ETV Bharat / bharat

Bus Accident in Kullu: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 13 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश - Bus Accident in Kullu

कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा (Bus accident in Sainj valley of Kullu) हुआ है. जहां एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है जबकि 2 लोग घायल हुए हैं.

Bus accident in Sainj valley of Kullu
Bus accident in Sainj valley of Kullu
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 7:00 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक निजी बस खाई में गिर गई (Bus accident in Sainj valley of Kullu). हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 13 पहुंच गया है. इनमें से 12 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक यात्री की इलाज के दौरान अस्पतला में मौत हो गई. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर घायल हुए हैं, जिनका इलाज कुल्लू के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

हादसे की होगी मजिस्ट्रेट जांच- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैदराबाद में हुई बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक से आज वापस लौट रहे हैं. वो सीधे हादसे वाली जगह पर जाएंगे. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से इस हादसे में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी व्यक्तिगत रूप से करने के लिए कहा है. साथ ही इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए हैं. कुल्लू के एडीएम प्रशांत सरकैक इसकी जांच करेंगे

कुल्लू में सड़क हादसा

कैसे हुआ हादसा- यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिस मोड़ पर ड्राइवर बस को मोड़ रहा था. वहां पर बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिरा हुआ था. ऐसे में ड्राइवर ने मलबे से बचाते हुए बस निकालने की कोशिश की और इसी दौरान बस का पहिया सड़क से बाहर कच्ची जमीन पर आ गया. जहां जमीन धंसने के कारण बस लुढ़कते हुए 200 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी.

पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी का ट्वीट

बस के अंदर फंसे थे शव- 200 मीटर नीचे गिरने से बस पूरी तरह से पिचक गई थी और बस के अंदर बैठे यात्रियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत औऱ बचाव कार्य तो शुरू किया लेकिन बस के बुरी तरह पिचकने के कारण वो कुछ नहीं कर पाए. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को जानकारी देने पर करीब एक घंटे बाद पोकलेन मशीन और जेसीबी की व्यवस्था हो सकी. मशीनों की मदद से बस में फंसे शवों को बाहर निकाला गया.

PMO से राहत राशि का ऐलान
PMO से राहत राशि का ऐलान

पीएम और सीएम ने किया ट्वीट- कुल्लू हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर हादसे पर शोक जाहिर किया है. पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने इस हादसे के मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट
सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट

राहत राशि का ऐलान- हिमाचल सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. जबकि घायलों को 15-15 हजार रुपये कि फौरी राहत और निशुल्क उपचार किया जाएगा. पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में मृतकों के परिवार के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया गया है.

बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक निजी बस खाई में गिर गई (Bus accident in Sainj valley of Kullu). हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 13 पहुंच गया है. इनमें से 12 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक यात्री की इलाज के दौरान अस्पतला में मौत हो गई. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर घायल हुए हैं, जिनका इलाज कुल्लू के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

हादसे की होगी मजिस्ट्रेट जांच- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैदराबाद में हुई बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक से आज वापस लौट रहे हैं. वो सीधे हादसे वाली जगह पर जाएंगे. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से इस हादसे में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी व्यक्तिगत रूप से करने के लिए कहा है. साथ ही इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए हैं. कुल्लू के एडीएम प्रशांत सरकैक इसकी जांच करेंगे

कुल्लू में सड़क हादसा

कैसे हुआ हादसा- यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिस मोड़ पर ड्राइवर बस को मोड़ रहा था. वहां पर बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिरा हुआ था. ऐसे में ड्राइवर ने मलबे से बचाते हुए बस निकालने की कोशिश की और इसी दौरान बस का पहिया सड़क से बाहर कच्ची जमीन पर आ गया. जहां जमीन धंसने के कारण बस लुढ़कते हुए 200 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी.

पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी का ट्वीट

बस के अंदर फंसे थे शव- 200 मीटर नीचे गिरने से बस पूरी तरह से पिचक गई थी और बस के अंदर बैठे यात्रियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत औऱ बचाव कार्य तो शुरू किया लेकिन बस के बुरी तरह पिचकने के कारण वो कुछ नहीं कर पाए. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को जानकारी देने पर करीब एक घंटे बाद पोकलेन मशीन और जेसीबी की व्यवस्था हो सकी. मशीनों की मदद से बस में फंसे शवों को बाहर निकाला गया.

PMO से राहत राशि का ऐलान
PMO से राहत राशि का ऐलान

पीएम और सीएम ने किया ट्वीट- कुल्लू हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर हादसे पर शोक जाहिर किया है. पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने इस हादसे के मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट
सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट

राहत राशि का ऐलान- हिमाचल सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. जबकि घायलों को 15-15 हजार रुपये कि फौरी राहत और निशुल्क उपचार किया जाएगा. पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में मृतकों के परिवार के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया गया है.

बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.

Last Updated : Jul 4, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.