ETV Bharat / bharat

IIT BHU में छेड़खानी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा आरोप- मनचले सत्ता पक्ष से जुड़े, अभाविप ने दर्ज कराया मुकदमा

IIT BHU में छात्रा के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने (Made Video of Girl Taking Off Clothes in IIT BHU) के मामले को लेकर सरकार सख्त तेवर में है. सीएम योगी (CM Yogi) और पीएमओ (PMO) की ओर से इस मामले की पल-पल की अपडेट ली गई. साथ ही आरोपी शोहदों को गिरफ्तार न कर पाने पर लंका थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया. वहीं, छात्रों का धरना प्रदर्शन बीती देर रात खत्म हो गया. उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया है कि आरोपी मनचले सत्ता पक्ष से जुड़े हैं, पूरे मामले में लीपापोती की जा रही है. वहीं मामले में अभाविप ने प्रदेश अध्यक्ष पर भी मुकदमा करा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 9:00 PM IST

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ये कहा.

वाराणसीः IIT-BHU की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी का मामला अब तूल पकड़ चुका है. जहां एक और 2500 से अधिक छात्रों ने पूरे दिन कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर पूरे शहर की पुलिस बीएचयू में ही खड़ी रही. वहीं इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है. ऐसे में वाराणसी पुलिस पर उन आरोपियों को पकड़ने का दबाव और बढ़ गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की मांगें माननी पड़ी हैं. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने लंका SHO अश्वनी पांडेय को भी लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएमओ की ओर से इस मामले को लेकर पल-पल की जानकारी ली गई. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला किया है कि अब IIT-BHU और BHU के बीच एक बाउंड्री वॉल बनेगी. वहीं, छात्रों का धरना प्रदर्शन बीती देर रात खत्म हो गया. वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आरोपी सत्ता पक्ष से जुड़े हैं. इस वजह से मामले में लीपापोती की जा रही है. वहीं अभाविप ने प्रदेश अध्यक्ष पर भी मुकदमा करा दिया है.

बता दें कि बीती 2 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे IIT-BHU कैंपस में छात्रा अपने दोस्त के साथ BHU कैंपस में कर्मन बाबा मंदिर से थोड़ी दूरी पर थी. इस दौरान बाइक सवाल तीन लोगों ने दोनों को रोक लिया. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि हम दोनों दोस्तों को अलग कर आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया. इसके बाद एक कोने पर ले गए जहां अश्लीलता की और कपड़े उतरवाए. इसके बाद वीडियो बनाई और फोटो भी खींचा. करीब 15 मिनट बाद छोड़ दिया. गुरुवार को छात्रा के साथ हुई इस दरिंदगी के विरोध में पूरे कैंपस में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान न सिर्फ वाराणसी प्रशासन जुटा हुआ था बल्कि PMO और सीएम योगी भी लगातार इस मामले की अपडेट ले रहे थे. वहीं, IIT-BHU के धरनास्थल पर DCP काशी और वरुणा भी मौजूद थे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून और व्यवस्था) एस. चिनप्पा ने IIT-BHU के डायरेक्टर और छात्रों के साथ एक बैठक भी की. उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि आरोपी छात्र एक सप्ताह के अंदर जेल के अंदर होंगे. परिसर में लगे सीसीटीवी से फुटेज निकाले जा रहे हैं.

IIT-BHU और BHU के बीच बनेगी बाउंड्री वाल
बुधवार रात करीब एक बजे छात्रा के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में गुरुवार को देर रात तक संस्थान के करीब 2500 छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पूरे 11 घंटे तक चला. वाराणसी पुलिस और प्रशासन छात्रों के धरने को खत्म कराने में लगा रहा. छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. करीब 11 बजे रात तक छात्र इसी तरह बैठे रहे. इसके बाद वाराणसी प्रशासन और IIT-BHU प्रशासन ने छात्रों की बात मान ली. IIT-BHU में क्लोज कैंपस की मांग मान ली गई है. अब IIT-BHU और BHU के बीच एक बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी. इसके साथ ही कैंपस में रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

PMO के साथ सीएम योगी लगातार लेते रहे अपडेट
वहीं पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने लंका SHO अश्वनी पांडेय को भी लाइन हाजिर कर दिया. अश्वनी पांडेय से पूछा गया है कि आखिर विश्वविद्यालय में इस तरह की घटनाएं आए दिन कैसे हो रही हैं. इस दौरान पूरे दिन PMO भी वाराणसी प्रसाशन से जुड़ा रहा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने IIT-BHU प्रशासन से भी बात की और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती करने के भी आदेश दिए. PMO ने पूरी घटना के बारे में जानकारी ली और क्या कार्रवाई हुई इस पर भी अपडेट लिया है.

BHU परिसर में अब इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनेगा
इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन भी आनन-फानन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े फैसले ले रहा है. बीते दिन BHU के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों की एक आपात बैठक बुलाई. इस दौरान संस्थान की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि BHU परिसर में अब इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनेगा. इससे परिसर के हर हिस्से की निगरानी की जाएगी. इस सेंटर से IIT-BHU कैंपस को भी जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही कैंपस में सीसीटीवी कैमरा बढ़ाने और पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती वाली जगहों पर निगरानी बढाई जाएगी.

IIT-BHU की घटना पर विपक्ष ने उठाए सवाल
इस दौरान विपक्षी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, IIT-BHU की महिला छात्र के साथ अभद्रता के बाद निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने की घटना उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है. जीरो टॉलरेंस के भाजपाई महाझूठ का भंडाफोड़ है. भाजपा सरकार से उत्तर प्रदेश की महिलाओं का विश्वास पूरी तरह से उठ गया है. वहीं प्रियंका गांधी ने सवाल किया, 'क्या बीएचयू परिसर और आईआईटी जैसे शीर्ष संस्थान भी अब सुरक्षित नहीं हैं? वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की BHU इकाई का कहना है कि यह घटना BHU प्रशासन और IIT-BHU प्रशासन की लचर सुरक्षा व्यवस्था को दर्शाती है. यह घटना शर्मनाक स्थिति को भी उजागर करती है.

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का आरोप, मनचले सत्ता पक्ष से जुड़े
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि यह प्रधानमंत्रीजी का संसदीय क्षेत्र है. बीएचयू आईआईटी बहुत ही प्रतिष्ठित संस्था है. वह बोले कि संस्थान के जो डायरेक्टर हैं, जिन्हें यह जिम्मेदारी मिली है वह पूरी तरह से और अकर्मण्य है. वह छात्र-छात्राओं से नहीं मिलते हैं, जब छात्र मिलने जाते हैं तो उन्हें पिटवाया जाता है. प्रोक्टोरियल बोर्ड कोई भी सहयोग नहीं करता है. मोदीजी की सरकार केंद्र में है, तत्काल ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मोदी जीने एक स्लोगन दिया था बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, आप देख लीजिए उनके संसदीय क्षेत्र के संस्थान में क्या हो रहा है. बच्ची के साथ जिस तरह की घटना हुई है उसकी निंदा करते हैं. अजय राय ने कहा जहां तक मुझे जानकारी है जो मनचले हैं वह सत्ता पक्ष से जुड़े हैं. शायद यही वजह है कि कैमरा बंद व खराब दिखाया जा रहा है. मामले में लीपापोती की जा रही है. यह बहुत ही शर्मनाक घटना है.

अजय राय ने एबीवीपी और आरएसएस पर लगाया आरोपः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि छात्रा के साथ हुई हैवानियत को आरएसएस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने अंजाम दिया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रयागराज के रास्ते चित्रकूट जा रहे थे. उसी समय उन्होंने प्रयागराज में बीएचयू की घटना को लेकर सत्तापक्ष पर निशाना साधते हुए घटना के पीछे आरएसएस और एबीवीपी पर आरोप लगाया है. विश्वविद्यालयों में संघ से जुड़े लोगों को बैठाया जा रहा है, जिससे इस प्रकार की घटना सामने आने लगी हैं. पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

सपा पर भी इशारों में कसा तंजः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. कहा कि मुसलमानों का पुराना घर कांग्रेस है इसलिए मुसलमानों को पुराने घर में वापस आना चाहिए. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार सभी को पार्टी में जोड़ने के लिए अभियान में जुटी हुई है. प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी उन्होंने सवाल उठाए. कहा कि पूर्व सांसद के बेटे को पीजीआई में भर्ती नहीं किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. जब पूर्व सांसद के साथ ऐसा हो रहा है तो सोचिए आम आदमी के साथ क्या होता होगा.

प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा

वाराणसी के लंका थाने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अजय राय ने बनारस और प्रयागराज में एक बयान दिया था. कहा था कि आईआईटी बीएचयू की घटना को अंजाम देने वाले सत्ता पक्ष और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग हैं. उनके इस बयान के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू इकाई नाराज हो गया. कैंपस में अजय राय का पुतला फूंका. लंका थाने में इस बयान को लेकर अजय राय के खिलाफ शिकायत की गई. प्रशासन ने पूर्व विधायक अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अभाविप छात्र-छात्राओं के साथ खड़ी है. कांग्रेस के नेता ऐसी टिप्पणी करके मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. हम लोगों ने लंका थाने में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की थी.

ये भी पढ़ेंः IIT BHU में छेड़छाड़ : छात्रों का उग्र प्रदर्शन, प्रियंका गांधी का ट्वीट - पीएम के निर्वाचन क्षेत्र में वारदात, धिक्कार है

ये भी पढ़ेंः बीएचयू में लाइब्रेरी में छात्रा से छेड़खानी, विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ये कहा.

वाराणसीः IIT-BHU की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी का मामला अब तूल पकड़ चुका है. जहां एक और 2500 से अधिक छात्रों ने पूरे दिन कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर पूरे शहर की पुलिस बीएचयू में ही खड़ी रही. वहीं इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है. ऐसे में वाराणसी पुलिस पर उन आरोपियों को पकड़ने का दबाव और बढ़ गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की मांगें माननी पड़ी हैं. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने लंका SHO अश्वनी पांडेय को भी लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएमओ की ओर से इस मामले को लेकर पल-पल की जानकारी ली गई. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला किया है कि अब IIT-BHU और BHU के बीच एक बाउंड्री वॉल बनेगी. वहीं, छात्रों का धरना प्रदर्शन बीती देर रात खत्म हो गया. वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आरोपी सत्ता पक्ष से जुड़े हैं. इस वजह से मामले में लीपापोती की जा रही है. वहीं अभाविप ने प्रदेश अध्यक्ष पर भी मुकदमा करा दिया है.

बता दें कि बीती 2 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे IIT-BHU कैंपस में छात्रा अपने दोस्त के साथ BHU कैंपस में कर्मन बाबा मंदिर से थोड़ी दूरी पर थी. इस दौरान बाइक सवाल तीन लोगों ने दोनों को रोक लिया. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि हम दोनों दोस्तों को अलग कर आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया. इसके बाद एक कोने पर ले गए जहां अश्लीलता की और कपड़े उतरवाए. इसके बाद वीडियो बनाई और फोटो भी खींचा. करीब 15 मिनट बाद छोड़ दिया. गुरुवार को छात्रा के साथ हुई इस दरिंदगी के विरोध में पूरे कैंपस में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान न सिर्फ वाराणसी प्रशासन जुटा हुआ था बल्कि PMO और सीएम योगी भी लगातार इस मामले की अपडेट ले रहे थे. वहीं, IIT-BHU के धरनास्थल पर DCP काशी और वरुणा भी मौजूद थे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून और व्यवस्था) एस. चिनप्पा ने IIT-BHU के डायरेक्टर और छात्रों के साथ एक बैठक भी की. उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि आरोपी छात्र एक सप्ताह के अंदर जेल के अंदर होंगे. परिसर में लगे सीसीटीवी से फुटेज निकाले जा रहे हैं.

IIT-BHU और BHU के बीच बनेगी बाउंड्री वाल
बुधवार रात करीब एक बजे छात्रा के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में गुरुवार को देर रात तक संस्थान के करीब 2500 छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पूरे 11 घंटे तक चला. वाराणसी पुलिस और प्रशासन छात्रों के धरने को खत्म कराने में लगा रहा. छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. करीब 11 बजे रात तक छात्र इसी तरह बैठे रहे. इसके बाद वाराणसी प्रशासन और IIT-BHU प्रशासन ने छात्रों की बात मान ली. IIT-BHU में क्लोज कैंपस की मांग मान ली गई है. अब IIT-BHU और BHU के बीच एक बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी. इसके साथ ही कैंपस में रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

PMO के साथ सीएम योगी लगातार लेते रहे अपडेट
वहीं पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने लंका SHO अश्वनी पांडेय को भी लाइन हाजिर कर दिया. अश्वनी पांडेय से पूछा गया है कि आखिर विश्वविद्यालय में इस तरह की घटनाएं आए दिन कैसे हो रही हैं. इस दौरान पूरे दिन PMO भी वाराणसी प्रसाशन से जुड़ा रहा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने IIT-BHU प्रशासन से भी बात की और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती करने के भी आदेश दिए. PMO ने पूरी घटना के बारे में जानकारी ली और क्या कार्रवाई हुई इस पर भी अपडेट लिया है.

BHU परिसर में अब इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनेगा
इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन भी आनन-फानन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े फैसले ले रहा है. बीते दिन BHU के चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों की एक आपात बैठक बुलाई. इस दौरान संस्थान की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि BHU परिसर में अब इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनेगा. इससे परिसर के हर हिस्से की निगरानी की जाएगी. इस सेंटर से IIT-BHU कैंपस को भी जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही कैंपस में सीसीटीवी कैमरा बढ़ाने और पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती वाली जगहों पर निगरानी बढाई जाएगी.

IIT-BHU की घटना पर विपक्ष ने उठाए सवाल
इस दौरान विपक्षी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, IIT-BHU की महिला छात्र के साथ अभद्रता के बाद निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने की घटना उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है. जीरो टॉलरेंस के भाजपाई महाझूठ का भंडाफोड़ है. भाजपा सरकार से उत्तर प्रदेश की महिलाओं का विश्वास पूरी तरह से उठ गया है. वहीं प्रियंका गांधी ने सवाल किया, 'क्या बीएचयू परिसर और आईआईटी जैसे शीर्ष संस्थान भी अब सुरक्षित नहीं हैं? वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की BHU इकाई का कहना है कि यह घटना BHU प्रशासन और IIT-BHU प्रशासन की लचर सुरक्षा व्यवस्था को दर्शाती है. यह घटना शर्मनाक स्थिति को भी उजागर करती है.

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का आरोप, मनचले सत्ता पक्ष से जुड़े
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि यह प्रधानमंत्रीजी का संसदीय क्षेत्र है. बीएचयू आईआईटी बहुत ही प्रतिष्ठित संस्था है. वह बोले कि संस्थान के जो डायरेक्टर हैं, जिन्हें यह जिम्मेदारी मिली है वह पूरी तरह से और अकर्मण्य है. वह छात्र-छात्राओं से नहीं मिलते हैं, जब छात्र मिलने जाते हैं तो उन्हें पिटवाया जाता है. प्रोक्टोरियल बोर्ड कोई भी सहयोग नहीं करता है. मोदीजी की सरकार केंद्र में है, तत्काल ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. मोदी जीने एक स्लोगन दिया था बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, आप देख लीजिए उनके संसदीय क्षेत्र के संस्थान में क्या हो रहा है. बच्ची के साथ जिस तरह की घटना हुई है उसकी निंदा करते हैं. अजय राय ने कहा जहां तक मुझे जानकारी है जो मनचले हैं वह सत्ता पक्ष से जुड़े हैं. शायद यही वजह है कि कैमरा बंद व खराब दिखाया जा रहा है. मामले में लीपापोती की जा रही है. यह बहुत ही शर्मनाक घटना है.

अजय राय ने एबीवीपी और आरएसएस पर लगाया आरोपः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि छात्रा के साथ हुई हैवानियत को आरएसएस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने अंजाम दिया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रयागराज के रास्ते चित्रकूट जा रहे थे. उसी समय उन्होंने प्रयागराज में बीएचयू की घटना को लेकर सत्तापक्ष पर निशाना साधते हुए घटना के पीछे आरएसएस और एबीवीपी पर आरोप लगाया है. विश्वविद्यालयों में संघ से जुड़े लोगों को बैठाया जा रहा है, जिससे इस प्रकार की घटना सामने आने लगी हैं. पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

सपा पर भी इशारों में कसा तंजः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. कहा कि मुसलमानों का पुराना घर कांग्रेस है इसलिए मुसलमानों को पुराने घर में वापस आना चाहिए. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार सभी को पार्टी में जोड़ने के लिए अभियान में जुटी हुई है. प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी उन्होंने सवाल उठाए. कहा कि पूर्व सांसद के बेटे को पीजीआई में भर्ती नहीं किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. जब पूर्व सांसद के साथ ऐसा हो रहा है तो सोचिए आम आदमी के साथ क्या होता होगा.

प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा

वाराणसी के लंका थाने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अजय राय ने बनारस और प्रयागराज में एक बयान दिया था. कहा था कि आईआईटी बीएचयू की घटना को अंजाम देने वाले सत्ता पक्ष और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग हैं. उनके इस बयान के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू इकाई नाराज हो गया. कैंपस में अजय राय का पुतला फूंका. लंका थाने में इस बयान को लेकर अजय राय के खिलाफ शिकायत की गई. प्रशासन ने पूर्व विधायक अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अभाविप छात्र-छात्राओं के साथ खड़ी है. कांग्रेस के नेता ऐसी टिप्पणी करके मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. हम लोगों ने लंका थाने में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की थी.

ये भी पढ़ेंः IIT BHU में छेड़छाड़ : छात्रों का उग्र प्रदर्शन, प्रियंका गांधी का ट्वीट - पीएम के निर्वाचन क्षेत्र में वारदात, धिक्कार है

ये भी पढ़ेंः बीएचयू में लाइब्रेरी में छात्रा से छेड़खानी, विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप

Last Updated : Nov 3, 2023, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.