ETV Bharat / bharat

अगर आपको अच्छी सड़कें चाहिए तो देने पड़ेंगे पैसे : नितिन गडकरी - प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल

नितिन गडकरी.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 11:12 AM IST

Updated : Jul 16, 2019, 2:02 PM IST

13:57 July 16

सदन की कार्यवाही स्थगित

सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई है. 2.43 कर कार्यवाही स्थगित रहेगी. भोजनावकाश के बाद फिर शुरू होगी लोक सभा की कार्यवाही. 
 

13:57 July 16

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों को लोक सभा में मिली मंजूरी


 

12:27 July 16

नितिन गडकरी ने कही ये अहम बातें:

नितिन गडकरी लोकसभा में कार्यवाही के दौरान.
  • हमारी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री 2 लाख 45 हजार करोड़ की  है. 40 हजार करोड़ रु का ऑटोमोबाइल निर्यात है. आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों का मुख्य निर्माता बनेगा भारत.
  • रोड इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनयिरिंग, यातायात प्रबंधन पर ध्यान देने से सड़क हादसों की संख्या कम कर सकते हैं. हमारे पास प्रशिक्षित ड्राइवरों की कमी है.
  • सड़कों की हालत सड़क हादसों के लिए जम्मेदार है. तमिलनाडु पहला राज्य जिसने सड़क हादसों में होने वाली मौतों को 15 फीसद कम किया है.
  • 5 लाख 35 हजार करोड़ के शुरुआती लागत वाली योजना है भारतमाला. अब इसका खर्च 8 लाख करोड़ तक आंका जा रहा है.
  • अगर आपको अच्छी सर्विस चाहिए तो आपको उसके लिए पे करना पड़ेगा.

12:06 July 16

पहले से ही हैं मछुआरों के लिए हाउसिंग योजनाएं : गिरिराज सिंह

इस पर गिरिराज सिंह, पशुपालन, डेयरी और मत्स्वपालन मंत्री ने कहा कि मछुआरों के लिए क्लस्टर में घर बनाने के लिए एक खास नई योजना तैयार की गई है. इसके साथ ही उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी इसी स्कीम के तहत की जाएगी. साथ ही बताया कि पहले से ही पीएम मोदी ने 1 लाख 20 हजार मछुआरों को घर के लिए देने की योजना तैयार की है.  

11:57 July 16

मझुआरों के लिए भी अलग से हो हाउसिंग स्कीम

कांग्रेस सांसद हिबी इडेन

कांग्रेस सांसद हिबी इडेन ने कहा कि केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना और राज्य की लाइफ प्रोजेक्ट, दोनों ही एक तरह से हाउसिंग से जुड़ी योजनाएं हैं, लेकिन राज्य में मछुआरों के लिए कोई ऐसी योजना नहीं है, जिससे वे अपने घर बना सकें. साथ ही कहा न ही उनकी इतनी आय होती है कि वे घर बना सकें. इसके लिए केंद्र पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय को कुछ सोचना चाहिए.   

11:41 July 16

तोमर बोले 20 बड़े राज्यों में महिलाओं को मिलता है 50 फीसदी आरक्षण

narendra singh
नरेन्द्र सिंह तोमर, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री

नरेन्द्र सिंह तोमर, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ने महिलाओं के आरक्षण पर उठे सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि 20 बड़े राज्यों में महिलाओं के लिए पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण है.  

11:32 July 16

हर क्षेत्र में महिलाओं को मिले 50 फीसदी आरक्षण: पिनाकी मिश्रा

pinaki mishra
50 फीसदी महिला आरक्षण का मुद्दा उठाते पिनाकी मिश्रा.

महिलाओं को हर क्षेत्र में 50 फीसदी आरक्षण देने की बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा ने बात की. उन्होंने लोकसभा में महिलाओं की आधी सख्या होने की बात कही.

11:26 July 16

बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े सवाल उठाए

pm housing scheme
प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल

11:18 July 16

लोक सभा में उठाया गया मछुआरों के लिए आवास की योजना से जुड़ा सवाल

lok sabha question hour
सदन की कार्यवाही के अंश

10:43 July 16

लोकसभा प्रश्नकाल Live

gadkari in loksabha
लोकसभा की कार्यवाही में संभावित गतिविधि

लोक सभा में आज ग्रामीण विकास और कृषि व किसान कल्याण मंत्रालयों के अनुदानों की मांगों पर चर्चा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दे रहे हैं सवालों के जवाब.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालयों के अनुदानों की मांगों पर हुई चर्चा का आज जवाब दे सकते हैं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी.

13:57 July 16

सदन की कार्यवाही स्थगित

सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई है. 2.43 कर कार्यवाही स्थगित रहेगी. भोजनावकाश के बाद फिर शुरू होगी लोक सभा की कार्यवाही. 
 

13:57 July 16

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों को लोक सभा में मिली मंजूरी


 

12:27 July 16

नितिन गडकरी ने कही ये अहम बातें:

नितिन गडकरी लोकसभा में कार्यवाही के दौरान.
  • हमारी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री 2 लाख 45 हजार करोड़ की  है. 40 हजार करोड़ रु का ऑटोमोबाइल निर्यात है. आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों का मुख्य निर्माता बनेगा भारत.
  • रोड इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनयिरिंग, यातायात प्रबंधन पर ध्यान देने से सड़क हादसों की संख्या कम कर सकते हैं. हमारे पास प्रशिक्षित ड्राइवरों की कमी है.
  • सड़कों की हालत सड़क हादसों के लिए जम्मेदार है. तमिलनाडु पहला राज्य जिसने सड़क हादसों में होने वाली मौतों को 15 फीसद कम किया है.
  • 5 लाख 35 हजार करोड़ के शुरुआती लागत वाली योजना है भारतमाला. अब इसका खर्च 8 लाख करोड़ तक आंका जा रहा है.
  • अगर आपको अच्छी सर्विस चाहिए तो आपको उसके लिए पे करना पड़ेगा.

12:06 July 16

पहले से ही हैं मछुआरों के लिए हाउसिंग योजनाएं : गिरिराज सिंह

इस पर गिरिराज सिंह, पशुपालन, डेयरी और मत्स्वपालन मंत्री ने कहा कि मछुआरों के लिए क्लस्टर में घर बनाने के लिए एक खास नई योजना तैयार की गई है. इसके साथ ही उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी इसी स्कीम के तहत की जाएगी. साथ ही बताया कि पहले से ही पीएम मोदी ने 1 लाख 20 हजार मछुआरों को घर के लिए देने की योजना तैयार की है.  

11:57 July 16

मझुआरों के लिए भी अलग से हो हाउसिंग स्कीम

कांग्रेस सांसद हिबी इडेन

कांग्रेस सांसद हिबी इडेन ने कहा कि केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना और राज्य की लाइफ प्रोजेक्ट, दोनों ही एक तरह से हाउसिंग से जुड़ी योजनाएं हैं, लेकिन राज्य में मछुआरों के लिए कोई ऐसी योजना नहीं है, जिससे वे अपने घर बना सकें. साथ ही कहा न ही उनकी इतनी आय होती है कि वे घर बना सकें. इसके लिए केंद्र पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय को कुछ सोचना चाहिए.   

11:41 July 16

तोमर बोले 20 बड़े राज्यों में महिलाओं को मिलता है 50 फीसदी आरक्षण

narendra singh
नरेन्द्र सिंह तोमर, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री

नरेन्द्र सिंह तोमर, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ने महिलाओं के आरक्षण पर उठे सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि 20 बड़े राज्यों में महिलाओं के लिए पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण है.  

11:32 July 16

हर क्षेत्र में महिलाओं को मिले 50 फीसदी आरक्षण: पिनाकी मिश्रा

pinaki mishra
50 फीसदी महिला आरक्षण का मुद्दा उठाते पिनाकी मिश्रा.

महिलाओं को हर क्षेत्र में 50 फीसदी आरक्षण देने की बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा ने बात की. उन्होंने लोकसभा में महिलाओं की आधी सख्या होने की बात कही.

11:26 July 16

बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े सवाल उठाए

pm housing scheme
प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल

11:18 July 16

लोक सभा में उठाया गया मछुआरों के लिए आवास की योजना से जुड़ा सवाल

lok sabha question hour
सदन की कार्यवाही के अंश

10:43 July 16

लोकसभा प्रश्नकाल Live

gadkari in loksabha
लोकसभा की कार्यवाही में संभावित गतिविधि

लोक सभा में आज ग्रामीण विकास और कृषि व किसान कल्याण मंत्रालयों के अनुदानों की मांगों पर चर्चा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दे रहे हैं सवालों के जवाब.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालयों के अनुदानों की मांगों पर हुई चर्चा का आज जवाब दे सकते हैं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 16, 2019, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.