ETV Bharat / bharat

देश में बन रहा है बीजेपी का विकल्प : शरद पवार - एनसीपी प्रमुख शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया है कि बीजेपी का विकल्प जल्द सामने आएगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन आकार ले रहा है. उनका यह भी कहना था कि सरकार की गलत नीतियां विपक्षी दलों को निकट ला रही हैं.

etvbharat
शरद पवार( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 12:00 AM IST

नागपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने कहा है कि देश बीजेपी सरकार का विकल्प चाहती है.

पवार ने बुधवार को यहां मीडिया से कहा कि बीजेपी के खिलाफ एक गठबंधन का माहौल पूरे देश में बन रहा है, इसका एहसास देश के कुछ हिस्सों मे बन रही भावनाओं में भी देखा जा रहा है.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर चल रहे गतिरोध के मद्देनजर विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की थी.

संयुक्त विपक्ष की राष्ट्रपति से मुलाकात के सवाल पर पवार ने कहा कि यह विपक्षी दलों के एक साथ आने का संकेत है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि थोड़े समय के बाद ही विपक्षी पार्टियों का एक संगठन देश के सामने आ जाएगा, जो बीजेपी का विकल्प साबित होगा.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी की चुनौती - महिला सुरक्षा व बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा करें पीएम मोदी

एक अन्य सवाल के जवाब में एनसीपी प्रमुख ने कहा कि यह अनुमानित था कि कुछ निश्चित क्षेत्रों में इसका कड़ा विरोध होगा, जो हो भी रहा है, जिसमें बीजेपी शासित राज्य असम भी शामिल है.

वहीं दूसरी तरफ एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने सीएए के मुद्दे पर कहा कि अगर कोई राज्य इस कानून को अपने यहां लागू करता है तो यह अव्यवहारिक होगा, उन्होंने सवाल किया कि आखिर कितने लोगों को हिरासत केंद्रों में रखा जा सकता है.

नागपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने कहा है कि देश बीजेपी सरकार का विकल्प चाहती है.

पवार ने बुधवार को यहां मीडिया से कहा कि बीजेपी के खिलाफ एक गठबंधन का माहौल पूरे देश में बन रहा है, इसका एहसास देश के कुछ हिस्सों मे बन रही भावनाओं में भी देखा जा रहा है.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर चल रहे गतिरोध के मद्देनजर विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की थी.

संयुक्त विपक्ष की राष्ट्रपति से मुलाकात के सवाल पर पवार ने कहा कि यह विपक्षी दलों के एक साथ आने का संकेत है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि थोड़े समय के बाद ही विपक्षी पार्टियों का एक संगठन देश के सामने आ जाएगा, जो बीजेपी का विकल्प साबित होगा.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी की चुनौती - महिला सुरक्षा व बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा करें पीएम मोदी

एक अन्य सवाल के जवाब में एनसीपी प्रमुख ने कहा कि यह अनुमानित था कि कुछ निश्चित क्षेत्रों में इसका कड़ा विरोध होगा, जो हो भी रहा है, जिसमें बीजेपी शासित राज्य असम भी शामिल है.

वहीं दूसरी तरफ एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने सीएए के मुद्दे पर कहा कि अगर कोई राज्य इस कानून को अपने यहां लागू करता है तो यह अव्यवहारिक होगा, उन्होंने सवाल किया कि आखिर कितने लोगों को हिरासत केंद्रों में रखा जा सकता है.

ZCZC
URG GEN NAT
.NAGPUR BOM30
MH-PAWAR
People need alternative to BJP which stays in India: Pawar
         Nagpur, Dec 18 (PTI) NCP chief Sharad Pawar on
Wednesday said that the country needs an alternative to the
ruling BJP which "stays in the country".
         Responding to a query of reporters on whether an
anti-BJP coalition is in the making at the national level,
Pawar said, "There are some indications that anti-BJP
sentiments are on the rise in some parts of the country.
         "People need an alternative for such change, and such
alternative has to be staying in the country," he said in an
apparent reference to Congress leader Rahul Gandhi.
         Rahul Gandhi on Tuesday said he had met South Korea
Prime Minister Lee Nak-yon during a visit to the country.
         His visit to South Korea came amid protests over the
amended citizenship law in India.
         Referring to Opposition leaders meeting President Ram
Nath Kovind in protest against the new citizenship law, Pawar
said, "It looks like non-BJP parties are coming together on
some common issues".
         He further said that some more time was needed for
such parties to form a more "organised structure" to counter
the ruling government.
         When asked about the growing opposition to the
Citizenship Amendment Act (CAA), Pawar said, "It was expected
that the unrest would remain confined to certain states".
         He said that contrary to the BJP's expectation that
the new law will be welcomed in certain states, it is being
opposed in the party-ruled Assam as well.
         Senior NCP leader Praful Patel said, "It is
impractical if a state were to implement the NRC (National
Register of Citizens) and keep people in detention centres.
How many people can be placed in such detention centres and
for how long?" PTI ND
NSK
NSK
12182025
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.