बेंगलुरु : कर्नाटक उपचुनाव में करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके अलावा कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने भी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद छोड़ दिया है.
सिद्धारमैया ने उपचुनाव का परिणाम आने के बाद सोमवार को मीडिया से कहा, 'मुझे लोकतंत्र का सम्मान करने की आवश्यकता है. मैंने कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी जी को सौंप दिया है.'
सिद्धारमैया के पद छोड़ने के कुछ देर बाद कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने भी एक मीडिया कांफ्रेंस में अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने कहा उपचुनाव में हुई हार की जिम्मेदारी मेरी है. इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं. बता दें कि गुंडू राव को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का काफी करीबी माना जाता है.
गौरतलब है कि राज्य में 15 सीटों के लिए उपचुनाव कराया गया था. सोमवार को हुई मतगणना में भाजपा ने जहां 12 सीटें जीतीं वहीं कांग्रेस सिर्फ दो सीटें हासिल कर सकी. एक सीट निर्दलीय के खाते में गई. बी.एस. येदियुरुप्पा को अपनी सरकार बचाने के लिए कम से कम छह सीटों पर जीत की दरकार थी.