चेन्नई : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने बीती रात जेल में आत्महत्या की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नलिनी और एक कैदी के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था.
कैदी से झगड़े के बाद नलिनी ने यह खौफनाक कदम उठाया. इसकी शिकायत दूसरे कैदी ने जेलर से की. नलिनी वेल्लोर जेल में बंद है, जहां उसने आत्महत्या का प्रयास किया.
नलिनी का पति मुरुगन भी पुझल जेल में बंद है.
नलिनी 29 सालों से जेल में बंद है. वह आतंकी संगठन एलटीटीआई के लिए काम करती थी. उसने एलटीटीई के लिए काम करने वाले मुरुगन से शादी की थी. जेल में नलिनी ने बच्चे को जन्म दिया. उसकी बेटी डॉक्टर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि वह लंदन में रहती है.