ETV Bharat / bharat

केजरीवाल सरकार का फैसला, मास्क नहीं लगाने पर देना होगा ₹ 2000 जुर्माना - घर में ही मनाएं छठ पूजा

दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. दरअसल दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पाया जाता है, तो उस पर 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा.

कोरोना पर सख्त दिल्ली सरकार
कोरोना पर सख्त दिल्ली सरकार
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 8:45 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में अच्छी चर्चा हुई, सभी के अच्छे सुझाव आए, उसपर अमल करेंगे. सभी से हमने यही बात कही कि यह कठिन समय है, यह राजनीति करने का समय नहीं है. हमें थोड़े दिन के लिए राजनीति को और बयानबाजी को साइड कर देना चाहिए.

'पानी में खड़े होकर पूजा खतरनाक'
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ी हमें इसलिए याद रखेगी कि जब दिल्ली कठिन समय से गुजर रही थी, तब हमने कैसे सेवा की, इसलिए याद नहीं रखेगी कि कैसे रजनीति की. उन्होंने बताया कि सभी दलों के प्रतिनिधियों ने इसपर सहमति व्यक्त की. छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब छठ पूजा कर रहे हैं, इसकी बड़ी मान्यता है, लेकिन पानी में सामुहिक रूप से खड़ा होना खतरनाक हो सकता है.

'घर में ही मनाएं छठ पूजा'
दिल्ली वालों को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप मुझे बेटा मानते हैं, मैं चाहता हूं कि मेरे दो करोड़ परिवार के लोग मिलकर छठ पूजा मनाएं, लेकिन सोचिए कि 200 लोग वाले तालाब में अगर एक आदमी को भी कोरोना हुआ और उससे सभी को कोरोना हो जाएगा, तो फिर क्या होगा. उन्होंने एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा कि यह तय है कि ऐसा हुआ तो बड़े स्तर पर कोरोना फैलेगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान गुजरात, मुंबई, पंचकूला आदि का भी जिक्र किया और कहा कि छठ पूजा मनाने की मनाही नहीं है, लेकिन घर में ही मनाएं.

'कम हो रहे नॉन कोविड आईसीयू'
दिल्ली में कोरोना बेड्स की उपलब्धता को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में 7461 बेड्स उपलब्ध हैं और लगभग 446 आईसीयू बेड्स हैं. उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते 33 अस्पतालों के 80 फीसदी आईसीयू बेड्स कोरोना के लिए रिजर्व करने का आदेश कोर्ट ने दे दिया था. आज से इसे लागू किया जा रहा है, इससे करीब 400 आईसीयू बेड्स बढ़ जाएंगे. इसके अलावा, नॉन कोविड आईसीयू की संख्या 50 फीसदी थी, जिसे अब कम किया जा रहा है.

'उपलब्ध होंगे कुल 1413 कोरोना बेड्स'
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने कल ही 663 बेड्स बढ़ाने का आदेश दे दिया है, वहीं केंद्र ने 750 आईसीयू बेड्स देने का आश्वासन दिया है. इन दोनों को मिलाकर 1413 आईसीयू बेड्स उपलब्ध हो जाएंगे. इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण फैसले के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दिल्ली में नॉन क्रिटिकल प्लांड सर्जरी जैसे टॉन्सिल आदि की सर्जरी कुछ दिन के लिए स्थगित रहेगी. कोरोना के इलाज की व्यवस्था को लेकर सीएम केजरीवाल ने डॉक्टर्स की पीठ थपथपाई.

'दिल्ली की ठीक स्थिति का श्रेय डॉक्टर्स को'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर्स और नर्सेज ने जिस तरह दिल्ली में कोरोना का मैनेजमेंट किया है, ऐसा दुनिया के किसी अन्य देशों और शहरों में नहीं देखा गया. न्यूयॉर्क की पीक का उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा कि 6 अप्रैल को वहां 6653 केस आए थे और 575 लोगों की मौत हुई थी. बाद में ऐसी ही तस्वीरें फ्रांस और इटली से आईं और वहां मरीज अस्पतालों के बाहर कॉरिडोर के बाहर पड़े मिले, लेकिन दिल्ली में एक दिन में साढ़े 8 हजार केस पहुंचने के बावजूद स्थिति ठीक है.

'थपथपाइए डॉक्टर्स-नर्सेज की पीठ'
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी दिल्ली में साढ़े 7 हजार बेड्स उपलब्ध हैं और इस पूरी व्यवस्था का श्रेय हमारे मेडिकल डायरेक्टर, डॉक्टर्स और नर्सेज को जाता है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से अपील की कि आपको जहां भी कोरोना की ड्यूटी वाले डॉक्टर, नर्स दिखे, उनकी पीठ थपथपाइए. मुख्यमंत्री ने एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी कि अब दिल्ली में बिना मास्क वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल से मीटिंग में इसका फैसला हुआ.

'मास्क का वितरण सबसे बड़ा पुण्य'
बता दें कि अभी तक दिल्ली में बिना मास्क वालों पर 500 रुपये का चालान लगता था, लेकिन अब चालान की राशि बढ़ाकर 2000 रुपये की जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से मास्क को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाएं, साथ ही अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों में मास्क वितरित भी कराएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में मास्क का वितरण ही सबसे बड़ा पुण्य है.

भाजपा की प्रतिक्रिया
दिल्ली सरकार द्वारा मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना राशि को 500 से 2,000 बढ़ाने के फैसले को दिल्ली प्रदेश भाजपा ने तुगलकी फरमान बताया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि अगर सरकार पहले ही कोरोना को रोकने के लिए कदम उठाती तो आज यह नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि सरकार को जमीन पर काम करना होगा. आदेश गुप्ता ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तमाम तरीके के सुझाव दिए हैं जिन्हें अगर माना जाए तो दिल्ली की हालत सुधर सकती है. उन्होंने कहा कि कोर्ट की तीन फटकारों का असर केजरीवाल पर बस इतना हुआ है कि मास्क की राशि को तुरंत बढ़ा दिया गया है. इससे ही सिर्फ कोरोना खत्म नहीं हो जाएगा.

आदेश गुप्ता का बयान

आदेश गुप्ता ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेता विपक्ष रामवीर बिधूड़ी और उन्होंने खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भरोसा दिलाया है कि विपक्ष उनके साथ है, लेकिन अगर वो सही नीयत से काम करेंगे तो. उन्होंने कहा कि दिल्ली को अभी कोरोना से बचने की जरूरत है.

कांग्रेस की प्रतिक्रिया
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जब दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बेकाबू हो गई. रोजाना 6000 से 7000 केस आ रहे हैं. तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करीब 8 माह बाद सर्वदलीय बैठक की याद आई है.

उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी लॉकडाउन और मार्केट बंद करने को लेकर असमंजस में हैं इस स्थिति को सरकार को जल्द स्पष्ट करना चाहिए. साथ ही कहा कि अगर दोबारा बाजार को बंद करने का निर्णय हुआ तो वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ही निर्णय होगा. इस मौके पर उन्होंने छोटे व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी हमारी इस बात का समर्थन किया है.

वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि रोजाना एक लाख कोविड-19 के टेस्ट को लेकर हमने करीब एक माह पहले ही मांग की थी पर अब की स्थिति को ध्यान रखते हुए टेस्ट की संख्या को बढ़ाकर दो लाख रोजाना करने की जरूरत है तभी जाकर दिल्ली की जनता को इस महामारी से बचाया जा सकता है. वरना जिस तरीके से फिलहाल टेस्टिंग चल रही है कोविड-19 के बढ़ रहे केस पर रोक लगाना मुमकिन नहीं होगा.

वहीं छठ महापर्व को लेकर चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि छठ पूजा को लेकर सरकार को एक पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर दूसरे अन्य योजनाओं पर छूट दिया उसकी योजनाएं बनाई गई हैं. साथ ही कहा कि सरकार दल - बल के साथ दिवाली का धूमधाम से त्यौहार मनाने के लिए इकट्ठा हो सकती है लेकिन महापर्व पर प्रतिबंध लगाकर लोगों की आस्था के साथ खेल रहे हैं.

अनिल कुमार का बयान

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आखिरी समय में शादी समारोह में 50 लोगों के शामिल होने को लेकर सरकार ने जो निर्णय लिया है. उसे सभी लोगों को काफी परेशानी आ रही है. सभी ने शादी के लिए कार्ड, कैटरर्स, टेंट आदि की बुकिंग कर रखी है.

राशिद अल्वी का बयान
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी इसका इल्जाम केजरीवाल पर लगाती है. केजरीवाल इसका इल्जाम भाजपा पर लगाते हैं. लेकिन इसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है. भारत सरकार अगर सही वक्त पर कदम उठा लेती तो इन परेशानियों को सामना देश की जनता को न करना पड़ता.

राशिद अल्वी का बयान

नई दिल्ली : कोरोना के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में अच्छी चर्चा हुई, सभी के अच्छे सुझाव आए, उसपर अमल करेंगे. सभी से हमने यही बात कही कि यह कठिन समय है, यह राजनीति करने का समय नहीं है. हमें थोड़े दिन के लिए राजनीति को और बयानबाजी को साइड कर देना चाहिए.

'पानी में खड़े होकर पूजा खतरनाक'
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ी हमें इसलिए याद रखेगी कि जब दिल्ली कठिन समय से गुजर रही थी, तब हमने कैसे सेवा की, इसलिए याद नहीं रखेगी कि कैसे रजनीति की. उन्होंने बताया कि सभी दलों के प्रतिनिधियों ने इसपर सहमति व्यक्त की. छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब छठ पूजा कर रहे हैं, इसकी बड़ी मान्यता है, लेकिन पानी में सामुहिक रूप से खड़ा होना खतरनाक हो सकता है.

'घर में ही मनाएं छठ पूजा'
दिल्ली वालों को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप मुझे बेटा मानते हैं, मैं चाहता हूं कि मेरे दो करोड़ परिवार के लोग मिलकर छठ पूजा मनाएं, लेकिन सोचिए कि 200 लोग वाले तालाब में अगर एक आदमी को भी कोरोना हुआ और उससे सभी को कोरोना हो जाएगा, तो फिर क्या होगा. उन्होंने एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा कि यह तय है कि ऐसा हुआ तो बड़े स्तर पर कोरोना फैलेगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान गुजरात, मुंबई, पंचकूला आदि का भी जिक्र किया और कहा कि छठ पूजा मनाने की मनाही नहीं है, लेकिन घर में ही मनाएं.

'कम हो रहे नॉन कोविड आईसीयू'
दिल्ली में कोरोना बेड्स की उपलब्धता को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में 7461 बेड्स उपलब्ध हैं और लगभग 446 आईसीयू बेड्स हैं. उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते 33 अस्पतालों के 80 फीसदी आईसीयू बेड्स कोरोना के लिए रिजर्व करने का आदेश कोर्ट ने दे दिया था. आज से इसे लागू किया जा रहा है, इससे करीब 400 आईसीयू बेड्स बढ़ जाएंगे. इसके अलावा, नॉन कोविड आईसीयू की संख्या 50 फीसदी थी, जिसे अब कम किया जा रहा है.

'उपलब्ध होंगे कुल 1413 कोरोना बेड्स'
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने कल ही 663 बेड्स बढ़ाने का आदेश दे दिया है, वहीं केंद्र ने 750 आईसीयू बेड्स देने का आश्वासन दिया है. इन दोनों को मिलाकर 1413 आईसीयू बेड्स उपलब्ध हो जाएंगे. इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण फैसले के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दिल्ली में नॉन क्रिटिकल प्लांड सर्जरी जैसे टॉन्सिल आदि की सर्जरी कुछ दिन के लिए स्थगित रहेगी. कोरोना के इलाज की व्यवस्था को लेकर सीएम केजरीवाल ने डॉक्टर्स की पीठ थपथपाई.

'दिल्ली की ठीक स्थिति का श्रेय डॉक्टर्स को'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर्स और नर्सेज ने जिस तरह दिल्ली में कोरोना का मैनेजमेंट किया है, ऐसा दुनिया के किसी अन्य देशों और शहरों में नहीं देखा गया. न्यूयॉर्क की पीक का उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा कि 6 अप्रैल को वहां 6653 केस आए थे और 575 लोगों की मौत हुई थी. बाद में ऐसी ही तस्वीरें फ्रांस और इटली से आईं और वहां मरीज अस्पतालों के बाहर कॉरिडोर के बाहर पड़े मिले, लेकिन दिल्ली में एक दिन में साढ़े 8 हजार केस पहुंचने के बावजूद स्थिति ठीक है.

'थपथपाइए डॉक्टर्स-नर्सेज की पीठ'
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी दिल्ली में साढ़े 7 हजार बेड्स उपलब्ध हैं और इस पूरी व्यवस्था का श्रेय हमारे मेडिकल डायरेक्टर, डॉक्टर्स और नर्सेज को जाता है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से अपील की कि आपको जहां भी कोरोना की ड्यूटी वाले डॉक्टर, नर्स दिखे, उनकी पीठ थपथपाइए. मुख्यमंत्री ने एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी कि अब दिल्ली में बिना मास्क वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल से मीटिंग में इसका फैसला हुआ.

'मास्क का वितरण सबसे बड़ा पुण्य'
बता दें कि अभी तक दिल्ली में बिना मास्क वालों पर 500 रुपये का चालान लगता था, लेकिन अब चालान की राशि बढ़ाकर 2000 रुपये की जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से मास्क को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाएं, साथ ही अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों में मास्क वितरित भी कराएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में मास्क का वितरण ही सबसे बड़ा पुण्य है.

भाजपा की प्रतिक्रिया
दिल्ली सरकार द्वारा मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना राशि को 500 से 2,000 बढ़ाने के फैसले को दिल्ली प्रदेश भाजपा ने तुगलकी फरमान बताया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि अगर सरकार पहले ही कोरोना को रोकने के लिए कदम उठाती तो आज यह नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि सरकार को जमीन पर काम करना होगा. आदेश गुप्ता ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तमाम तरीके के सुझाव दिए हैं जिन्हें अगर माना जाए तो दिल्ली की हालत सुधर सकती है. उन्होंने कहा कि कोर्ट की तीन फटकारों का असर केजरीवाल पर बस इतना हुआ है कि मास्क की राशि को तुरंत बढ़ा दिया गया है. इससे ही सिर्फ कोरोना खत्म नहीं हो जाएगा.

आदेश गुप्ता का बयान

आदेश गुप्ता ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेता विपक्ष रामवीर बिधूड़ी और उन्होंने खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भरोसा दिलाया है कि विपक्ष उनके साथ है, लेकिन अगर वो सही नीयत से काम करेंगे तो. उन्होंने कहा कि दिल्ली को अभी कोरोना से बचने की जरूरत है.

कांग्रेस की प्रतिक्रिया
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जब दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बेकाबू हो गई. रोजाना 6000 से 7000 केस आ रहे हैं. तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करीब 8 माह बाद सर्वदलीय बैठक की याद आई है.

उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी लॉकडाउन और मार्केट बंद करने को लेकर असमंजस में हैं इस स्थिति को सरकार को जल्द स्पष्ट करना चाहिए. साथ ही कहा कि अगर दोबारा बाजार को बंद करने का निर्णय हुआ तो वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ही निर्णय होगा. इस मौके पर उन्होंने छोटे व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी हमारी इस बात का समर्थन किया है.

वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि रोजाना एक लाख कोविड-19 के टेस्ट को लेकर हमने करीब एक माह पहले ही मांग की थी पर अब की स्थिति को ध्यान रखते हुए टेस्ट की संख्या को बढ़ाकर दो लाख रोजाना करने की जरूरत है तभी जाकर दिल्ली की जनता को इस महामारी से बचाया जा सकता है. वरना जिस तरीके से फिलहाल टेस्टिंग चल रही है कोविड-19 के बढ़ रहे केस पर रोक लगाना मुमकिन नहीं होगा.

वहीं छठ महापर्व को लेकर चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि छठ पूजा को लेकर सरकार को एक पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर दूसरे अन्य योजनाओं पर छूट दिया उसकी योजनाएं बनाई गई हैं. साथ ही कहा कि सरकार दल - बल के साथ दिवाली का धूमधाम से त्यौहार मनाने के लिए इकट्ठा हो सकती है लेकिन महापर्व पर प्रतिबंध लगाकर लोगों की आस्था के साथ खेल रहे हैं.

अनिल कुमार का बयान

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आखिरी समय में शादी समारोह में 50 लोगों के शामिल होने को लेकर सरकार ने जो निर्णय लिया है. उसे सभी लोगों को काफी परेशानी आ रही है. सभी ने शादी के लिए कार्ड, कैटरर्स, टेंट आदि की बुकिंग कर रखी है.

राशिद अल्वी का बयान
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी इसका इल्जाम केजरीवाल पर लगाती है. केजरीवाल इसका इल्जाम भाजपा पर लगाते हैं. लेकिन इसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है. भारत सरकार अगर सही वक्त पर कदम उठा लेती तो इन परेशानियों को सामना देश की जनता को न करना पड़ता.

राशिद अल्वी का बयान
Last Updated : Nov 20, 2020, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.