ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के सामने कूदा युवक, पुलिस की लापरवाही आई सामने - पीएम मोदी सुरक्षा चूक

पीएम मोदी शनिवार को वाराणसी में थे. इस दौरान उन्होंने करोड़ों की सौगात दी. इस दौरान पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक ( PM Modi security lapse) हो गई. एक युवक काफिले के सामने कूद पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 8:52 PM IST

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. पीएम मोदी वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट के लिए बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान एक युवक उनके काफिले के सामने कूद गया. इससे पुलिस व प्रशासन में खलबली मच गई. युवक पीएम की गाड़ी से लगभग 10 फीट की दूरी पर ही था. हालांकि पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर काफिले से दूर कर दिया.

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया : मामला वाराणसी के रुद्राक्ष सेंटर के बाहर का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस एयरपोर्ट के लिए निकल रहे थे. इस दौरान पीएम की सुरक्षा में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था. इसी बीच पीएम के काफिले के सामने एक युवक कूद गया. युवक के कूदते ही वहां पर हड़कंप मच गया. जल्दी-जल्दी में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर हटाया और हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.
पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.

सिगरा थाने में रखा गया युवक : युवक मानसिक रूप से विकृत बताया जा रहा है. युवक गाजीपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक ने सेना की भर्ती के लिए प्रयास किया था, लेकिन उसका रिजल्ट नहीं आया. इसी मामले को लेकर वह काफी परेशान था. वह अपनी बात को प्रधानमंत्री तक पहुंचाना चाहता था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सिगरा थाने में रखा है. यहां से उसे सीओ ऑफिस चेतगंज लेकर जाया जाएगा.

लापरवाही से काफिले के पास पहुंचा युवक : बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. अगर सुरक्षा व्यवस्था सही होती तो ऐसा न होता. बता दें कि आज पीएम मोदी वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर थे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे. यहां पर पीएम ने करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी है. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के लिए निकल गए हैं. मामले की जानकारी एसपीजी को दे दी गई है. वह अब पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें : रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी बोले- काशी में विकास और विरासत का सपना हो रहा साकार

पीएम मोदी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, कहा-बदल रही सोच, जो खेलेगा वह खिलेगा

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. पीएम मोदी वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट के लिए बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान एक युवक उनके काफिले के सामने कूद गया. इससे पुलिस व प्रशासन में खलबली मच गई. युवक पीएम की गाड़ी से लगभग 10 फीट की दूरी पर ही था. हालांकि पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर काफिले से दूर कर दिया.

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया : मामला वाराणसी के रुद्राक्ष सेंटर के बाहर का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस एयरपोर्ट के लिए निकल रहे थे. इस दौरान पीएम की सुरक्षा में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था. इसी बीच पीएम के काफिले के सामने एक युवक कूद गया. युवक के कूदते ही वहां पर हड़कंप मच गया. जल्दी-जल्दी में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर हटाया और हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.
पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.

सिगरा थाने में रखा गया युवक : युवक मानसिक रूप से विकृत बताया जा रहा है. युवक गाजीपुर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक ने सेना की भर्ती के लिए प्रयास किया था, लेकिन उसका रिजल्ट नहीं आया. इसी मामले को लेकर वह काफी परेशान था. वह अपनी बात को प्रधानमंत्री तक पहुंचाना चाहता था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सिगरा थाने में रखा है. यहां से उसे सीओ ऑफिस चेतगंज लेकर जाया जाएगा.

लापरवाही से काफिले के पास पहुंचा युवक : बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. अगर सुरक्षा व्यवस्था सही होती तो ऐसा न होता. बता दें कि आज पीएम मोदी वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर थे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे. यहां पर पीएम ने करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी है. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के लिए निकल गए हैं. मामले की जानकारी एसपीजी को दे दी गई है. वह अब पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें : रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी बोले- काशी में विकास और विरासत का सपना हो रहा साकार

पीएम मोदी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, कहा-बदल रही सोच, जो खेलेगा वह खिलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.