नई दिल्ली : मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इससे पहले वे आज अपने अंतिम कार्यदिवस के बाद राजघाट गए. राजघाट पर गोगोई ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
महात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधान न्यायाधीश गोगोई ने अतिथि पुस्तक में संदेश भी लिखा. इसी क्रम में राजघाट के अधिकारी ने प्रधान न्यायाधीश गोगोई को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के आखिरी कार्यदिवस पर उच्चतम न्यायालय में उनके लिए एक विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे भी मौजूद थे. बता दें कि जस्टिस एसए बोबडे 18 नवंबर को अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.