ETV Bharat / bharat

PM मोदी की जल संरक्षण नीति, चंद्रयान-2 और कश्मीर पर मन की बात - पीएम मोदी मन की बात

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 12:37 PM IST

12:24 July 28

जम्मू-कश्मीर के लोगों को अमरनाथ यात्रा की सफलता के लिए प्रशंसा करना चाहता हूं.

सावन माह में चारों ओर एक नई ऊर्जा का संचार होने लगता है. इस बार अमरनाथ यात्रा में पिछले चार वर्षों में सबसे ज़्यादा श्रद्धालु शामिल हुए हैं. जो लोग भी यात्रा से लौटकर आते हैं, वे जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी और अपनेपन की भावना के कायल हो जाते हैं.

12:22 July 28

ये साफ है कि जो लोग विकास की राह में नफरत फैलाना चाहते हैं, अवरोध पैदा करना चाहते हैं, वो कभी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सकते.

बैक टू विलेज प्रोग्राम के बारे में पूरे देश को जानकारी होनी चाहिए. कश्मीर के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ने को कितने बेताब हैं, कितने उत्साही हैं यह इस कार्यक्रम से पता चलता है.

पीएम ने सावन के अवसर के कांवड़ा यात्रा और अमरनाथ यात्रा के लिए लोगों शुभकामनाएं दीं. रक्षा बंधन के लिए भी पीएम मोदी ने दी बधाई.
 

12:19 July 28

सरकार हो, एनजीओ हो - जलसंरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर कुछ-ना-कुछ कर रहे हैं. सामूहिकता का सामर्थ्य देखकर, मन को बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत संतोष हो रहा है. इसका शानदार उदाहरण है झारखंड का आरा केरम गांव. त्योहारों के अवसर पर कई मेले लगते हैं. जल संरक्षण के लिए इन मेलों का भी उपयोग करें.

मेरे कहने से पहले भी जल संरक्षण आपके दिल को छूने वाला विषय था, सामान्य मानवी की पसंदीदा विषय था. मैं अनुभव कर रहा हूँ कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है.
 

12:19 July 28

मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आसमान के भी पार, अंतरिक्ष में, भारत की सफलता के बारे में, जरुर गर्व हुआ होगा.

चंद्रयान-2 मिशन ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब बात नए-नए क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने की हो, इनोवेटिव जील की हो, तो हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं, विश्व-स्तरीय हैं. हमें याद रखना चाहिए कि जीवन में भी मुश्किलों को पार करने का सामर्थ्य हमारे भीतर ही है.
 

12:19 July 28

etvbharat

अगस्त महीना 'भारत छोड़ो' की याद ले कर आता है. मैं चाहूँगा कि 15 अगस्त की कुछ विशेष तैयारी करें आप लोग. आजादी के इस पर्व को मनाने का नया तरीका ढूढें. जन भागीदारी बढ़ाएं. 15 अगस्त लोकोत्सव कैसे बने? जनोत्सव कैसे बने? इसकी चिंता जरुर करें.

बाढ़ के संकट में घिरे लोगों को मैं आश्वस्त करता हूँ, कि केंद्र, राज्य सरकारों के साथ मिलकर, प्रभावित लोगों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का काम बहुत तेज गति से कर रहा है.

12:19 July 28

'मन की बात' के माध्यम से, मैं देश के विद्यार्थी दोस्तों के साथ, युवा साथियों के साथ एक बहुत ही दिलचस्प प्रतियोगिता के बारे में जानकारी साझा करना चाहता हूँ और देश के युवक-युवतियों को निमंत्रित करता हूँ. मैं स्कूलों से, अभिभावकों से, उत्साही आचार्यों और शिक्षकों से, विशेष आग्रह करता हूँ कि वे अपने स्कूल को विजयी बनाने के लिए भरसक मेहनत करें.

ईनाम के रूप में सर्वाधिक स्कोर करने वाले बच्चों को 7 सितंबर को श्रीहरिकोटा में चंद्रयान-2 की लैडिंग के क्षण का साक्षी बनने का मौका मिलेगा.
 

11:45 July 28

etvbharat

हरियाणा में, उन फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें कम पानी की जरुरत होती है और किसान का भी कोई नुकसान नहीं होता है.
 

11:45 July 28

etvbharat

मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है, राज्य सरकार को बधाई.

11:45 July 28

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3968703_book.JPG

क्यों ना हम नरेंद्र मोदी एप पर एक परमानेंट बुक कॉर्नर बना दें और जब भी नई किताब पढ़ें, उसके बारे में वहाँ लिखें, चर्चा करें. आप हमारे इस बुक्स कॉर्नर के लिए, कोई अच्छा सा नाम भी सजेस्ट कर सकते हैं.
 

11:45 July 28

पिछली बार मैंने प्रेमचंद की कहानियों की एक पुस्तक के बारे में चर्चा की थी और हमने तय किया था कि जो भी बुक पढ़ें, उसके बारे में नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से सबके साथ शेयर करें. बड़ी संख्या में लोगों ने अनेक प्रकार के पुस्तकों की जानकारी साझा की हैं.
 

11:45 July 28

मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार. मन की बात हमेशा की तरह, मेरी तरफ से भी और आपकी तरफ से भी एक प्रतीक्षा रहती है. आप ही की बातों को, इस 'मन की बात' के धागे में पिरोकर के फिर से एक बार आपको बांटना चाहता हूँ.

11:44 July 28

पीएम मोदी मन की बात लाइव

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण, चंद्रयान-2 और स्वच्छता अभियान जैसे मुद्दों पर देशवासियों को संबोधित किया.

12:24 July 28

जम्मू-कश्मीर के लोगों को अमरनाथ यात्रा की सफलता के लिए प्रशंसा करना चाहता हूं.

सावन माह में चारों ओर एक नई ऊर्जा का संचार होने लगता है. इस बार अमरनाथ यात्रा में पिछले चार वर्षों में सबसे ज़्यादा श्रद्धालु शामिल हुए हैं. जो लोग भी यात्रा से लौटकर आते हैं, वे जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी और अपनेपन की भावना के कायल हो जाते हैं.

12:22 July 28

ये साफ है कि जो लोग विकास की राह में नफरत फैलाना चाहते हैं, अवरोध पैदा करना चाहते हैं, वो कभी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सकते.

बैक टू विलेज प्रोग्राम के बारे में पूरे देश को जानकारी होनी चाहिए. कश्मीर के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ने को कितने बेताब हैं, कितने उत्साही हैं यह इस कार्यक्रम से पता चलता है.

पीएम ने सावन के अवसर के कांवड़ा यात्रा और अमरनाथ यात्रा के लिए लोगों शुभकामनाएं दीं. रक्षा बंधन के लिए भी पीएम मोदी ने दी बधाई.
 

12:19 July 28

सरकार हो, एनजीओ हो - जलसंरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर कुछ-ना-कुछ कर रहे हैं. सामूहिकता का सामर्थ्य देखकर, मन को बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत संतोष हो रहा है. इसका शानदार उदाहरण है झारखंड का आरा केरम गांव. त्योहारों के अवसर पर कई मेले लगते हैं. जल संरक्षण के लिए इन मेलों का भी उपयोग करें.

मेरे कहने से पहले भी जल संरक्षण आपके दिल को छूने वाला विषय था, सामान्य मानवी की पसंदीदा विषय था. मैं अनुभव कर रहा हूँ कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है.
 

12:19 July 28

मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आसमान के भी पार, अंतरिक्ष में, भारत की सफलता के बारे में, जरुर गर्व हुआ होगा.

चंद्रयान-2 मिशन ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब बात नए-नए क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने की हो, इनोवेटिव जील की हो, तो हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं, विश्व-स्तरीय हैं. हमें याद रखना चाहिए कि जीवन में भी मुश्किलों को पार करने का सामर्थ्य हमारे भीतर ही है.
 

12:19 July 28

etvbharat

अगस्त महीना 'भारत छोड़ो' की याद ले कर आता है. मैं चाहूँगा कि 15 अगस्त की कुछ विशेष तैयारी करें आप लोग. आजादी के इस पर्व को मनाने का नया तरीका ढूढें. जन भागीदारी बढ़ाएं. 15 अगस्त लोकोत्सव कैसे बने? जनोत्सव कैसे बने? इसकी चिंता जरुर करें.

बाढ़ के संकट में घिरे लोगों को मैं आश्वस्त करता हूँ, कि केंद्र, राज्य सरकारों के साथ मिलकर, प्रभावित लोगों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का काम बहुत तेज गति से कर रहा है.

12:19 July 28

'मन की बात' के माध्यम से, मैं देश के विद्यार्थी दोस्तों के साथ, युवा साथियों के साथ एक बहुत ही दिलचस्प प्रतियोगिता के बारे में जानकारी साझा करना चाहता हूँ और देश के युवक-युवतियों को निमंत्रित करता हूँ. मैं स्कूलों से, अभिभावकों से, उत्साही आचार्यों और शिक्षकों से, विशेष आग्रह करता हूँ कि वे अपने स्कूल को विजयी बनाने के लिए भरसक मेहनत करें.

ईनाम के रूप में सर्वाधिक स्कोर करने वाले बच्चों को 7 सितंबर को श्रीहरिकोटा में चंद्रयान-2 की लैडिंग के क्षण का साक्षी बनने का मौका मिलेगा.
 

11:45 July 28

etvbharat

हरियाणा में, उन फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें कम पानी की जरुरत होती है और किसान का भी कोई नुकसान नहीं होता है.
 

11:45 July 28

etvbharat

मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है, राज्य सरकार को बधाई.

11:45 July 28

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3968703_book.JPG

क्यों ना हम नरेंद्र मोदी एप पर एक परमानेंट बुक कॉर्नर बना दें और जब भी नई किताब पढ़ें, उसके बारे में वहाँ लिखें, चर्चा करें. आप हमारे इस बुक्स कॉर्नर के लिए, कोई अच्छा सा नाम भी सजेस्ट कर सकते हैं.
 

11:45 July 28

पिछली बार मैंने प्रेमचंद की कहानियों की एक पुस्तक के बारे में चर्चा की थी और हमने तय किया था कि जो भी बुक पढ़ें, उसके बारे में नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से सबके साथ शेयर करें. बड़ी संख्या में लोगों ने अनेक प्रकार के पुस्तकों की जानकारी साझा की हैं.
 

11:45 July 28

मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार. मन की बात हमेशा की तरह, मेरी तरफ से भी और आपकी तरफ से भी एक प्रतीक्षा रहती है. आप ही की बातों को, इस 'मन की बात' के धागे में पिरोकर के फिर से एक बार आपको बांटना चाहता हूँ.

11:44 July 28

पीएम मोदी मन की बात लाइव

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण, चंद्रयान-2 और स्वच्छता अभियान जैसे मुद्दों पर देशवासियों को संबोधित किया.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 28, 2019, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.