नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जरूरी वस्तुएं छोटी खुदरा दुकानों, बड़ी संगठित खुदरा दुकानों और ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिये उपलब्ध हैं.
गृह मंत्रालय के एसओपी में कहा गया है कि पकी हुई खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति करने वाले रेस्त्रांओं समेत जरूरी सामानों के आपूर्तिकर्ताओं को लॉकडाउन से छूट दी गई है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 तारीख को देशव्यापी लॉकडाउन का एलान किया था.