ओइनम बेमबेम देवी भारतीय फुटबॉलर हैं, जिनका जन्म मणिपुर के इम्फाल में हुआ था. 4 अप्रैल 1980 को जन्मी बेमबेम देवी भारतीय विमेंस लीग की पहली मैनेजर नियुक्त की गईं. वर्तमान में वे महिला फुटबॉल के बारे में जागरूकता फैला रही हैं.
1988 में शुरू किया था करियर
ओइनम बेमबेम देवी ने साल 1988 में फुलबॉलर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. 1991 में उन्हें सब-जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट में मणिपुर अंडर -13 टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. नेशनल लेवल पर 1993 में उन्हें मणिपुर राज्य फुलबॉल टीम में शामिल किया गया. उन्हें हैदराबाद में आयोजित 32 वें राष्ट्रीय खेलों के बाद से अपनी राज्य टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.
15 साल की उम्र में बेमबेम देवी ने एशियाई महिला चैंपियनशिप में गुआम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एंट्री ली. वे भारत के लिए नंबर 6 की जर्सी पहनती हैं.
एक नजर बेमबेम देवी की उपलब्धियों पर
- एआईएफएफ वुमेन फुटबॉलर ऑफ द ईयर (2001) बनीं.
- एआईएफएफ विमेन फुटबॉलर ऑफ द ईयर (2013) का खिताब हासिल किया.
- साल 2020 में पद्म श्री के लिए हुईं चयनित.
- 2017 में मिल चुका है अर्जुन पुरस्कार.