ETV Bharat / bharat

जे.पी. नड्डा आज से ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर, कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में लेंगे भाग - Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President J.P. Nadda) आज से ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे पर वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पार्टी द्वारा पिछले दिनों चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे.

जे पी नड्डा
जे पी नड्डा
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 9:05 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President J.P. Nadda) 29-30 सितंबर को ओडिशा का दौरा करेंगे और इस दौरान वह कई सार्वजनिक एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके अलावा वह पार्टी द्वारा पिछले दिनों चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे. राज्यसभा सदस्य व भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नड्डा बृहस्पतिवार दोपहर भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे.

इस दौरान कार्यकर्ता भुवनेश्वर हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक एक बाइक रैली भी निकालेंगे. इस दो दिवसीय दौरे के पहले दिन जेपी नड्डा (JP Naddas two days visit to Odisha) स्थानीय जनता मैदान में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा राज्य के पार्टी सांसदों एवं विधायकों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. वह शाम में भाजपा के प्रबुद्ध लोगों से वार्ता करेंगे. नड्डा अपनी यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से करेंगे.

पढ़ें: आज से दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में रहेंगे पीएम मोदी, ₹29 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

वहां से वह भद्रक रवाना हो जायेंगे, जहां वह वरिष्ठ भाजपा नेता बिष्णु चरण सेठी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों सेठी का निधन हो गया था. वे ओड़िशा विधानसभा में भाजपा के उप-नेता भी थे. बलूनी ने बताया कि इसके बाद नड्डा कटक जाएंगे, जहां स्वामी विवेकानंद नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ रिहेबिलीटेशन अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. दिल्ली लौटने से पहले भाजपा अध्यक्ष भुवनेश्वर में प्रदेश भाजपा कोर कमिटी और बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President J.P. Nadda) 29-30 सितंबर को ओडिशा का दौरा करेंगे और इस दौरान वह कई सार्वजनिक एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके अलावा वह पार्टी द्वारा पिछले दिनों चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे. राज्यसभा सदस्य व भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नड्डा बृहस्पतिवार दोपहर भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे.

इस दौरान कार्यकर्ता भुवनेश्वर हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक एक बाइक रैली भी निकालेंगे. इस दो दिवसीय दौरे के पहले दिन जेपी नड्डा (JP Naddas two days visit to Odisha) स्थानीय जनता मैदान में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा राज्य के पार्टी सांसदों एवं विधायकों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. वह शाम में भाजपा के प्रबुद्ध लोगों से वार्ता करेंगे. नड्डा अपनी यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से करेंगे.

पढ़ें: आज से दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में रहेंगे पीएम मोदी, ₹29 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

वहां से वह भद्रक रवाना हो जायेंगे, जहां वह वरिष्ठ भाजपा नेता बिष्णु चरण सेठी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों सेठी का निधन हो गया था. वे ओड़िशा विधानसभा में भाजपा के उप-नेता भी थे. बलूनी ने बताया कि इसके बाद नड्डा कटक जाएंगे, जहां स्वामी विवेकानंद नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ रिहेबिलीटेशन अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. दिल्ली लौटने से पहले भाजपा अध्यक्ष भुवनेश्वर में प्रदेश भाजपा कोर कमिटी और बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.