मथुरा : केंद्र की संपत्ति मौद्रीकरण योजना का बचाव करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि यह जनता के हित में है और पूर्ववर्ती सरकारों में इस तरह की योजना को क्रियान्वित करने की हिम्मत नहीं थी.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से रविवार को कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भी मौद्रीकरण के लिए प्रत्येक बजट में प्रयास किए थे, लेकिन उनमें इसे क्रियान्वित करने की हिम्मत नहीं थी.
भाजपा महासचिव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की प्रगति पर लोगों से बात करने यहां आए थे. उन्होंने दावा किया कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने पिछले साढ़े चार साल में हर क्षेत्र में तरक्की की है.
बता दें कि गत 23 अगस्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) का शुभारंभ किया. इस मौके पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि हम राष्ट्रीय मुद्राकरण पाइपलाइन को सफलता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को लगता है कि बेहतर संचालन और रखरखाव के लिए निजी क्षेत्र को लाना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हम योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं.
सीतारमण ने इस मौके पर कहा था कि संपत्ति मोनेटाइजिंग पाइपलाइन (monetisation pipeline) नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (National Infrastructure Pipeline) को अगले चरण में ले जाती है, जहां आप सार्वजनिक-निजी भागीदारी को देख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि NMP ब्राउनफील्ड इन्फ्रा एसेट (brownfield infra assets ) के बारे में बात करती है, जहां निवेश पहले ही किया जा चुका है, जहां एक पूर्ण संपत्ति है जो या तो समाप्त हो रही है या जो पूरी तरह से मोनिटाइज नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें-
- National Monetisation Pipeline : वित्त मंत्री सीतारमण ने किया शुभारंभ, जानिए मकसद
- EXPLAINER--- क्या इस योजना के जरिये मोदी सरकार बेच रही है रेलवे समेत कई संपत्तियां ?
- वित्त मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- होमवर्क के साथ सवाल करें
- पीएम ने कहा था- सरकार का काम बिजनेस करना नहीं, राहुल बोले- तो क्या देश की संपत्ति बेच देंगे ?
- राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का बड़ा बयान, कहा- 'दिनदहाड़े लूट'
- National Monetisation Pipeline को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने
- राहुल को ईरानी का जवाब, 'नहीं बेची जाएगी देश की संपत्ति, आप अपने रोजगार खोने से हैं चिंतित'
- वित्त मंत्री सीतारमण का राहुल से सवाल, मुद्रीकरण की समझ है क्या ?
(पीटीआई-भाषा)