ETV Bharat / bharat

सुशांत आत्महत्या मामला : सीबीआई जांच के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका - पटना हाईकोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. वहीं पटना पुलिस ने मुम्बई में जांच तेज कर दी है. पटना पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि मुम्बई पुलिस के किसी अधिकारी ने बिहार की टीम से बात नहीं की है. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की जांच ईडी से कराए जाने की मांग की है.

sushant suicide case
सुशांत आत्महत्या मामला
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 2:20 PM IST

पटना : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर शुक्रवार को सुशांत के परिजनों द्वारा पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. पैटिशन में कोर्ट से मामले की जांच पुलिस से हटाकर सीबीआई को देने की मांग की गई है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुशांत मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कराए जाने की मांग की है.

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में गलतफहमी और मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल भी सामने आया है, इसलिए ED कम से कम एक ईसीआईआर दर्ज कर सकती है.

सुशांत आत्महत्या मामले पर बोले देवेंद्र फडणवीस

फडणवीस ने कहा, इस केस में जनआक्रोश बढ़ रहा है. लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर अलग-अलग तथ्य सामने निकल कर आ रहे हैं. राज्य सरकार इस केस को सीबीआई को नहीं देना चाहती है. इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी निकल कर सामने आया है. इसलिए ईडी से सुशांत आत्महत्या मामले की जांच कराई जानी चाहिए.

कोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना हाईकोर्ट की रूटीन बेंच कोरोना के कारण बंद होने से परिजनों ने लेटर पेटिशन दिया है. आपको बता दें कि सीबीआई जांच को लेकर सुशांत के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया था. अब परिजनों ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

14 जून को मुंबई में हुई थी सुशांत की मौत
बता दें कि 14 जून को मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लेकर पटना पुलिस ने मुम्बई में जांच तेज कर दी है. पटना पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि मुम्बई पुलिस के किसी अधिकारी ने बिहार की टीम से बात नहीं की है.

पुलिस ने डॉ. क्रेसी चावड़ा से पूछताछ की है. सात महीने तक चावड़ा ने सुशांत का इलाज किया था. डॉक्टर ने कहा सुशांत के परिजन उनसे कभी नहीं मिले थे. सुशांत ने फरवरी से दवा खानी छोड़ दी थी. पटना एसएसपी ने भी डॉक्टर से बात की है.

कुक और ड्राइवर से भी हुई थी पूछताछ
सुशांत के नए कुक और ड्राइवर से भी पुलिस ने पूछताछ की है. क्योंकि 6 से 8 महीने पहले पुराने कुक और ड्राइवर को रिया ने भगा दिया था. चार डॉक्टरों ने सुशांत का इलाज किया था. दिल बेचारा की सूटिंग के टाइम सुशांत मानसिक तौर पर बेहतर थे.

दिल बेचरा के निदेशक से भी पटना पुलिस जानकारी लेगी. पटना पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी हासिल करेगी. यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के सवाल का जबाब भी तैयार करने में पटना पुलिस जुटी है. पुलिस ने बैंक से सभी कागजात हासिल कर लिया है.

पटना : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर शुक्रवार को सुशांत के परिजनों द्वारा पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. पैटिशन में कोर्ट से मामले की जांच पुलिस से हटाकर सीबीआई को देने की मांग की गई है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुशांत मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कराए जाने की मांग की है.

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में गलतफहमी और मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल भी सामने आया है, इसलिए ED कम से कम एक ईसीआईआर दर्ज कर सकती है.

सुशांत आत्महत्या मामले पर बोले देवेंद्र फडणवीस

फडणवीस ने कहा, इस केस में जनआक्रोश बढ़ रहा है. लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर अलग-अलग तथ्य सामने निकल कर आ रहे हैं. राज्य सरकार इस केस को सीबीआई को नहीं देना चाहती है. इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी निकल कर सामने आया है. इसलिए ईडी से सुशांत आत्महत्या मामले की जांच कराई जानी चाहिए.

कोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना हाईकोर्ट की रूटीन बेंच कोरोना के कारण बंद होने से परिजनों ने लेटर पेटिशन दिया है. आपको बता दें कि सीबीआई जांच को लेकर सुशांत के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया था. अब परिजनों ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

14 जून को मुंबई में हुई थी सुशांत की मौत
बता दें कि 14 जून को मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लेकर पटना पुलिस ने मुम्बई में जांच तेज कर दी है. पटना पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि मुम्बई पुलिस के किसी अधिकारी ने बिहार की टीम से बात नहीं की है.

पुलिस ने डॉ. क्रेसी चावड़ा से पूछताछ की है. सात महीने तक चावड़ा ने सुशांत का इलाज किया था. डॉक्टर ने कहा सुशांत के परिजन उनसे कभी नहीं मिले थे. सुशांत ने फरवरी से दवा खानी छोड़ दी थी. पटना एसएसपी ने भी डॉक्टर से बात की है.

कुक और ड्राइवर से भी हुई थी पूछताछ
सुशांत के नए कुक और ड्राइवर से भी पुलिस ने पूछताछ की है. क्योंकि 6 से 8 महीने पहले पुराने कुक और ड्राइवर को रिया ने भगा दिया था. चार डॉक्टरों ने सुशांत का इलाज किया था. दिल बेचारा की सूटिंग के टाइम सुशांत मानसिक तौर पर बेहतर थे.

दिल बेचरा के निदेशक से भी पटना पुलिस जानकारी लेगी. पटना पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी हासिल करेगी. यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के सवाल का जबाब भी तैयार करने में पटना पुलिस जुटी है. पुलिस ने बैंक से सभी कागजात हासिल कर लिया है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.