ETV Bharat / bharat

फडणवीस का उद्धव सरकार पर निशाना, कहा- दाऊद का घर छोड़ दिया, कंगना का तोड़ दिया - ड्रग्स कनेक्शन कंगना रनौत

कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है. इसके पहले बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना से लड़ने की बजाय कंगना से लड़ रही है.

kangana
कंगना रनौत
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 3:40 PM IST

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कई खुलासे किए हैं, लेकिन अब कंगना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई की और अब मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है.

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार और बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत के बीच जारी घमासान अब सियासी रंग ले लिया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कंगना के दफ्तर तोड़े जाने को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम का घर नहीं तोड़ा जाता, जबिक कंगना का घर तोड़ा जा रहा है.

उद्धव सरकार पर फडणवीस का निशाना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र सरकार की ओर से मुंबई पुलिस को जांच के आदेश की कॉपी मिल गई है और अब मुंबई पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.

हालांकि, अब तक इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है कि मुंबई पुलिस ने इसके लिए कोई स्पेशल टीम बनाई है या फिर मामला नारकोटिक्स विभाग को दिया है.

वहीं, इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा है कि दाऊद का घर छोड़ दिया जाता है, लेकिन कंगना का तोड़ दिया जाता है.

शुक्रवार को बिहार दौरे के लिए रवाना होने से पहले दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर कोरोना से नहीं बल्कि कंगना से लड़ने का आरोप लगाया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कंगना कोई बड़ा मुद्दा था नहीं, इस मामले को बड़ा आपने किया है. किसने उसका मकान तोड़ा? आपने तोड़ा. दाऊद के भिंडी बाजार वाले घर को तोड़ने के आदेश के बाद भी एफिडेविट दिया गया कि उसे तोड़ने के लिए मैनपावर नहीं है. दाऊद का घर तो तोड़ने जाते नहीं, कंगना के घर-दफ्तर को तोड़ने जाते हो.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को ऐसा लगता है कि लड़ाई कोरोना से नहीं है बल्कि कंगना से है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा, जितनी ताकत आपने कंगना के पीछे लगाई है, उससे ज्यादा कोरोना पर ध्यान देने की जरूरत है.

उन्होंने सीबीआई और एनसीबी की जांच को लेकर कहा कि इससे सुशांत सिंह प्रकरण की सच्चाई सामने आएगी. जिस तरह से ड्रग को लेकर खुलासा हुआ है, उससे पूरे मामले की गहराई तक जाने की जरूरत है.

बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू के आधार पर मुंबई पुलिस से जांच कराने की बात कही थी, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाए थे.

पढ़ें :- कंगना ने सोनिया पर साधा निशाना- आपकी चुप्पी पर इतिहास करेगा फैसला

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था, 'विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनाईक की अपील पर मैंने विधानसभा में जवाब दिया और कहा कि कंगना रनौत के अध्ययन सुमन के साथ रिश्ते थे, जिसने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ड्रग्स लेती हैं और उन्हें भी इसके लिए मजबूर किया. मुंबई पुलिस इसकी जांच करेगी.'

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कई खुलासे किए हैं, लेकिन अब कंगना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई की और अब मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है.

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार और बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत के बीच जारी घमासान अब सियासी रंग ले लिया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कंगना के दफ्तर तोड़े जाने को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम का घर नहीं तोड़ा जाता, जबिक कंगना का घर तोड़ा जा रहा है.

उद्धव सरकार पर फडणवीस का निशाना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र सरकार की ओर से मुंबई पुलिस को जांच के आदेश की कॉपी मिल गई है और अब मुंबई पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.

हालांकि, अब तक इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है कि मुंबई पुलिस ने इसके लिए कोई स्पेशल टीम बनाई है या फिर मामला नारकोटिक्स विभाग को दिया है.

वहीं, इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा है कि दाऊद का घर छोड़ दिया जाता है, लेकिन कंगना का तोड़ दिया जाता है.

शुक्रवार को बिहार दौरे के लिए रवाना होने से पहले दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर कोरोना से नहीं बल्कि कंगना से लड़ने का आरोप लगाया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कंगना कोई बड़ा मुद्दा था नहीं, इस मामले को बड़ा आपने किया है. किसने उसका मकान तोड़ा? आपने तोड़ा. दाऊद के भिंडी बाजार वाले घर को तोड़ने के आदेश के बाद भी एफिडेविट दिया गया कि उसे तोड़ने के लिए मैनपावर नहीं है. दाऊद का घर तो तोड़ने जाते नहीं, कंगना के घर-दफ्तर को तोड़ने जाते हो.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को ऐसा लगता है कि लड़ाई कोरोना से नहीं है बल्कि कंगना से है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा, जितनी ताकत आपने कंगना के पीछे लगाई है, उससे ज्यादा कोरोना पर ध्यान देने की जरूरत है.

उन्होंने सीबीआई और एनसीबी की जांच को लेकर कहा कि इससे सुशांत सिंह प्रकरण की सच्चाई सामने आएगी. जिस तरह से ड्रग को लेकर खुलासा हुआ है, उससे पूरे मामले की गहराई तक जाने की जरूरत है.

बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू के आधार पर मुंबई पुलिस से जांच कराने की बात कही थी, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाए थे.

पढ़ें :- कंगना ने सोनिया पर साधा निशाना- आपकी चुप्पी पर इतिहास करेगा फैसला

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था, 'विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनाईक की अपील पर मैंने विधानसभा में जवाब दिया और कहा कि कंगना रनौत के अध्ययन सुमन के साथ रिश्ते थे, जिसने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ड्रग्स लेती हैं और उन्हें भी इसके लिए मजबूर किया. मुंबई पुलिस इसकी जांच करेगी.'

Last Updated : Sep 11, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.