ETV Bharat / bharat

चिन्मयानंद की बढ़ सकती है परेशानी, सुप्रीम कोर्ट ने लिया मामले का संज्ञान - चिन्मयानंद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस

सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद से जुड़े एक मामले का स्वत: संज्ञान (suo moto cognizance) लिया है. मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से जुड़ा हुआ है. जानें क्या है पूरा मामला

स्वामी चिन्मयानंद (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:10 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व बीजेपी सांसद स्वामी चिन्मयानंद की परेशानी बढ़ सकती है. उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान (suo moto cognizance) लिया है.

आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए केस को शुक्रवार को लिस्ट करने का आदेश दिया है.

sc took cognizance against chinmayanand
सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

इससे पहले मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकीलों का एक दल बुधवार को प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई से मिला. वकीलों ने प्रधान न्यायाधीश को एक याचिका देते हुए इस केस में स्वत: संज्ञान लेने की अपील की.

वकीलों ने CJI रंजन गोगोई से अपील करते हुए कहा, वे एक और 'उन्नाव केस' नहीं होने देना चाहते.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की एक लड़की ने चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: छात्रा के आरोप के बाद स्वामी चिन्मयानंद पर मामला दर्ज

लड़की के अभिभावकों ने कॉलेज के निदेशक और स्वामी चिन्मायनंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया जाता है कि लड़की कॉलेज हॉस्टल से लापता हो गई है.

ये भी पढ़ें: छात्रा गायब होने के मामले में चिन्मयानंद ने साधी चुप्पी, बोले- 'वहीं' दूंगा जवाब

लड़की के परिजनों ने पुलिस के निष्पक्षता से कार्रवाई न करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप, UP से लापता हुई 'पीड़िता'

बता दें कि शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की ने चिन्मयानंद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उसके बाद से लड़की लापता बताई जा रही है.

नई दिल्ली: पूर्व बीजेपी सांसद स्वामी चिन्मयानंद की परेशानी बढ़ सकती है. उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान (suo moto cognizance) लिया है.

आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए केस को शुक्रवार को लिस्ट करने का आदेश दिया है.

sc took cognizance against chinmayanand
सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

इससे पहले मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकीलों का एक दल बुधवार को प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई से मिला. वकीलों ने प्रधान न्यायाधीश को एक याचिका देते हुए इस केस में स्वत: संज्ञान लेने की अपील की.

वकीलों ने CJI रंजन गोगोई से अपील करते हुए कहा, वे एक और 'उन्नाव केस' नहीं होने देना चाहते.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की एक लड़की ने चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: छात्रा के आरोप के बाद स्वामी चिन्मयानंद पर मामला दर्ज

लड़की के अभिभावकों ने कॉलेज के निदेशक और स्वामी चिन्मायनंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया जाता है कि लड़की कॉलेज हॉस्टल से लापता हो गई है.

ये भी पढ़ें: छात्रा गायब होने के मामले में चिन्मयानंद ने साधी चुप्पी, बोले- 'वहीं' दूंगा जवाब

लड़की के परिजनों ने पुलिस के निष्पक्षता से कार्रवाई न करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप, UP से लापता हुई 'पीड़िता'

बता दें कि शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की ने चिन्मयानंद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उसके बाद से लड़की लापता बताई जा रही है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES103
TRUMP-PUERTORICO
Trump lashes 'corrupt' Puerto Rico ahead of storm
         Washington, Aug 28 (AFP) President Donald Trump branded Puerto Rico "one of the most corrupt places on earth" Wednesday as the US island braced for its first major storm since being ravaged by Hurricane Maria two years ago.
         Trump has feuded continuously with the US territory in the wake of Maria, where he was widely accused of failing to bring sufficient help. He says he did respond correctly and was never thanked properly.
         As Tropical Storm Dorian bore down on the island, threatening a direct hit on population centers in the east, Trump decided to restoke the intensely personal row.
         "Puerto Rico is one of the most corrupt places on earth. Their political system is broken and their politicians are either Incompetent or Corrupt," he tweeted.
         Trump complained that billions of dollars in previous aid had gone to "Crooked Pols. No good!"
         He ended the outburst by tweeting: "And by the way, I'm the best thing that's ever happened to Puerto Rico!"
         The island has been rocked by street protests this year that forced the resignation of its governor Ricardo Rossell in August. (AFP)
SCY
SCY
08282315
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.