मेरठ : फर्जी कागजात के आधार पर करीब 100 करोड़ के लोन धोखाधड़ी मामले में शुक्रवार सुबह सीबाआई की टीम ने यूपी के मेरठ में चार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान मुख्य आरोपी राजस्नेह ऑटोमोबाइल के मालिक अशोक जैन के घर भी सीबीआई ने जरूरी कागजात खंगाले. सीबीआई की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी वहां मौजूद रही.
बताया जाता है कि अपनी बकाया रकम के लिए संबंधित बैंक भी कार्रवाई कर चुका है. सीबीआई की टीम काफी देर तक सभी निदेशकों के घर पर कागजात खंगालने में जुटी रही. इस दौरान राजस्नेह ऑटोमोबाइल के निदेशक अशोक जैन के आवास सूर्य प्लेस, मनोज गुप्ता के आवास सदर बाजार और अनिल जैन के वर्तमान फ्लोर मिल समेत अशोक जैन के पुराने आवास प्रेमपुरी पर सीबीआई की छापेमारी सुबह से जारी रही.
बताया जाता है कि राज स्नेह फर्म ने करोड़ों का लोन फर्जी कागजों पर लिया हुआ है. इसे लेकर ही सीबीआई ने यह छापा मारा. सीबीआई की टीम निदेशकों के घर से कागजात खंगालती दिखी.
यह भी पढ़ें : शादी करने का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबध, अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कर रहा ब्लैकमेल
सीबीआई की इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा. इस दौरान आसपास का एरिया भी सील कर दिया गया. यह छापेमारी दोपहर तक चलती रही. CBI अधिकारियों ने शाम तक इस कार्रवाई की डिटेल साझा करने की बात कही.