ETV Bharat / bharat

UP election 2022 : कृषि कानून वापसी के बाद पश्चिमी यूपी में जेवर से 'उड़ान' भरेगी बीजेपी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास किया. शिलान्यास को मेगा शो में तब्दील कर नोएडा एयरपोर्ट की चमकदार तस्वीर पेश कर वेस्ट यूपी को साधने की तैयारी की जा रही है.

noida
noida
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 3:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) आज जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास किया. इस शिलान्यास को मेगा शो में तब्दील कर नोएडा एयरपोर्ट की चमकदार तस्वीर पेश कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (west uttar pradesh) को साधने की तैयारी की है. यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की अधिसूचना जारी होने से पहले और 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले एयरपोर्ट का लोकार्पण (Airport opening) और उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

एयरपोर्ट की सौगात देकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (west uttar pradesh) के साथ ही एनसीआर क्षेत्र के वोटरों का लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों का दबदबा है. इस क्षेत्र में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 75 प्रतिशत सीटें हासिल की थी और प्रदेश में भाजपा ने अपनी सरकार बनाई थी. पिछले साल केंद्र सरकार की ओर से लाया गया तीनों कृषि (Farms Laws) कानूनों का यहां के किसानों ने जमकर विरोध किया था. इसके अलावा मिहिर भोज की प्रतिमा (Statue of Mihir Bhoj) के अनावरण के दौरान गुर्जर समाज ने भी बीजेपी पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई थी. ऐसे में जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के जरिए पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की चमकदार तस्वीर पेश कर भाजपा राजनीति को आगे ले जाने की राह पर दिख रही है.

noida
नोएडा एयरपोर्ट का डिजाइन देखते पीएम मोदी.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बनने से करीब 100 अन्य इंडस्ट्री, मेडिकल इंस्टीटयूट, होटल-शॉपिंग मॉल, कन्वेंशन सेंटर बनने से करीब एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उमीद है.

ये भी पढ़ें : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट: कितना होगा खर्च, कब भर सकेंगे उड़ान, भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट से जुड़े हर सवाल का जवाब पढ़िए

जेवर एयरपोर्ट से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब एक दर्जन से अधिक जनपदों को लाभ पहुंचेगा. जेवर एयरपोर्ट से पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, बदायूं, मुरादाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा जैसे जनपदों के लोगों का खासतौर पर लाभ होगा.

ये भी पढ़ें : नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, बताया ऐतिहासिक मौका

इसके साथ ही हरियाणा के जेवर से सटे जिले फरीदाबाद, पलवल और वल्लभगढ़ के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. पश्चिमी यूपी के लोगों को हवाई यात्रा के लिए दिल्ली जाने में लगने वाला अधिक समय और जाम जैसी दिक्कतों से निजात मिल जाएगी. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर भी लोगों का दबाव कम होगा. कम समय पर लोग आसानी से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हवाई यात्रा का आसानी से लाभ उठाएंगे.

नई दिल्ली/नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) आज जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास किया. इस शिलान्यास को मेगा शो में तब्दील कर नोएडा एयरपोर्ट की चमकदार तस्वीर पेश कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (west uttar pradesh) को साधने की तैयारी की है. यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की अधिसूचना जारी होने से पहले और 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले एयरपोर्ट का लोकार्पण (Airport opening) और उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

एयरपोर्ट की सौगात देकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (west uttar pradesh) के साथ ही एनसीआर क्षेत्र के वोटरों का लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों का दबदबा है. इस क्षेत्र में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 75 प्रतिशत सीटें हासिल की थी और प्रदेश में भाजपा ने अपनी सरकार बनाई थी. पिछले साल केंद्र सरकार की ओर से लाया गया तीनों कृषि (Farms Laws) कानूनों का यहां के किसानों ने जमकर विरोध किया था. इसके अलावा मिहिर भोज की प्रतिमा (Statue of Mihir Bhoj) के अनावरण के दौरान गुर्जर समाज ने भी बीजेपी पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई थी. ऐसे में जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के जरिए पश्चिम उत्तर प्रदेश में विकास की चमकदार तस्वीर पेश कर भाजपा राजनीति को आगे ले जाने की राह पर दिख रही है.

noida
नोएडा एयरपोर्ट का डिजाइन देखते पीएम मोदी.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बनने से करीब 100 अन्य इंडस्ट्री, मेडिकल इंस्टीटयूट, होटल-शॉपिंग मॉल, कन्वेंशन सेंटर बनने से करीब एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उमीद है.

ये भी पढ़ें : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट: कितना होगा खर्च, कब भर सकेंगे उड़ान, भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट से जुड़े हर सवाल का जवाब पढ़िए

जेवर एयरपोर्ट से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब एक दर्जन से अधिक जनपदों को लाभ पहुंचेगा. जेवर एयरपोर्ट से पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, बदायूं, मुरादाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा जैसे जनपदों के लोगों का खासतौर पर लाभ होगा.

ये भी पढ़ें : नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, बताया ऐतिहासिक मौका

इसके साथ ही हरियाणा के जेवर से सटे जिले फरीदाबाद, पलवल और वल्लभगढ़ के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. पश्चिमी यूपी के लोगों को हवाई यात्रा के लिए दिल्ली जाने में लगने वाला अधिक समय और जाम जैसी दिक्कतों से निजात मिल जाएगी. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर भी लोगों का दबाव कम होगा. कम समय पर लोग आसानी से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हवाई यात्रा का आसानी से लाभ उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.