वायनाड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल और कर्नाटक को जोड़ने वाले राष्ट्रमार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से शुक्रवार को मुलाकात की.
इससे पहले राहुल गांधी ने कोझीकोड-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रिकालीन यातायात प्रतिबंध के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारी युवाओं का रविवार को समर्थन किया था.
दरअसल, बांदीपुर बाघ अभयारण्य से होकर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर सरकार ने रोक लगा दी है. जिसके चलते यह छात्र पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस मामले पर राहुल गांधी ने नई दिल्ली में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से भी मुलाकात की थी.
पढ़ें- दिल्ली : JNU में लेफ्ट दल के छात्रों का जितेंद्र सिंह के खिलाफ विरोध
इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने सीएम पिनरई को राजमार्ग पर लगे प्रतिबंध के कारण लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया था.