केंद्रापड़ा : पृथ्वी के प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा की सतह पर भारत के चंद्र अभियान के कदम रखने के तुरंत बाद ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले में जन्मे कई बच्चों का नाम 'चंद्रयान' रखा गया है. यहां बुधवार शाम को केंद्रापड़ा जिला अस्पताल में जन्मे कम से कम चार शिशुओं का नाम उनके माता पिता ने चंद्रयान रखा है जिनमें तीन लड़के और एक लड़की है.
इन चार शिशुओं में से एक के पिता प्रवत मलिक ने कहा, "यह दोहरी खुशी है. चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक लैंड करने के कुछ मिनट बाद ही हमारे बच्चे का जन्म हुआ. हमने बच्चे का नाम इस चंद्र अभियान पर रखने का फैसला किया है." स्थानीय स्तर पर बच्चे के जन्म के 21वें दिन पूजा के बाद उसके नामकरण की परंपरा रही है.
अरिपड़ा गांव की निवासी मलिक की पत्नी रानू ने एक बेटे को जन्म दिया है. रानू ने कहा कि घर के बड़े बुजुर्गों को बच्चे का नाम चंद्रयान के नाम पर रखने का सुझाव दिया जाएगा. बच्चे का नाम 'चंद्र' या 'लूना' भी हो सकता है, क्योंकि चंद्रयान का अर्थ चांद के लिए वाहन होता है. शिशु की माता ने कहा, "चंद्रयान हालांकि एक नई शैली का नाम है. हम 21वें दिन पूजा में इस बारे में फैसला करेंगे."
तालाचुआ गांव की दुर्गा मंडल, नीलकंठपुर की ज्योत्स्नारानी बल और अंगुलेई गांव की बेबिना सेठी ने भी बुधवार शाम को बच्चे को जन्म दिया. दुर्गा ने एक बेटी को जन्म दिया जबकि अन्य दोनों ने बेटों को जन्म दिया. केंद्रापड़ा सरकारी अस्पताल में मुख्य नर्स अंजना साहू ने कहा, "ये सभी माताएं अपने अपने बच्चों के नाम चंद्रयान पर रखना चाहती हैं." उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि कई लोगों ने इससे पहले राज्य में आए चक्रवात के नाम पर अपने बच्चे का नामकरण किया था."
अस्पताल के अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके प्रहराज ने कहा कि ये माता पिता खुद को काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके बच्चों का जन्म इस ऐतिहासिक पल में हुआ है. चिकित्सक ने कहा, "वे चंद्रयान पर अपने बच्चों का नाम रखकर इस चंद्र मिशन में भारत की उपलब्धि का जश्न मनाना चाहते हैं."
ये भी पढ़ें - Chandrayaan 3 : चंद्रमा की सैर पर निकला प्रज्ञान, जानें क्यों इसपर ही है मिशन की पूरी जिम्मेदारी
(पीटीआई-भाषा)