ETV Bharat / bharat

जामिया गोलीकांड : गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश, आरोपी शख्स के खिलाफ एफआईआर - जामिया छात्रों का विरोध प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने अचानक ही गोली चला दी. एक व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. कांग्रेस ने भी भाजपा पर निशाना साधा है.

etvbharat
अमित शाह.
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:50 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान अचानक ही एक शख्स ने गोली चला दी. एक व्यक्ति घायल हो गया है. वह खतरे से बाहर है. पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इस बीच इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

हत्या की कोशिश व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज
शाहीनबाग से राजघाट जा रहे जामिया छात्रों के जुलूस पर गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ हत्या की कोशिश और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई. मामला घायल के बयान पर दर्ज किया गया बताया जा रहा है. थाना न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने में केस दर्ज होते ही दिल्ली पुलिस ने हमलावर को कानूनी रूप से देर रात गिरफ्तार भी कर लिया. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता अनिल मित्तल ने दी. उन्होंने बताया, 'आरोपी को हिरासत में मौके पर ही घटना के तुरंत बाद ले लिया गया था. हमलावर ने जिस हथियार का गोली चलाने में इस्तेमाल किया, उसे भी जब्त कर लिया गया.'

जांच क्राइम ब्रांच के हवाले
दिल्ली पुलिस मुख्यालय से गुरुवार देर रात जारी अधिकृत बयान के मुताबिक, आरोपी से थाना पुलिस फिलहाल अब कोई पूछताछ नहीं करेगी, क्योंकि घटना की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है. हालांकि जांच अधिकृत रूप से मिलने से पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई थी, जबकि जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किए जाने की कागजी खानापूर्ति देर रात हो पाई. गोलीकांड की जांच दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अपराध शाखा की विशेष टीम के हवाले गुरुवार देर रात की है.

जानकारी के मुताबिक, जांच ट्रांसफर होते ही आरोपी और वारदात में इस्तेमाल हथियार को अपराध शाखा की टीम ने मय एफआईआर के कब्जे में ले लिया है.

जामिया में गोलीबारी : छात्रों के व्यापक प्रदर्शन के बाद तनाव

शाह ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
जामिया घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से गोलीबारी की घटना के विषय में बात की है और मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.

etvbharat
अमित शाह का ट्वीट

आपको बता दें कि जिसने गोली चलाई है, वह जामिया का छात्र नहीं है. वह 19 साल का है. वह नोएडा के जेवर इलाके का रहने वाला है. गोली चलाने वाले का वीडियो भी वायरल हो गया.

फायरिंग करता युवक

गोली लगने से एक शख्स के घायल होने की खबर है. घायल शख्स जामिया का छात्र बताया जा रहा है.

विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की छात्रा आमना आसिफ ने कहा, 'हम होली फैमिली अस्पताल की ओर बढ़ रहे थे जहां पुलिस ने बैरिकेड लगाये थे. अचानक पिस्तौल लिये हुए व्यक्ति सामने आया और गोली चला दी. एक गोली मेरे मित्र के हाथ पर लगी.'

जामिया इलाके में हुई फायरिंग में घायल हुआ शख्स

उसने कहा कि उसका मित्र शादाब फारुक घायल हो गया जो हमलावर को शांत कराने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उसने शादाब पर गोली चला दी जिसमें उसका बायां हाथ जख्मी हो गया. शादाब कश्मीर का रहने वाला है और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. आमना ने बताया कि शादाब जनसंचार का छात्र है.

डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने कहा, 'युवक ने खुले में पहले पिस्तौल लहराई. उसके बाद गोली चला दी, वीडियो हमारे पास है. युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.'

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान अचानक ही एक शख्स ने गोली चला दी. एक व्यक्ति घायल हो गया है. वह खतरे से बाहर है. पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इस बीच इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

हत्या की कोशिश व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज
शाहीनबाग से राजघाट जा रहे जामिया छात्रों के जुलूस पर गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ हत्या की कोशिश और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई. मामला घायल के बयान पर दर्ज किया गया बताया जा रहा है. थाना न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने में केस दर्ज होते ही दिल्ली पुलिस ने हमलावर को कानूनी रूप से देर रात गिरफ्तार भी कर लिया. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता अनिल मित्तल ने दी. उन्होंने बताया, 'आरोपी को हिरासत में मौके पर ही घटना के तुरंत बाद ले लिया गया था. हमलावर ने जिस हथियार का गोली चलाने में इस्तेमाल किया, उसे भी जब्त कर लिया गया.'

जांच क्राइम ब्रांच के हवाले
दिल्ली पुलिस मुख्यालय से गुरुवार देर रात जारी अधिकृत बयान के मुताबिक, आरोपी से थाना पुलिस फिलहाल अब कोई पूछताछ नहीं करेगी, क्योंकि घटना की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है. हालांकि जांच अधिकृत रूप से मिलने से पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई थी, जबकि जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किए जाने की कागजी खानापूर्ति देर रात हो पाई. गोलीकांड की जांच दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अपराध शाखा की विशेष टीम के हवाले गुरुवार देर रात की है.

जानकारी के मुताबिक, जांच ट्रांसफर होते ही आरोपी और वारदात में इस्तेमाल हथियार को अपराध शाखा की टीम ने मय एफआईआर के कब्जे में ले लिया है.

जामिया में गोलीबारी : छात्रों के व्यापक प्रदर्शन के बाद तनाव

शाह ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
जामिया घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से गोलीबारी की घटना के विषय में बात की है और मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.

etvbharat
अमित शाह का ट्वीट

आपको बता दें कि जिसने गोली चलाई है, वह जामिया का छात्र नहीं है. वह 19 साल का है. वह नोएडा के जेवर इलाके का रहने वाला है. गोली चलाने वाले का वीडियो भी वायरल हो गया.

फायरिंग करता युवक

गोली लगने से एक शख्स के घायल होने की खबर है. घायल शख्स जामिया का छात्र बताया जा रहा है.

विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की छात्रा आमना आसिफ ने कहा, 'हम होली फैमिली अस्पताल की ओर बढ़ रहे थे जहां पुलिस ने बैरिकेड लगाये थे. अचानक पिस्तौल लिये हुए व्यक्ति सामने आया और गोली चला दी. एक गोली मेरे मित्र के हाथ पर लगी.'

जामिया इलाके में हुई फायरिंग में घायल हुआ शख्स

उसने कहा कि उसका मित्र शादाब फारुक घायल हो गया जो हमलावर को शांत कराने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उसने शादाब पर गोली चला दी जिसमें उसका बायां हाथ जख्मी हो गया. शादाब कश्मीर का रहने वाला है और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. आमना ने बताया कि शादाब जनसंचार का छात्र है.

डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने कहा, 'युवक ने खुले में पहले पिस्तौल लहराई. उसके बाद गोली चला दी, वीडियो हमारे पास है. युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.