ETV Bharat / bharat

GST Council के फैसलों पर हुड्डा ने उठाए सवाल, कहा- 'जब हाय तौबा मची थी तब देते छूट' - भूपेंद्र हुड्डा बयान कोरोना तीसरी लहर

जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक में कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं और इलाज में काम आने वाली दवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती की गई है. इस पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

भूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 6:43 PM IST

चंडीगढ़ : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में बीते शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting) हुई थी. बैठक में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर जीएसटी की दरें घटाने के साथ-साथ कई अहम फैसले लिए गए थे. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीएसटी काउंसिल के फैसलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भूपेंद्र हुड्डा का बयान.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने छूट देने के समय को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कोरोना से देश में हाय तौबा मची थी और सामान ब्लैक में मिल रहा था तब यह राहत दी जानी चाहिए थी, अब तो हालात सामान्य होने लगे हैं. हुड्डा ने कहा कि उनकी तरफ से कई बार यह छूट देने की मांग भी उठाई गई थी मगर पहले यह छूट नहीं दी गई. कई वस्तुओं की जमकर कालाबाजारी हुई.

जीएसटी काउंसिल ने लिए थे ये फैसले
गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल की तरफ से हाल ही में एंबुलेंस पर पहले से लगे 28 प्रतिशत टैक्स को कम करके 12 प्रतिशत कर दिया गया है. जीएसटी पर छूट की सीमा से 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई. साथ ही विद्युत शवदाह गृह पर मौजूदा टैक्स को कम करते हुए उसमें पांच फीसदी कमी की गई. इसके अलावा तापमान मापक यंत्र पर भी टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- पांच लोगों ने पांच मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं की आस्था पर किया विश्वासघात : सिसोदिया

तीसरी लहर को लेकर हुड्डा की सलाह
कोरोना की तीसरी लहर आने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर न आए, क्योंकि यह बेहद खतरनाक बीमारी है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो सरकार को पहले से पूरी तैयारी करनी चाहिए. ताकि, दूसरी लहर के जैसे हालात न बनें और किसी चीज की कमी न रहे.

चंडीगढ़ : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में बीते शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting) हुई थी. बैठक में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर जीएसटी की दरें घटाने के साथ-साथ कई अहम फैसले लिए गए थे. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीएसटी काउंसिल के फैसलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भूपेंद्र हुड्डा का बयान.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने छूट देने के समय को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कोरोना से देश में हाय तौबा मची थी और सामान ब्लैक में मिल रहा था तब यह राहत दी जानी चाहिए थी, अब तो हालात सामान्य होने लगे हैं. हुड्डा ने कहा कि उनकी तरफ से कई बार यह छूट देने की मांग भी उठाई गई थी मगर पहले यह छूट नहीं दी गई. कई वस्तुओं की जमकर कालाबाजारी हुई.

जीएसटी काउंसिल ने लिए थे ये फैसले
गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल की तरफ से हाल ही में एंबुलेंस पर पहले से लगे 28 प्रतिशत टैक्स को कम करके 12 प्रतिशत कर दिया गया है. जीएसटी पर छूट की सीमा से 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई. साथ ही विद्युत शवदाह गृह पर मौजूदा टैक्स को कम करते हुए उसमें पांच फीसदी कमी की गई. इसके अलावा तापमान मापक यंत्र पर भी टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- पांच लोगों ने पांच मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं की आस्था पर किया विश्वासघात : सिसोदिया

तीसरी लहर को लेकर हुड्डा की सलाह
कोरोना की तीसरी लहर आने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर न आए, क्योंकि यह बेहद खतरनाक बीमारी है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो सरकार को पहले से पूरी तैयारी करनी चाहिए. ताकि, दूसरी लहर के जैसे हालात न बनें और किसी चीज की कमी न रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.