजना

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले रामलला के दर्शन किए. इसके बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से लाभार्थियों को राशन वितरित किया और उनसे बातचीत की.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:48 PM IST

अयोध्या : बीते वर्ष पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. इस कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने वासुदेव घाट क्षेत्र में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से लाभार्थियों को राशन वितरित किया और उनसे बातचीत की. कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल संवाद के जरिए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री से भी बातचीत की और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.

इस दौरान सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा कि आपके कुशल मार्गदर्शन में पूरा देश इस महामारी से खुद को बचा सका है. इतना ही नहीं सीएम योगी ने अयोध्या में केंद्र सरकार द्वारा संचालित हो रही विकास योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

संबोधित करते सीएम योगी.

सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाला राज्य है यूपी
सीएम योगी ने कहा कि अब तक यूपी में छह करोड़ 64 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. इस दौरान जो भी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें उचित उपचार और राहत देने का कार्य भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ने प्रदेश के अंदर सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है. यूपी में अब तक 5 करोड 21 लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीका लग चुका है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, राम लला के दर्शन कर उतारी आरती

अन्न के साथ दिया गया वाटर प्रूफ बैग
सीएम ने कहा कि बीते एक वर्ष से अन्न योजना के वृहद अभियान के माध्यम से हर एक जरूरतमंद व्यक्ति को हम जोड़ रहे हैं. यह देश-दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है. यूपी में इस योजना के जरिए बीते वर्ष अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 के बीच में यह अभियान संपन्न हुआ था.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी मई 2021 से मई-जून-जुलाई का खाद्यान्न अब तक प्रत्येक जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जा चुका है. जिसमें अकेले यूपी के अंदर 15 करोड़ लोग इससे सीधे-सीधे लाभान्वित हो रहे हैं और नवंबर तक यह योजना इसी तरह काम करेगी. लोगों को अन्न के साथ-साथ एक वाटर प्रूफ बैग भी दिया जा रहा है, जिससे कि अनाज खराब न हो. इस बैग के जरिये हर एक व्यक्ति न केवल शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी रखेंगे, बल्कि कोरोना संक्रमण से सतर्क करने के लिए भी यह विशेष बैग राशन किट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.

योगी ने लाभार्थियों को राशन वितरित किया
योगी ने लाभार्थियों को राशन वितरित किया

अयोध्या को वैश्विक स्तर पर पहचान देने का पीएम का सपना हो रहा साकार
सीएम योगी ने कहा कि आज से ठीक एक वर्ष पहले आज ही के दिन पीएम मोदी ने अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण का शुभारंभ किया था. मंदिर निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि अयोध्या में निर्माण कार्यों और एक नई अयोध्या बनाने की जो संकल्पना है, पीएम मोदी ने की है. उन योजनाओं में 138 करोड़ की 17 योजनाएं पूर्णं हो चुकी हैं. 54 परियोजनाओं में 3136 करोड़ रुपये की लागत से इन योजनाओं में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. अयोध्या को एक नई अयोध्या के रूप में विकसित करने के लिए 8568 करोड़ रुपये की नवीन परियोजनाओं का डीपीआर बनाया जा रहा है. एक वर्ष पूर्व के वृहद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जो कार्यक्रम पीएम ने शुरू किया था उस योजना के तहत एक नई अयोध्या वैश्विक स्तर पर देखने को मिलेगी.

अयोध्या : बीते वर्ष पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. इस कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने वासुदेव घाट क्षेत्र में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से लाभार्थियों को राशन वितरित किया और उनसे बातचीत की. कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल संवाद के जरिए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री से भी बातचीत की और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.

इस दौरान सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा कि आपके कुशल मार्गदर्शन में पूरा देश इस महामारी से खुद को बचा सका है. इतना ही नहीं सीएम योगी ने अयोध्या में केंद्र सरकार द्वारा संचालित हो रही विकास योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

संबोधित करते सीएम योगी.

सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाला राज्य है यूपी
सीएम योगी ने कहा कि अब तक यूपी में छह करोड़ 64 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. इस दौरान जो भी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें उचित उपचार और राहत देने का कार्य भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ने प्रदेश के अंदर सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है. यूपी में अब तक 5 करोड 21 लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीका लग चुका है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, राम लला के दर्शन कर उतारी आरती

अन्न के साथ दिया गया वाटर प्रूफ बैग
सीएम ने कहा कि बीते एक वर्ष से अन्न योजना के वृहद अभियान के माध्यम से हर एक जरूरतमंद व्यक्ति को हम जोड़ रहे हैं. यह देश-दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है. यूपी में इस योजना के जरिए बीते वर्ष अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 के बीच में यह अभियान संपन्न हुआ था.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी मई 2021 से मई-जून-जुलाई का खाद्यान्न अब तक प्रत्येक जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जा चुका है. जिसमें अकेले यूपी के अंदर 15 करोड़ लोग इससे सीधे-सीधे लाभान्वित हो रहे हैं और नवंबर तक यह योजना इसी तरह काम करेगी. लोगों को अन्न के साथ-साथ एक वाटर प्रूफ बैग भी दिया जा रहा है, जिससे कि अनाज खराब न हो. इस बैग के जरिये हर एक व्यक्ति न केवल शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी रखेंगे, बल्कि कोरोना संक्रमण से सतर्क करने के लिए भी यह विशेष बैग राशन किट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.

योगी ने लाभार्थियों को राशन वितरित किया
योगी ने लाभार्थियों को राशन वितरित किया

अयोध्या को वैश्विक स्तर पर पहचान देने का पीएम का सपना हो रहा साकार
सीएम योगी ने कहा कि आज से ठीक एक वर्ष पहले आज ही के दिन पीएम मोदी ने अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण का शुभारंभ किया था. मंदिर निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि अयोध्या में निर्माण कार्यों और एक नई अयोध्या बनाने की जो संकल्पना है, पीएम मोदी ने की है. उन योजनाओं में 138 करोड़ की 17 योजनाएं पूर्णं हो चुकी हैं. 54 परियोजनाओं में 3136 करोड़ रुपये की लागत से इन योजनाओं में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. अयोध्या को एक नई अयोध्या के रूप में विकसित करने के लिए 8568 करोड़ रुपये की नवीन परियोजनाओं का डीपीआर बनाया जा रहा है. एक वर्ष पूर्व के वृहद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जो कार्यक्रम पीएम ने शुरू किया था उस योजना के तहत एक नई अयोध्या वैश्विक स्तर पर देखने को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.