ETV Bharat / bharat

संसदीय बोर्ड बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए भाजपा आज तय कर सकती है उम्मीदवार - भाजपा उपाध्यक्ष उम्मीदवार का नाम

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को अपनी संसदीय बोर्ड बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय कर सकती है. पार्टी के संसदीय बोर्ड में उसके अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेता शामिल हैं.

BJP Parliamentary Board meeting
संसदीय बोर्ड बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए भाजपा आज तय कर सकती है उम्मीदवार
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 9:57 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 10:20 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को अपनी संसदीय बोर्ड बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय कर सकती है. पार्टी के संसदीय बोर्ड में उसके अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेता शामिल हैं. जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष की मौजूदगी में शनिवार को होने वाली इस बैठक में भाजपा उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा सकती है.

पढ़ें: Vice President Election 2022: जानिए ऐसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव

बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान ही भाजपा नेता एनडीए में शामिल घटक दलों के नेताओं के साथ ही फोन पर विचार विमर्श करेंगे और इसके बाद एनडीए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मुख्य घटक भाजपा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम अपने सहयोगियों से भी साझा करेगी. उन्होंने बताया कि वह अपने चयन को लेकर सर्वसम्मति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बात कर सकती है.

पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 6 अगस्त को मतदान

इस बात के संकेत है कि विपक्ष राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की तरह उपराष्ट्रपति पद के लिए भी अपने उम्मीदवार को खड़ा करेगा. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और चुनाव छह अगस्त को होगा. देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को अपनी संसदीय बोर्ड बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय कर सकती है. पार्टी के संसदीय बोर्ड में उसके अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेता शामिल हैं. जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष की मौजूदगी में शनिवार को होने वाली इस बैठक में भाजपा उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा सकती है.

पढ़ें: Vice President Election 2022: जानिए ऐसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव

बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान ही भाजपा नेता एनडीए में शामिल घटक दलों के नेताओं के साथ ही फोन पर विचार विमर्श करेंगे और इसके बाद एनडीए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मुख्य घटक भाजपा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम अपने सहयोगियों से भी साझा करेगी. उन्होंने बताया कि वह अपने चयन को लेकर सर्वसम्मति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बात कर सकती है.

पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 6 अगस्त को मतदान

इस बात के संकेत है कि विपक्ष राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की तरह उपराष्ट्रपति पद के लिए भी अपने उम्मीदवार को खड़ा करेगा. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और चुनाव छह अगस्त को होगा. देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं.

Last Updated : Jul 16, 2022, 10:20 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.