ETV Bharat / bharat

कश्मीर के लिए निर्धारित किट जम्मू भेजी गई, सरकार बोली- मामले की होगी जांच - वित्त आयुक्त अटल डुलो

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद पूरे देश में लोगों की जांच चल रही है. हर राज्य सरकार की तरफ से अधिक से अधिक जांच किट की मांग की जा रही है. वहीं कश्मीर के लिए निर्धारित कोरोना टेस्टिंग किट को जम्मू भेजे जाने की शिकायत मिलने के बाद सरकार हरकत में आ गई है.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 8:34 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर के लिए निर्धारित कोरोना टेस्टिंग किट को जम्मू भेजे जाने की शिकायत मिलने के बाद सरकार हरकत में आ गई है. राज्य सरकार का कहना है कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच कराएगी. सूचना के अनुसार करीब 5000 टेस्टिंग किट को जम्मू भेज दिया गया, जबकि इसे कश्मीर के लिए रखा गया था.

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में वित्त आयुक्त अटल डुलो ने कहा कि इसकी विस्तृत जांच की जाएगी. उनके अनुसार इस तथ्य की पड़ताल की जाएगी क्या सचमुच में कश्मीर जाने वाली टेस्टिंग किट को जम्मू भेज दिया गया.

ईटीवी भारत से बातचीत में डुलो ने कहा कि यह विस्तृत जांच का विषय है. कौन सा पैकेज था, जो वहां चला गया. उन्होंने कहा, ' वैसे राज्य में किट की कोई कमी नहीं है. कश्मीर हो या जम्मू, हमारे पास पर्याप्त संख्या में किट और अन्य सामान मौजूद हैं. कोविड 19 से लड़ाई में किसी भी सामान की कमी नहीं होने देना ही यहां की हमारी प्राथमिकता है.'

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कश्मीर के एक डॉक्टर जीतेंद्र मेहता ने कश्मीर के डीसी पांडुरंग के पोल को किट जम्मू भेजने को कहा था और इसकी वजह से किट की कमी हो गई.

लॉकडाउन की वजह से जम्मू और कश्मीर में यातायात के साधन बंद हैं. सिर्फ विशेष विमान के जरिए ही आवश्यक सामग्री ले जाई जाती है.

डुलो के अनुसार एयर फोर्स का कार्गो विमान कश्मीर लैंडिंग नहीं कर सका, इसलिए इसे जम्मू भेज दिया गया. इसलिए हो सकता है कि कश्मीर के लिए निर्धारित किट जम्मू चली गई हो. या इसका उलटा भी हो सकता है. लेकिन इसकी आपूर्ति बाधित नहीं हुई है. और ना ही कश्मीर को जाने वाली किट पर कोई प्रभाव पड़ा है. और अगर ऐसा हुआ भी है, तो हम वहां पर दोगुनी संख्या में किट भेज देंगे.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के परिणाम दिखने शुरू, 325 जिले संक्रमण मुक्त : स्वास्थ्य मंत्रालय

कश्मीर के डीसी पाडुंरंग ने ईटीवी भारत को बताया, 'पूरे प्रकरण में जीतेंद्र मेहता का नाम घसीटना सही नहीं है. तथ्य ये है कि न ही तो मैं और ना हीं मेहता का मेडिकल सप्लाई से कोई लेना-देना है.'

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अब तक 300 लोग कोरोना से प्रभावित हैं. इनमें से 246 मामले कश्मीर के हैं. 55000 लोग क्वारंटीन में हैं. हेल्थ विशेषज्ञों का कहना है कि हर दिन जिस गति से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अधिक से अधिक मेडिकल सामानों की जरूरत है, लिहाजा इसे गति प्रदान करने की जरूरत है.

श्रीनगर : कश्मीर के लिए निर्धारित कोरोना टेस्टिंग किट को जम्मू भेजे जाने की शिकायत मिलने के बाद सरकार हरकत में आ गई है. राज्य सरकार का कहना है कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच कराएगी. सूचना के अनुसार करीब 5000 टेस्टिंग किट को जम्मू भेज दिया गया, जबकि इसे कश्मीर के लिए रखा गया था.

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में वित्त आयुक्त अटल डुलो ने कहा कि इसकी विस्तृत जांच की जाएगी. उनके अनुसार इस तथ्य की पड़ताल की जाएगी क्या सचमुच में कश्मीर जाने वाली टेस्टिंग किट को जम्मू भेज दिया गया.

ईटीवी भारत से बातचीत में डुलो ने कहा कि यह विस्तृत जांच का विषय है. कौन सा पैकेज था, जो वहां चला गया. उन्होंने कहा, ' वैसे राज्य में किट की कोई कमी नहीं है. कश्मीर हो या जम्मू, हमारे पास पर्याप्त संख्या में किट और अन्य सामान मौजूद हैं. कोविड 19 से लड़ाई में किसी भी सामान की कमी नहीं होने देना ही यहां की हमारी प्राथमिकता है.'

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कश्मीर के एक डॉक्टर जीतेंद्र मेहता ने कश्मीर के डीसी पांडुरंग के पोल को किट जम्मू भेजने को कहा था और इसकी वजह से किट की कमी हो गई.

लॉकडाउन की वजह से जम्मू और कश्मीर में यातायात के साधन बंद हैं. सिर्फ विशेष विमान के जरिए ही आवश्यक सामग्री ले जाई जाती है.

डुलो के अनुसार एयर फोर्स का कार्गो विमान कश्मीर लैंडिंग नहीं कर सका, इसलिए इसे जम्मू भेज दिया गया. इसलिए हो सकता है कि कश्मीर के लिए निर्धारित किट जम्मू चली गई हो. या इसका उलटा भी हो सकता है. लेकिन इसकी आपूर्ति बाधित नहीं हुई है. और ना ही कश्मीर को जाने वाली किट पर कोई प्रभाव पड़ा है. और अगर ऐसा हुआ भी है, तो हम वहां पर दोगुनी संख्या में किट भेज देंगे.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के परिणाम दिखने शुरू, 325 जिले संक्रमण मुक्त : स्वास्थ्य मंत्रालय

कश्मीर के डीसी पाडुंरंग ने ईटीवी भारत को बताया, 'पूरे प्रकरण में जीतेंद्र मेहता का नाम घसीटना सही नहीं है. तथ्य ये है कि न ही तो मैं और ना हीं मेहता का मेडिकल सप्लाई से कोई लेना-देना है.'

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अब तक 300 लोग कोरोना से प्रभावित हैं. इनमें से 246 मामले कश्मीर के हैं. 55000 लोग क्वारंटीन में हैं. हेल्थ विशेषज्ञों का कहना है कि हर दिन जिस गति से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अधिक से अधिक मेडिकल सामानों की जरूरत है, लिहाजा इसे गति प्रदान करने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.