ETV Bharat / bharat

Helicopter Crashed : अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलटों की मौत - helicopter missing

अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले में गुरुवार को भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस पर सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है. सुबह करीब 9.15 बजे हेलीकॉप्टर का रडार से संपर्क टूट गया था. इसके कुछ देर बाद मंडला की ओर से धुआं उठते देखा गया था.

indian army helicopter missing
हेलीकॉप्टर लापता
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 7:59 PM IST

तेजपुर: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर आज सुबह क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई है. सैन्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर अपनी नियमित उड़ान पर था. इस दौरान अचानक हेलीकॉप्टर गायब हो गया. अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले में सुबह करीब 9.15 बजे हेलीकॉप्टर का रडार से संपर्क टूट गया.

हेलिकॉप्टर में चालक दल के सदस्य और पायलट सहित एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सवार थे. दिरांग के स्थानीय सूत्रों ने कहा कि उन्होंने दिरांग से लगभग 100 किमी दूर मंडला की ओर से कुछ धुआं देखा गया. धुएं को देखकर अरुणाचल प्रदेश पुलिस की टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना हुई. यह पश्चिम विलाम जिले में मंडला में 100 बुद्ध स्तूप का स्थान है. सेना की खोजी टीम पायलटों का पता लगाने के लिए मंडला की ओर बढ़ी थी. पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का गुरुवार सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी. बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद खोजी दलों को उधर भेजा गया.

  • Indian Army Cheetah helicopter has crashed near Mandala hills area of Arunachal Pradesh. Search operation for the pilots has started. More details awaited: Army sources pic.twitter.com/fqD0uu767w

    — ANI (@ANI) March 16, 2023 ]" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ]"> ]

ये भी पढें- Resolution in US Senate: अरुणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न अंग के रूप में मान्यता देने संबंधी प्रस्ताव अमेरिकी संसद में पेश

ये भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश : गलवान की तरह ही चीन ओपी स्थापित करने की कर रहा था कोशिश

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में अरुणाचल प्रदेश स्थित तवांग के पास सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था. इतना ही नहीं, हादसे में एक पायलट की भी मौत हो गई थी. वहीं, इस हादसे में पायलट कर्नल सौरभ यादव गंभीर रूप से घायल थे, लेकिन बाद में इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया था. हादसे में चालक दल के कुछ अन्य सदस्य घायल थे, जिन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

तेजपुर: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर आज सुबह क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई है. सैन्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर अपनी नियमित उड़ान पर था. इस दौरान अचानक हेलीकॉप्टर गायब हो गया. अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले में सुबह करीब 9.15 बजे हेलीकॉप्टर का रडार से संपर्क टूट गया.

हेलिकॉप्टर में चालक दल के सदस्य और पायलट सहित एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सवार थे. दिरांग के स्थानीय सूत्रों ने कहा कि उन्होंने दिरांग से लगभग 100 किमी दूर मंडला की ओर से कुछ धुआं देखा गया. धुएं को देखकर अरुणाचल प्रदेश पुलिस की टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना हुई. यह पश्चिम विलाम जिले में मंडला में 100 बुद्ध स्तूप का स्थान है. सेना की खोजी टीम पायलटों का पता लगाने के लिए मंडला की ओर बढ़ी थी. पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का गुरुवार सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी. बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद खोजी दलों को उधर भेजा गया.

  • Indian Army Cheetah helicopter has crashed near Mandala hills area of Arunachal Pradesh. Search operation for the pilots has started. More details awaited: Army sources pic.twitter.com/fqD0uu767w

    — ANI (@ANI) March 16, 2023 ]" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ]"> ]

ये भी पढें- Resolution in US Senate: अरुणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न अंग के रूप में मान्यता देने संबंधी प्रस्ताव अमेरिकी संसद में पेश

ये भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश : गलवान की तरह ही चीन ओपी स्थापित करने की कर रहा था कोशिश

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में अरुणाचल प्रदेश स्थित तवांग के पास सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था. इतना ही नहीं, हादसे में एक पायलट की भी मौत हो गई थी. वहीं, इस हादसे में पायलट कर्नल सौरभ यादव गंभीर रूप से घायल थे, लेकिन बाद में इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया था. हादसे में चालक दल के कुछ अन्य सदस्य घायल थे, जिन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Last Updated : Mar 16, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.