ETV Bharat / bharat

भूपेन्द्र पटेल ने सच कर दी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भविष्यवाणी, जानिए क्या कहा था प्रचार में - Gujarat Assembly Election Vote Counting

अगर यह रुझान इसी तरह बना रहा और भारतीय जनता पार्टी लीड को जीत में बदलने में सफल रही तो अबकी गुजरात की राजनीति के पास में सर्वाधिक सीट हासिल करने का रिकॉर्ड भारतीय जनता पार्टी बना लेगी. इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को आने वाले अन्य राज्यों के चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भी होगा.

Bhupendra Patel Confirms Prime Minister Narendra Modi Prediction
भूपेन्द्र पटेल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 1:58 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी गुजरात विधानसभा के हुए अब तक के सारे चुनाव के विकास को ध्वस्त करते हुए 150 सीटों के ऊपर जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही है. फिलहाल मिल रहे रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को 155 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी के खाते में 17 सीटें और आम आदमी पार्टी के खाते में 5 सीटें जाती दिख रही है. वहीं अन्य उम्मीदवार 4 सीटों को फिलहाल आगे चल रहे हैं. ऐसा लगा रहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भविष्यवाणी सच होने जा रही है.

अगर यह रुझान इसी तरह बना रहा और भारतीय जनता पार्टी लीड को जीत में बदलने में सफल रही तो अबकी गुजरात की राजनीति के पास में सर्वाधिक सीट हासिल करने का रिकॉर्ड भारतीय जनता पार्टी बना लेगी. इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को आने वाले अन्य राज्यों के चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भी होगा.

आपको बता दें कि 1985 के गुजरात विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 149 सीट में जीते हुए विधानसभा में सर्वाधिक सीटें जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. इस दौरान कांग्रेस पार्टी को 55.5% वोट हासिल हुए थे. जबकि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 11 सीटों पर सफलता मिली थी और उसे मात्र 14.96% वोट मिला था.

कांग्रेस ने 1985 का चुनाव में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में लड़कर सर्वाधिक 149 सीटें जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. भाजपा 150 का आंकड़ा पार करने करते हुए कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. मोदी के गुजरात का CM रहते भाजपा ने 2002 के चुनाव में अब तक सर्वाधिक 127 सीटें दिलवाने में कामयाब रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था- नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें.. Gujarat Election Results 2022 : घाटलोडिया सीट पर जीतकर बोले CM-राज्य का अपमान करने वालों को मिला करारा जवाब

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी गुजरात विधानसभा के हुए अब तक के सारे चुनाव के विकास को ध्वस्त करते हुए 150 सीटों के ऊपर जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही है. फिलहाल मिल रहे रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को 155 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी के खाते में 17 सीटें और आम आदमी पार्टी के खाते में 5 सीटें जाती दिख रही है. वहीं अन्य उम्मीदवार 4 सीटों को फिलहाल आगे चल रहे हैं. ऐसा लगा रहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भविष्यवाणी सच होने जा रही है.

अगर यह रुझान इसी तरह बना रहा और भारतीय जनता पार्टी लीड को जीत में बदलने में सफल रही तो अबकी गुजरात की राजनीति के पास में सर्वाधिक सीट हासिल करने का रिकॉर्ड भारतीय जनता पार्टी बना लेगी. इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को आने वाले अन्य राज्यों के चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भी होगा.

आपको बता दें कि 1985 के गुजरात विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 149 सीट में जीते हुए विधानसभा में सर्वाधिक सीटें जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. इस दौरान कांग्रेस पार्टी को 55.5% वोट हासिल हुए थे. जबकि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 11 सीटों पर सफलता मिली थी और उसे मात्र 14.96% वोट मिला था.

कांग्रेस ने 1985 का चुनाव में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में लड़कर सर्वाधिक 149 सीटें जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. भाजपा 150 का आंकड़ा पार करने करते हुए कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. मोदी के गुजरात का CM रहते भाजपा ने 2002 के चुनाव में अब तक सर्वाधिक 127 सीटें दिलवाने में कामयाब रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था- नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें.. Gujarat Election Results 2022 : घाटलोडिया सीट पर जीतकर बोले CM-राज्य का अपमान करने वालों को मिला करारा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.