गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 50 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह भीषण दुर्घटना रात दो बजे के करीब की है. कंटेनर और बस की टक्कर में इतना बड़ा हादसा हो गया. ये लोग कंटेनर में सवार होकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश अपने घर जा रहे थे.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लगातार मजदूरों का पलायन जारी है, लेकिन इस बीच कई मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला गुना जिले का है, जहां कई मजदूरों के परिवार दुर्घटना में घायल हो गए. रात 2 बजे कंटेनर और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. कंटेनर में बैठे ये सभी मजदूर अपने घर की ओर जा रहे थे. घर पहुंचाने के लिए मजदूरों से तीन हजार रूपए लिए गए थे, हादसे के बाद से कंटेनर का ड्र्राइवर मौके से फरार है.
हादसे की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल यह मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जा रहे थे. बस में कुल 63 लोग सवार थे.