ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मथुरा में बालिका सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन, साध्वी ऋतम्भरा का मनाया जन्मदिन

Sainik School for Girls: साध्वी ऋतंभरा के 60वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 6:07 PM IST

मथुरा में बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

मथुरा: वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतंभरा के 60वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान वात्सल्य ग्राम में बालिकाओं के लिए सैनिक स्कूल का भी लोकार्पण किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा अब बालिकाएं भी सैनिक स्कूल में पढ़कर देश की सेवा करेंगी.

साध्वी ऋतम्भरा की षष्ठीपूर्ति पर सभी संतों को सुनकर अत्यंत आनंद हो रहा है. जब हम अयोध्या आंदोलन को याद करते हैं, तब ख्याल में आता है कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राम की भूमिका निभाई. विश्व हिन्दू परिषद् ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई और संतों ने विश्वामित्र की भूमिका निभाई. ये माना जा सकता है कि तीनों ने मिलकर ही धनुष भंग किया.

ये काम अयोध्या में पूरा हुआ अब मथुरा और काशी में बाकी है. हम चाहते हैं कि ऋतम्भरा इनमें भी अपनी भूमिका निभाएं. अभी संतों ने कहा कि वो सरस्वती हैं लक्ष्मी हैं, हम चाहते हैं कि अब वो महाकाली बनें, आंदोलन से जुड़े कई लोग इस दुनिया से चले गए. लेकिन, हम लोग भाग्यशाली हैं जो अयोध्या में राम मंदिर बनते देख रहे हैं. हम चाहते हैं कि एक-दो और मंदिर देखकर जाएं. जिन्होंने अयोध्या आंदोलन में अपनी सम्पूर्ण शक्ति को लगा दिया, ऐसी साध्वी ऋतम्भरा की षष्ठी पूर्ति पर हम प्रभु से उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करते हैं.

दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के गुरुदेव युग पुरुष स्वामी परमानन्द महाराज ने षष्ठी पूर्ति महोत्सव को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार प्रकट किए. महोत्सव का आज तीसरा अंतिम दिन है. इस अवसर पर आयोजन में सम्मिलित हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने कहा कि दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में जितनी तेजस्विता से भाग लिया उतनी ही ममता से उन्होंने वात्सल्य ग्राम को भी सींचा है. क्रांति से करुणा की उनकी यात्रा का दर्शन मन को भाव विभोर करता है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के उनके विचार पर चल रही है.

इस अवसर पर स्वामी रवीन्द्र पुरी महाराज, स्वामी अनंतदेव गिरि, स्वामी शांतिस्वरूपानंद जी, स्वामी शाश्वतानंद जी, स्वामी जगतप्रकाश त्यागी, स्वामी ज्योतिर्मयानन्द जी, स्वामी जितेंद्रानंद जी, स्वामी बालकानंद जी, स्वामी विशोकानन्द जी, महंत दिनेशानंद गिरि जी, श्री संजय भैया, सी बी पाटोदिया, जयभगवान अग्रवाल, सुभाष जग्गा, साध्वी सत्यप्रिया, साध्वी स्वरुप, साध्वी शिरोमणि, साध्वी समन्विता, स्वामी सत्यशील, साध्वी समदर्शी, स्वामी सत्यश्रवा, साध्वी सत्यध्वनि, साध्वी सत्यसिद्धा, साध्वी सत्यसिंधु सहित अनेक गणमान्यजन आयोजन में सम्मिलित हुए.

सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नव वर्ष का पहला दिन है. वात्सल्य ग्राम में एक नई ऊर्जा, बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन हुआ है. समाज को ससक्त होना है. सैनिक स्कूल में बालिकाओं के प्रवेश होना अच्छा है. सैनिक स्कूल बालक बालिकाओं के लिए है. आत्मनिर्भर भारत बनाना है, ये भाव सबके मन में होना चाहिए. 2047 तक भारत आत्मनिर्भर बनेगा.

रक्षा मंत्री ने कहा कि दीदी साध्वी को बधाई देता हूं. दीदी का राम मंदिर में भी योगदान है. राम जन्मभूमि आंदोलन को धार देने का काम दीदी ने किया. समाज के उत्थान के लिए काम करती हैं. उन्होंने समाज की सेवा करने का जो संकल्प लिया है वह अब सामाजिक समरसता के रूप में आगे बढ़ रहा है. संतों के साथ हमेशा ऊर्जा मिलती है. ब्रज में तो कृष्ण राधा का निवास है. आज मेरा रोम रोम उत्तेजना से भर गया है.

ये भी पढ़ेंः BHU गैंगरेप पर कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा हमला, कहा- BJP बलात्कारी पार्टी, आरोपियों को बचाया, चुनाव प्रचार कराया

मथुरा में बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

मथुरा: वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतंभरा के 60वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान वात्सल्य ग्राम में बालिकाओं के लिए सैनिक स्कूल का भी लोकार्पण किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा अब बालिकाएं भी सैनिक स्कूल में पढ़कर देश की सेवा करेंगी.

साध्वी ऋतम्भरा की षष्ठीपूर्ति पर सभी संतों को सुनकर अत्यंत आनंद हो रहा है. जब हम अयोध्या आंदोलन को याद करते हैं, तब ख्याल में आता है कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राम की भूमिका निभाई. विश्व हिन्दू परिषद् ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई और संतों ने विश्वामित्र की भूमिका निभाई. ये माना जा सकता है कि तीनों ने मिलकर ही धनुष भंग किया.

ये काम अयोध्या में पूरा हुआ अब मथुरा और काशी में बाकी है. हम चाहते हैं कि ऋतम्भरा इनमें भी अपनी भूमिका निभाएं. अभी संतों ने कहा कि वो सरस्वती हैं लक्ष्मी हैं, हम चाहते हैं कि अब वो महाकाली बनें, आंदोलन से जुड़े कई लोग इस दुनिया से चले गए. लेकिन, हम लोग भाग्यशाली हैं जो अयोध्या में राम मंदिर बनते देख रहे हैं. हम चाहते हैं कि एक-दो और मंदिर देखकर जाएं. जिन्होंने अयोध्या आंदोलन में अपनी सम्पूर्ण शक्ति को लगा दिया, ऐसी साध्वी ऋतम्भरा की षष्ठी पूर्ति पर हम प्रभु से उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करते हैं.

दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के गुरुदेव युग पुरुष स्वामी परमानन्द महाराज ने षष्ठी पूर्ति महोत्सव को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार प्रकट किए. महोत्सव का आज तीसरा अंतिम दिन है. इस अवसर पर आयोजन में सम्मिलित हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने कहा कि दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में जितनी तेजस्विता से भाग लिया उतनी ही ममता से उन्होंने वात्सल्य ग्राम को भी सींचा है. क्रांति से करुणा की उनकी यात्रा का दर्शन मन को भाव विभोर करता है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के उनके विचार पर चल रही है.

इस अवसर पर स्वामी रवीन्द्र पुरी महाराज, स्वामी अनंतदेव गिरि, स्वामी शांतिस्वरूपानंद जी, स्वामी शाश्वतानंद जी, स्वामी जगतप्रकाश त्यागी, स्वामी ज्योतिर्मयानन्द जी, स्वामी जितेंद्रानंद जी, स्वामी बालकानंद जी, स्वामी विशोकानन्द जी, महंत दिनेशानंद गिरि जी, श्री संजय भैया, सी बी पाटोदिया, जयभगवान अग्रवाल, सुभाष जग्गा, साध्वी सत्यप्रिया, साध्वी स्वरुप, साध्वी शिरोमणि, साध्वी समन्विता, स्वामी सत्यशील, साध्वी समदर्शी, स्वामी सत्यश्रवा, साध्वी सत्यध्वनि, साध्वी सत्यसिद्धा, साध्वी सत्यसिंधु सहित अनेक गणमान्यजन आयोजन में सम्मिलित हुए.

सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नव वर्ष का पहला दिन है. वात्सल्य ग्राम में एक नई ऊर्जा, बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन हुआ है. समाज को ससक्त होना है. सैनिक स्कूल में बालिकाओं के प्रवेश होना अच्छा है. सैनिक स्कूल बालक बालिकाओं के लिए है. आत्मनिर्भर भारत बनाना है, ये भाव सबके मन में होना चाहिए. 2047 तक भारत आत्मनिर्भर बनेगा.

रक्षा मंत्री ने कहा कि दीदी साध्वी को बधाई देता हूं. दीदी का राम मंदिर में भी योगदान है. राम जन्मभूमि आंदोलन को धार देने का काम दीदी ने किया. समाज के उत्थान के लिए काम करती हैं. उन्होंने समाज की सेवा करने का जो संकल्प लिया है वह अब सामाजिक समरसता के रूप में आगे बढ़ रहा है. संतों के साथ हमेशा ऊर्जा मिलती है. ब्रज में तो कृष्ण राधा का निवास है. आज मेरा रोम रोम उत्तेजना से भर गया है.

ये भी पढ़ेंः BHU गैंगरेप पर कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा हमला, कहा- BJP बलात्कारी पार्टी, आरोपियों को बचाया, चुनाव प्रचार कराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.