ETV Bharat / bharat

झारखंड : माओवादियों ने उगाही के लिए 13 भारी वाहनों को फूंका - maoists attack in jharkhand

झारखंड के पलामू में लॉकडाउन में माओवादियों ने उत्पात मचाना शुरु कर दिया है. शुक्रवार को माओवादियों ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इलाके में माओवादियो ने बड़ा अभियान शुरू किया है. जानें क्या है पूरा मामला...

Maoists burned many vehicles in palamu jharkhand
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : May 9, 2020, 11:39 PM IST

पलामू (झारखंड) : माओवादियों के हथियारबंद दस्ते ने शुक्रवार देर रात पलामू जिले के चपरवार स्थित एक क्रशर प्लांट (पत्थर तोड़ने का संयंत्र) में धावा बोल कर उसे विस्फोटक से उड़ाने की कोशिश की और वहां खड़े 13 भारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया जिससे करोड़ों रुपये की सम्पत्ति नष्ट हो गई.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना पीपरा थानान्तर्गत चपरवार में हुई, जहां लगभग डेढ़ दर्जन सशस्त्र माओवादियों ने आठ हाइवा, तीन ट्रेलर और 1-1 ट्रक एवं लोडर को शुक्रवार रात्रि जला दिया.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस घटना में माओवादियों ने क्रशर प्लांट को बम से उड़ाने का भी प्रयास किया जिससे प्लांट को आंशिक क्षति पहुंची है.

इस घटना की पुष्टि करते हुए छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शम्भु कुमार सिंह ने बताया कि यह वारदात रंगदारी टैक्स वसूले जाने को लेकर हुई है.

Maoists burned many vehicles in palamu jharkhand
घटनास्थल की तस्वीर

इस बारे में प्लांट के संचालक आशीष सिंह ने कहा कि उनसे कभी माओवादियों ने उगाही की मांग नहीं की है. इस बीच पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने घटना स्थल पर हस्तलिखित पर्चा छोड़ा है जिसमें वारदात की जिम्मेदारी स्वयं पर ली है और लेवी न देने पर घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है.

Maoists burned many vehicles in palamu jharkhand
घटनास्थल की तस्वीर

लिंडा ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी बिहार की सीमा में (औरंगाबाद जिले) चले गए. उन्होंने बताया कि दोषी माओवादियों को पकड़ने के लिए दोनों जिलों के पुलिस पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करके विशेष अभियान चलाया गया है.

पलामू (झारखंड) : माओवादियों के हथियारबंद दस्ते ने शुक्रवार देर रात पलामू जिले के चपरवार स्थित एक क्रशर प्लांट (पत्थर तोड़ने का संयंत्र) में धावा बोल कर उसे विस्फोटक से उड़ाने की कोशिश की और वहां खड़े 13 भारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया जिससे करोड़ों रुपये की सम्पत्ति नष्ट हो गई.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना पीपरा थानान्तर्गत चपरवार में हुई, जहां लगभग डेढ़ दर्जन सशस्त्र माओवादियों ने आठ हाइवा, तीन ट्रेलर और 1-1 ट्रक एवं लोडर को शुक्रवार रात्रि जला दिया.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस घटना में माओवादियों ने क्रशर प्लांट को बम से उड़ाने का भी प्रयास किया जिससे प्लांट को आंशिक क्षति पहुंची है.

इस घटना की पुष्टि करते हुए छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शम्भु कुमार सिंह ने बताया कि यह वारदात रंगदारी टैक्स वसूले जाने को लेकर हुई है.

Maoists burned many vehicles in palamu jharkhand
घटनास्थल की तस्वीर

इस बारे में प्लांट के संचालक आशीष सिंह ने कहा कि उनसे कभी माओवादियों ने उगाही की मांग नहीं की है. इस बीच पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने घटना स्थल पर हस्तलिखित पर्चा छोड़ा है जिसमें वारदात की जिम्मेदारी स्वयं पर ली है और लेवी न देने पर घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है.

Maoists burned many vehicles in palamu jharkhand
घटनास्थल की तस्वीर

लिंडा ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी बिहार की सीमा में (औरंगाबाद जिले) चले गए. उन्होंने बताया कि दोषी माओवादियों को पकड़ने के लिए दोनों जिलों के पुलिस पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करके विशेष अभियान चलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.