ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : NCP, कांग्रेस और शिवसेना नेताओं की राज्यपाल से मुलाकात टली - महाराष्ट्र के राज्यपाल

महाराष्ट्र में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना नेताओं की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से होने वाली बैठक टल गई है, क्योंकि नौ दलों के प्रमुख नेता और विधायक मौसम जनित स्थिति का आकलन करने और अपने-अपने क्षेत्रों में नुकसान का आकलन सुनिश्चित करने में व्यस्त हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 9:45 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में कृषि संकट पर चर्चा के लिये राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना नेताओं की शनिवार को होने वाली मुलाकात टल गई है. उल्लेखनीय है कि तीनों पार्टियां राज्य में गठबंधन सरकार बनाने के लिये फिलहाल आपस में बातचीत कर रही हैं. राज्य में 12 नवंबर से राष्ट्रपति शासन लागू है.

शिवसेना के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुलाकात टाल दी गई क्योंकि तीनों पार्टियों के नेता और विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मौसम जनित स्थिति का आकलन करने में और चुनाव खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपने में व्यस्त हैं.

राज्यपाल के साथ बैठक के कार्यक्रम से इन अटकलों को बल मिला था कि तीनों दल (साथ मिल कर) सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. लेकिन शिवसेना और कांग्रेस का कहना रहा है कि मुलाकात कृषि संकट पर चर्चा करने तक सीमित है.

शिंदे ने एक बयान में कहा, 'तीनों पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल से मिलने वाला था.लेकिन तीनों दलों के प्रमुख नेता और विधायक मौसम जनित स्थिति का आकलन करने और अपने-अपने क्षेत्रों में नुकसान का आकलन सुनिश्चित करने में व्यस्त हैं.'

उन्होंने कहा कि ये लोग अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपने में भी व्यस्त हैं. इसलिए मुलाकात टाल दी गई.

पढ़ें- अयोग्य विधायकों को टिकट देकर संविधान की खिल्ली उड़ा रही है BJP : मल्लिकार्जुन खड़गे

उन्होंने कहा कि मुलाकात की नयी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

गौरतलब है कि बेमौसम बारिश और मॉनसून के देर से लौटने के चलते कई जिलों में किसानों की खरीफ की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

मुंबई : महाराष्ट्र में कृषि संकट पर चर्चा के लिये राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना नेताओं की शनिवार को होने वाली मुलाकात टल गई है. उल्लेखनीय है कि तीनों पार्टियां राज्य में गठबंधन सरकार बनाने के लिये फिलहाल आपस में बातचीत कर रही हैं. राज्य में 12 नवंबर से राष्ट्रपति शासन लागू है.

शिवसेना के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुलाकात टाल दी गई क्योंकि तीनों पार्टियों के नेता और विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मौसम जनित स्थिति का आकलन करने में और चुनाव खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपने में व्यस्त हैं.

राज्यपाल के साथ बैठक के कार्यक्रम से इन अटकलों को बल मिला था कि तीनों दल (साथ मिल कर) सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. लेकिन शिवसेना और कांग्रेस का कहना रहा है कि मुलाकात कृषि संकट पर चर्चा करने तक सीमित है.

शिंदे ने एक बयान में कहा, 'तीनों पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल से मिलने वाला था.लेकिन तीनों दलों के प्रमुख नेता और विधायक मौसम जनित स्थिति का आकलन करने और अपने-अपने क्षेत्रों में नुकसान का आकलन सुनिश्चित करने में व्यस्त हैं.'

उन्होंने कहा कि ये लोग अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपने में भी व्यस्त हैं. इसलिए मुलाकात टाल दी गई.

पढ़ें- अयोग्य विधायकों को टिकट देकर संविधान की खिल्ली उड़ा रही है BJP : मल्लिकार्जुन खड़गे

उन्होंने कहा कि मुलाकात की नयी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

गौरतलब है कि बेमौसम बारिश और मॉनसून के देर से लौटने के चलते कई जिलों में किसानों की खरीफ की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM12
MH-MEET-POSTPONED
Meeting of Cong, Sena and NCP with Maha governor put off
         Mumbai, Nov 16 (PTI) A scheduled meeting on Saturday
between leaders of the Shiv Sena, NCP and Congress and
Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari to discuss the
agrarian crisis in the state has been postponed.
         All the three parties are currently holding talks to
form a coalition government in the state which is under
President's Rule.
         Sena legislative party leader Eknath Shinde said the
meeting was deferred as key leaders of all the three parties
and MLAs were busy in their constituencies in view of the "wet
drought" and for submitting details of their poll expenditure
to the Election Commission.
         The scheduled meeting with the governor had triggered
a speculation that the three parties might stake a claim to
form government, but the leaders of the Sena and Congress
maintained the interaction was restricted to discuss the farm
distress.
         "The delegation of the three parties was to meet the
Governor on Saturday. But the key leaders of the three parties
and MLAs are busy assessing wet drought situation and ensuring
assessment of losses in their respective constituencies.
         "They are also busy submitting details of poll
expenditure to the EC. Hence, the meeting has been postponed,"
Shinde said in a statement.
         He said the new date for the meeting will be conveyed
later.
         Unseasonal rains and delayed retreat of monsoon had
damaged Kharip crops of farmers in many districts, with
Marathwada and North Maharashtra regions bearing the brunt.
         The then chief minister Devendra Fadnavis had
announced a special assistance of Rs 10,000 crore for rain-hit
farmers as the immediate measure on November 2.
         Since the President's Rule was imposed on November 12,
the state is being administered through the Governor. PTI ENM
NP
NSK
NSK
11161908
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.