टोक्यो : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार सुबह मंगल ग्रह के लिए अपना पहला अभियान लॉन्च किया. यूएई के 'होप मार्स मिशन' को जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. यूएई स्पेस एजेंसी ने यह जानकारी दी है.
मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज (एमएचआई) के एच-2ए रॉकेट ने यूएई के यान को लेकर मंगल ग्रह के लिए उड़ान भरी है. मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज ने बताया कि मार्स मिशन होप स्पेसक्राफ्ट को जापानी समयानुसार 6:58:14 पर लॉन्च किया गया. सैटेलाइट को लेकर जा रहे यान ने अपनी यात्रा का पहला सेपरेशन भी कर लिया था.
यह फरवरी 2021 में मंगल की कक्षा में पहुंचेगा. इस मिशन का मकसद मंगल ग्रह के पर्यावरण और मौसम के बारे में जानकारी इकट्ठा करना है.
गौरतलब है कि इससे पहले यूएई के मंगल अभियान की लॉन्चिंग खराब मौसम के कारण स्थगित करनी पड़ी थी. जापान के एच-2ए रॉकेट के जरिए बुधवार को दक्षिणी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से इसे रवाना किया जाना था, लेकिन इसे शुक्रवार तक के लिए स्थगित किया गया था. हालांकि, लॉन्च की नई तारीख नहीं बताई गई थी.