पुणे: पुणे के खड़क थाने में भाजपा प्रवक्ता विनायक आंबेकर से मारपीट करने के आरोप में एनसीपी के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बीजेपी प्रवक्ता विनायक आंबेकर ने तीन दिन पहले फेसबुक पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक कविता शेयर की थी. बाद में आंबेकर को राकांपा कार्यकर्ताओं ने पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
आंबेकर ने अब खड़क थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने सोमवार को एनसीपी के 4 सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुणे में बीजेपी प्रवक्ता विनायक आंबेकर ने एनसीपी नेता शरद पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. इस मामले में अंबेकर ने सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरी कविता में सभी गलत पंक्तियों को हटा दिया और फिर माफी मांगी. इसके बाद भी मुझे पीटा गया. मैं हर दिन शरद पवार पर अच्छी भाषा में टिप्पणी करूंगा और मेरा खुला चैलेंज है कि वे (राकांपा) मुझे रोकें.
यह भी पढ़ें- हिंदुत्व समावेशी है यह बांटता नहीं है जो बांटे वह हिंदुत्व नहीं : RSS