पटना: आरजेडी ने नीतीश सरकार पर बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगाया है. इसको लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पटना में देर रात प्रदर्शन किया. पटना में जुटे सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं का दावा है कि नीतीश कुमार ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर रिजल्ट को मैनेज किया है.
वहीं, आरजेडी ने ट्वीट कर कहा कि 119 सीट जीतने के बाद रिजल्ट 109 दिखाया जा रहा है. नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फोन कर धांधली करवा रहे हैं. फाइनल रिजल्ट आने और बधाई देने के अब अधिकारी अचानक कह रहे है कि आप हार गए है.
-
119 सीट जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है। नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फ़ोन कर धाँधली करवा रहे है। फ़ाइनल रिज़ल्ट आने और बधाई देने के अब अधिकारी अचानक कह रहे है कि आप हार गए है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">119 सीट जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है। नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फ़ोन कर धाँधली करवा रहे है। फ़ाइनल रिज़ल्ट आने और बधाई देने के अब अधिकारी अचानक कह रहे है कि आप हार गए है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020119 सीट जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है। नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फ़ोन कर धाँधली करवा रहे है। फ़ाइनल रिज़ल्ट आने और बधाई देने के अब अधिकारी अचानक कह रहे है कि आप हार गए है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
रिजल्ट को किया गया मैनेज
राष्ट्रीय जनता दल ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि रिजल्ट को मैनेज करने की कोशिश हो रही है. आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि रिजल्ट आरजेडी के पक्ष में है, लेकिन सरकार में शामिल अधिकारी किसी तरह रिजल्ट को मैनेज करने में लगे हैं. रिजल्ट लेकर के हमारे उम्मीदवारों को हराने की साजिश हो रही है.
सीएम के खिलाफ नारेबाजी
10 सर्कुलर रोड पर मौजूद राजद समर्थकों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के विरोध में नारे लगाए. उनका आरोप है कि राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन को जान-बूझकर हराया जा रहा है और इसमें अधिकारियों की मिलीभगत है.