कोझिकोड: केरल के कोझिकोड इलाके में एक व्यापारी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर अट्टापदी दर्रे में फेंक दिया गया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. केरल पुलिस का कहना है कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार इसमें तिरूर के एक होटल मालिक सिद्दीकी (58) की हत्या कर दी गई. तमिलनाडु पुलिस ने घटना के सिलसिले में चेन्नई में दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. सिद्दीकी होटल कर्मी शिबिली और उसके दोस्त फरहाना को गिरफ्तार कर लिया गया. सिद्दीकी के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके पिता गायब है. सिद्दीकी का एटीएम कार्ड भी गायब था.
बताया जा रहा है कि सिद्दीकी को कोझिकोड के एरंजीपलम में एक होटल के कमरे में हत्या कर दी गई. फिर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया गया. शरीर के अंगों को अट्टापदी दर्रे में फेंक दिया गया था. पता चला है कि सिद्दीकी ने खुद होटल का वह कमरा किराए पर लिया था, जहां उसकी हत्या हुई. यहां पुलिस ने शरीर के अंगों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को लूट पाट की भी आशंका है क्योंकि कारोबारी का एटीएम कार्ड गायब मिला. हालांकि, पुलिस सभी दृष्टिकोणों से मामले की जांच की जा रही है.
इससे पहले कन्नूर जिले के चेरुपुझा पडीचलिल इलाके में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि महिला ने दूसरी शादी की जिसके बाद से परिवार में कलह होने लगा था.कन्नूर जिले के चेरुवथुर की रहने वाली श्रीजा, उनके दूसरे पति शाजी और उनके बच्चे सूरज (12), सुजिन (8) और सुरभि (6) की मौत हो गई. तीनों बच्चे श्रीजा के पहले पति की संतान थी.