ETV Bharat / bharat

CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को नहीं दबा सकती सरकार : CPM

सीपीएम नेता नीलुत्पल बसु ने कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि वह CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को दबा सकते हैं, तो यह उनकी भूल है. सशस्त्र रणनीति का इस्तेमाल करके कोई परिणाम नही निकलेगा.

ईटीवी भारत से बात करते बासु
ईटीवी भारत से बात करते बासु
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 5:07 PM IST

नई दिल्ली: विपक्ष दलों ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार सशस्त्र रणनीति का उपयोग कर रही है क्योंकि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर कोई राजनीतिक बहस नहीं कर सकती.

ईटीवी भारत से बात करते हुए, सीपीएम नेता नीलुत्पल बसु ने कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि वह CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को दबा सकते हैं, तो यह उनकी भूल है.

बसु ने कहा, 'जहां भी बीजेपी कोई राजनीतिक तर्क देने की स्थिति में नहीं है, इसलिए वह सशस्त्र रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है.'

ईटीवी भारत से बात करते बासु

बसु असम स्थित कृषक मुक्ति संग्राम समिति (KMSS) के अध्यक्ष अखिल गोगोई की हालिया गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि गोगोई को हाल ही में राष्ट्रीय जांच ब्यूरो (NIA) ने असम से गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया था, वह CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

KMSS के सदस्यों ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया और सीपीएम सहित कई राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की . जहां उन्होनें नेताओं से सरकार पर दबाव बनाने को कहा है ताकि अखिल गोगोई को रिहा किया जा सके.

बसु ने कहा हाल के चुनावी नतीजों ने भी वास्तविकता का प्रभाव देखने को मिला. इस कारण हाल ही में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.

वहीं बासू ने अमित शाह के उस बयान में जिसमें उन्होंने कहा था कि एनआरसी और एनपीआर में कोई संबंध नहीं है को लेकर कहा कि शाह का यह बयान पूरी तरह से गलत है.

बसु ने कहा कि 2003 में नागरिकता अधिनियम में संशोधन किया गया था. प्रत्येक निकाय को पता है कि एनपीआर और एनआरसी को जोड़ने के लिए दिशानिर्देश दिए गए थे.

पढ़ें- CAA हिंसा : उत्तर प्रदेश में AMU के 10 हजार छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

CPM नेता ने NRC और NPR पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख के बारे में भी बात करते हुए कहा कि यह उनका (ममता बनर्जी) ही थी, जिन्होंने कहा था कि एनपीआर बेहतर प्रशासन के लिए है जरूरी है.

बसु ने कहा कि पूरे भारत के 13 मुख्यमंत्रियों ने NRC का विरोध किया है. बसु ने कहा, 'कुछ मुख्यमंत्री एनडीए के साथी हैं. उनकी पार्टी सरकार का समर्थन कर रही है ... इसलिए सरकार मुश्किल में है.'

हालांकि, यह अच्छा है कि ममता बनर्जी को एनआरसी मुद्दे के संबंध में कुछ ज्ञान मिला है और अब वामपंथियों के हस्तक्षेप के मद्देनजर, उनके पास एनआरसी का विरोध करने अलावा और कोई विकल्प नहीं है.

नई दिल्ली: विपक्ष दलों ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार सशस्त्र रणनीति का उपयोग कर रही है क्योंकि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर कोई राजनीतिक बहस नहीं कर सकती.

ईटीवी भारत से बात करते हुए, सीपीएम नेता नीलुत्पल बसु ने कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि वह CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को दबा सकते हैं, तो यह उनकी भूल है.

बसु ने कहा, 'जहां भी बीजेपी कोई राजनीतिक तर्क देने की स्थिति में नहीं है, इसलिए वह सशस्त्र रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है.'

ईटीवी भारत से बात करते बासु

बसु असम स्थित कृषक मुक्ति संग्राम समिति (KMSS) के अध्यक्ष अखिल गोगोई की हालिया गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि गोगोई को हाल ही में राष्ट्रीय जांच ब्यूरो (NIA) ने असम से गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया था, वह CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

KMSS के सदस्यों ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया और सीपीएम सहित कई राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की . जहां उन्होनें नेताओं से सरकार पर दबाव बनाने को कहा है ताकि अखिल गोगोई को रिहा किया जा सके.

बसु ने कहा हाल के चुनावी नतीजों ने भी वास्तविकता का प्रभाव देखने को मिला. इस कारण हाल ही में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.

वहीं बासू ने अमित शाह के उस बयान में जिसमें उन्होंने कहा था कि एनआरसी और एनपीआर में कोई संबंध नहीं है को लेकर कहा कि शाह का यह बयान पूरी तरह से गलत है.

बसु ने कहा कि 2003 में नागरिकता अधिनियम में संशोधन किया गया था. प्रत्येक निकाय को पता है कि एनपीआर और एनआरसी को जोड़ने के लिए दिशानिर्देश दिए गए थे.

पढ़ें- CAA हिंसा : उत्तर प्रदेश में AMU के 10 हजार छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

CPM नेता ने NRC और NPR पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख के बारे में भी बात करते हुए कहा कि यह उनका (ममता बनर्जी) ही थी, जिन्होंने कहा था कि एनपीआर बेहतर प्रशासन के लिए है जरूरी है.

बसु ने कहा कि पूरे भारत के 13 मुख्यमंत्रियों ने NRC का विरोध किया है. बसु ने कहा, 'कुछ मुख्यमंत्री एनडीए के साथी हैं. उनकी पार्टी सरकार का समर्थन कर रही है ... इसलिए सरकार मुश्किल में है.'

हालांकि, यह अच्छा है कि ममता बनर्जी को एनआरसी मुद्दे के संबंध में कुछ ज्ञान मिला है और अब वामपंथियों के हस्तक्षेप के मद्देनजर, उनके पास एनआरसी का विरोध करने अलावा और कोई विकल्प नहीं है.

Intro:New Delhi: The opposition on Saturday said that the BJP-led government is using armed tactics as they can't offer any political arugument over Citizenship Amendment Act (CAA).


Body:Talking to ETV Bharat, CPM polit bureau member Nilutpal Basu said that if BJP think that they can suppress the huge protest of opposition move against CAA and bringing in religious identity "they are mistaken."

"Wherever BJP (the government) is not in a position to offer any political argument, they use armed tactics, which is not going to yield any result," said Basu.

Basu was referring to the recent arrest of Assam based Krishak Mukti Sangram Samity (KMSS) president Akhil Gogoi.

Gogoi was recently arrested by NIA from Assam under UAPA. Gogoi, the present leader was opposing CAA.

KMSS members have recently visited Delhi and met several political leaders including CPM and asked them to pressure the government so that Akhil Gogoi get released.

"...Even the recent electoral outcomes has started reflecting the reality," said Basu. BJP has lost the recently held Jharkhand Assembly election.

Referring to the recent clarification given by Home Minister Amit Shah that there was no link between NRC and NPR, Basu said that they (BJP) are lying through their teeth.

"Every body knows that in 2003 Citizenship Act was amended. There guidelines were provided linking NPR and NRC," said Basu and added "that was for the first time that the framework for NRC at the All India level was set. Even Amit Shah on several occasions have linked both NRC and NPR."


Conclusion:The CPM leader also spoke about West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee's stand on NRC and NPR.

"It was her (Mamata Banerjee) only who easier said that NPR is for better governance...then The question general raise on the existence on Aadhar," he said.

Basu that that 13 Chief Ministers from across India have opposed NRC. "Some of the Chief Ministers are NDA partners. Their party are supporting the government...so the government is in trouble," Basu said.

"It is, however, good that Mamata Banerjee has got some wisdom as far as NRC issue is concerned. And now in the wake of Left's intervention, she does not have any other option except to change her track of opposing the NRC," said Basu.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.