लखनऊ : भाजपा कई बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है. जिनमें पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री असीम अरुण, मंत्री राकेश सचान और ऐसे ही कई बड़े नेता भी इस लाइन है. कौन कौन से बड़े नेता किस सीट से लड़ सकते हैं. इसको लेकर विचार विमर्श जारी है. फिलहाल सभी नेता अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को कानपुर लोकसभा सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को वरुण गांधी की जगह पीलीभीत लोकसभा से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को कन्नौज सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाने के लिए मांग की जा रही है. मथुरा लोकसभा सीट से इस बार सांसद हेमा मालिनी की जगह पूर्व मंत्री और विधायक श्रीकांत शर्मा को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. चंदौली सीट विधायक सुशील सिंह टिकट मांग रहे हैं. गाजीपुर या बलिया से विधायक उपेंद्र तिवारी के नाम की चर्चा की जा रही है.
लखनऊ के सरोजनीनगर से विधायक राजेश्वर सिंह सुलतानपुर सीट से मेनका गांधी की जगह प्रत्याशी हो सकते हैं. इसी तरह सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली लोकसभा सीट से एमएलसी दिनेश सिंह को पार्टी चुनाव लड़ा सकती है. जौनपुर या मछली शहर से विधायक टी. राम चुनाव लड़ सकते हैं. इसी तरह देवरिया सदर से विधायक शलभमणि त्रिपाठी भी लोकसभा से उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को उन्नाव या कानपुर सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है. पूर्व उप मुख्यमंत्री और एमएलसी दिनेश शर्मा कानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तिथि में बदलाव