ETV Bharat / bharat

CAA के खिलाफ इंडिया गेट पर एकत्र हुए युवाओं ने ली शपथ - प्रदर्शनकारी इंडिया गेट पर एकत्र

सीएए के विरोध में सामूहिक शपथ लेने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों सहित कई प्रदर्शनकारी इंडिया गेट पर एकत्र हुए. प्रदर्शनकारियों ने शपथ लेने के साथ संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी. पढ़ें विस्तार से

protest-against-caa-in-delhi
CAA के खिलाफ इंडिया गेट पर युवाओं ने ली शपथ
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 11:52 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में सामूहिक शपथ लेने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों सहित कई प्रदर्शनकारी इंडिया गेट पर एकत्र हुए.

प्रदर्शनकारियों ने शपथ लेने के साथ संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी. प्रदर्शनकारियों ने अपनी शपथ में कहा, 'हम भारतीय युवा सीएए-एनपीआर-एनआरसी लागू करने के खिलाफ सरकार से लड़ने का संकल्प लेते हैं.'

प्रदर्शनकारियों ने शपथ लेने से पहले और बाद में क्षेत्र में 'कागज नहीं दिखाएंगे' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' जैसे नारे लगाए.

पढ़ें : महाराष्ट्र कांग्रेस में मंत्रिपद को लेकर असंतोष, थोराट बोले- सभी को मंत्री नहीं बना सकते

प्रदर्शनकारियों ने अपनी शपथ में कहा, 'सीएए-एनपीआर-एनआरसी ने पूरे भारत में कई आम लोगों विशेषकर गरीबों, अल्पसंख्यकों और अन्य वंचितों को परेशान करने, निशाना बनाने और उन्हें नागरिकता से वंचित के लिए डराया-धमकाया है.'

प्रदर्शनकारियों ने अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाने का संकल्प लिया और संविधान विरोधी और भारत विरोधी ताकतों के साथ पूर्ण असहयोग का भी प्रण किया और कहा कि वे देशवासियों को ऐसा करने के लिए राजी करेंगे.

इस बीच डब्ल्यू-प्वॉइंट से डीपीएस तक मथुरा रोड पर यातायात भी थम गया. यहां चिड़ियाघर में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में वाहनों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और काफी धीमी गति से यातायात की आवाजाही देखी गई.

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में सामूहिक शपथ लेने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों सहित कई प्रदर्शनकारी इंडिया गेट पर एकत्र हुए.

प्रदर्शनकारियों ने शपथ लेने के साथ संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी. प्रदर्शनकारियों ने अपनी शपथ में कहा, 'हम भारतीय युवा सीएए-एनपीआर-एनआरसी लागू करने के खिलाफ सरकार से लड़ने का संकल्प लेते हैं.'

प्रदर्शनकारियों ने शपथ लेने से पहले और बाद में क्षेत्र में 'कागज नहीं दिखाएंगे' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' जैसे नारे लगाए.

पढ़ें : महाराष्ट्र कांग्रेस में मंत्रिपद को लेकर असंतोष, थोराट बोले- सभी को मंत्री नहीं बना सकते

प्रदर्शनकारियों ने अपनी शपथ में कहा, 'सीएए-एनपीआर-एनआरसी ने पूरे भारत में कई आम लोगों विशेषकर गरीबों, अल्पसंख्यकों और अन्य वंचितों को परेशान करने, निशाना बनाने और उन्हें नागरिकता से वंचित के लिए डराया-धमकाया है.'

प्रदर्शनकारियों ने अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाने का संकल्प लिया और संविधान विरोधी और भारत विरोधी ताकतों के साथ पूर्ण असहयोग का भी प्रण किया और कहा कि वे देशवासियों को ऐसा करने के लिए राजी करेंगे.

इस बीच डब्ल्यू-प्वॉइंट से डीपीएस तक मथुरा रोड पर यातायात भी थम गया. यहां चिड़ियाघर में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में वाहनों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और काफी धीमी गति से यातायात की आवाजाही देखी गई.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.