लोक सभा की कार्यवाही कल दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है.
मानसून सत्र : लोक सभा में विनियोग विधेयक 2020 हुआ पारित - lok sabha proceeding
22:43 September 18
लोक सभा की कार्यवाही कल दोपहर तीन बजे तक स्थगित
22:42 September 18
लोक सभा में पारित हुआ विनियोग विधेयक
लोक सभा में विनियोग (संख्या 3) और विनियोग(संख्या 4) विधेयक 2020 पारित हो गया है.
22:35 September 18
लोकसभा में सप्लिमेंट्री डिमांड फॉर ग्रांट और अतिरिक्त अनुदान की मांग को मंजूरी
22:26 September 18
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि MGNREG लॉन्च करना एक बात है और इसका प्रभावी ढंग से उपयोग करना एक और बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत, 8.3 करोड़ गरीब परिवारों के खातों में में 1000 रुपये ट्रांसफ्र किए गए. इसके अलावा एक 3 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों के 1000 बैंक खातों में एक हजार रुपये भेजे गए.
22:22 September 18
भाजपा मनरेगा की सरहाना के लिए मजबूर
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार मनरेगा के लिए अतिरिक्त 40,000 करोड़ रुपये की मांग कर रही है. यह कोई वास्तविक योगदान नहीं है. आप लोग (भाजपा के सदस्य) कहते थे - 'मनरेगा मरेगा'. यह मरेंगे नहीं बल्कि लोगों को बचाएंगे. अब आप भी इसकी सराहना करने के लिए मजबूर हैं.
22:18 September 18
अर्थव्यवस्था की विफलता ईश्वर का कार्य नहीं
बीएसपी सांसद रितेश पांडे ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार को कोरोना आशीर्वाद के रूप में मिला है, ताकि वह 'एक्ट ऑफ गॉड' को पिछले 6 वर्षों की सभी नीतिगत विफलताओं को दोषी ठहरा सकता है. लेकिन लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि अर्थव्यवस्था की विफलता ईश्वर का कार्य नहीं है, बल्कि बुरे शासन का कार्य है.
22:15 September 18
सरकार को मनरेगा के लिए अधिक धन आवंटित करना चाहिए
टीएमसी सांसद प्रो सौगत रॉय ने लोकसभा में कहा कि सरकार को मनरेगा जैसी योजनाओं के लिए अधिक धन आवंटित करना चाहिए. अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कई फार्मूले उपलब्ध हैं लेकिन सरकार हवाई अड्डों को बेचने में व्यस्त है. वित्त मंत्री को हमें इस अंधेरी सुरंग से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.
22:15 September 18
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मैं सभी माननीय सदस्यों से अपील करता हूं कि आपने असाधारण परिस्थितियों में जब सारा देश संक्रमण के संकट से जूझ रहा है, सभी माननीय सदस्यों ने अपने कर्तव्यों, संवैधानिक दायित्वों को निभाया.
19:08 September 18
2020-21 के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा
लोक सभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कहा कि देश की अर्थव्यवस्था हास्यास्पद हो गई है. अभी कोरोना की दूसरी लहर आनी बाकी है. बेरोजगार लोगों के बारे में सरकार को सोचने की जरूरत है.
18:20 September 18
अधीर रंजन चौधरी ने जताया दुख
आपका हम सबके सामने सर झुकाना बहुत पीड़ादायक है. हम सभी आपसे ही गुहार लगाते हैं. हम सब मिलकर यह सदन चलाएंगे. सदन की गरिमा की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है, फिर चाहे वह सरकार का पक्ष हो, या फिर विपक्ष.
18:20 September 18
राजनाथ सिंह का बयान
आज जिस प्रकार का अवरोध पैदा हुआ और आपने जिस सूजबूझ से काम लिया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. आपने बराबर सदन का संचालन किया है. अनुराग ठाकुर चार बार संसद के सदस्य रह चुके हैं. वे एक तेज तर्रार युवा नेता है.
18:20 September 18
अनुराग ठाकुर ने जताया दुख
यदि किसी को ठेस पहुंची, तो मुझे भी उस बात की पीड़ा है.
18:19 September 18
अध्यक्ष ने प्रकट किया खेद
लोक सभा की कार्यवाही फिर शुरू होने के साथ अध्यक्ष बोले कि मेरे लिए सभी सदस्य बराबर हैं. हर सदस्य का संरक्षण करना मेरा दायित्व है. अगर व्यक्तिगत रूप से किसी को मेरे कुछ कहने से बुरा लगा हो, तो मैं माफी चाहता हूं.
17:33 September 18
सदन की कार्यवाही छह बजे तक स्थगित
लोक सभा में कराधान और अन्य विधियां (कतिपय उपबंधों का संशोधन एवं छूट) विधेयक 2020 पेश किये जाने के दौरान भाजपा सदस्यों की कुछ टिप्पणियों पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार स्थगित कर दी गई है. कार्यवाही छह बजे शुरू होगी.
16:24 September 18
लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही पांच बजे तक के लिए स्थगित
लोक सभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई. सभा शुरू होते ही विपक्ष के सांसद भड़क उठे और अनुराग ठाकुर माफी मांगो के नारे लगाने लगे. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि गांधी परिवार के खिलाफ बोलने के लिए अनुराग ठाकुर को माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद लोक सभा की कार्यवाही पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
16:18 September 18
स्पीकर पर भड़के कल्याण बनर्जी
कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी लोक सभा में भड़क उठे. उन्होंने स्पीकर से कहा कि हमें (विपक्ष) अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता है, बल्कि भाजपा का अगर कोई सांसद हो, तो उसे अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाता है.
15:35 September 18
अनुराग ठाकुर पर अधीरंजन चौधरी का पलटवार
प्रधानमंत्री राहत कोष को लेकर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बोले कि चीनी कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड में डोनेशन क्यों किया.
15:23 September 18
पीएम केयर्स फंड पर बोले अनुराग ठाकुर
लोक सभा में टेक्सेशन बिल पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्ष पर बरस उठे. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा से चीजों में खराबी बताई. कभी ईवीएम में खराबी, तो कभी पीएम योजनाओं पर. ईवीएम में खराबी बताने वाले खुद कईं बार चुनाव हारे. सच्चाई तो यह है कि इनकी नीयत खराब है.
अगर किसी चीज का विरोध होता है तो तर्क भी होना चाहिए.
ठाकुर ने पीएम केयर्स ट्रस्ट पर बात करते हुए कहा कि पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है. इसकी विस्तार में चर्चा की जानी चाहिए.
15:07 September 18
लोक सभा कार्यवाही लाइव
नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है. लोक सभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. लोक सभा में आज कई अहम विधायी कार्य किए जाने हैं.
लोक सभा में आज की प्रमुख कार्यवाही-
- पब्लिक ग्रीवांस, लॉ एंड जस्टिस से जुड़ी स्थायी कमेटी की रिपोर्ट्स सदन के पटल पर रखी जाएगी.
- किसानों से जुड़े अध्यादेश पर सरकार सदन में बयान देगी.
- लोक सभा रूल 377 के तहत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा.
- अनुदान के लिए पूरक मांगों पर चर्चा की जाएगी. इसके तहत वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पहले बैच के अनुदान को लेकर पूरक मांगों पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद वोटिंग भी कराई जाएगी.
- वित्त वर्ष 2016-17 में एक्सेस ग्रांट के लिए अनुदान को लेकर चर्चा और मतदान.
- स्वायत्तीकरण या समायोजन (appropriation) से जुड़े बिल पेश किए जाएंगे. इन पर चर्चा के बाद पास किए जाने का प्रस्ताव किया जाएगा.
इससे पहले मानसून सत्र के चौथे दिन लोक सभा में उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक और फार्मर ( एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज बिल, 2020 पास.
यह भी पढ़ें: लोक सभा से पास हुए दो अहम कृषि विधेयक, कांग्रेस का विरोध
विधेयकों के पारित होने के बाद कांग्रेस सांसदों रवनीत सिंह बिट्टू, गुरजीत सिंह औजला, जसबीर सिंह गिल और डॉ अमर सिंह ने संसद परिसर में विधेयकों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया.
22:43 September 18
लोक सभा की कार्यवाही कल दोपहर तीन बजे तक स्थगित
लोक सभा की कार्यवाही कल दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है.
22:42 September 18
लोक सभा में पारित हुआ विनियोग विधेयक
लोक सभा में विनियोग (संख्या 3) और विनियोग(संख्या 4) विधेयक 2020 पारित हो गया है.
22:35 September 18
लोकसभा में सप्लिमेंट्री डिमांड फॉर ग्रांट और अतिरिक्त अनुदान की मांग को मंजूरी
22:26 September 18
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि MGNREG लॉन्च करना एक बात है और इसका प्रभावी ढंग से उपयोग करना एक और बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत, 8.3 करोड़ गरीब परिवारों के खातों में में 1000 रुपये ट्रांसफ्र किए गए. इसके अलावा एक 3 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों के 1000 बैंक खातों में एक हजार रुपये भेजे गए.
22:22 September 18
भाजपा मनरेगा की सरहाना के लिए मजबूर
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार मनरेगा के लिए अतिरिक्त 40,000 करोड़ रुपये की मांग कर रही है. यह कोई वास्तविक योगदान नहीं है. आप लोग (भाजपा के सदस्य) कहते थे - 'मनरेगा मरेगा'. यह मरेंगे नहीं बल्कि लोगों को बचाएंगे. अब आप भी इसकी सराहना करने के लिए मजबूर हैं.
22:18 September 18
अर्थव्यवस्था की विफलता ईश्वर का कार्य नहीं
बीएसपी सांसद रितेश पांडे ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार को कोरोना आशीर्वाद के रूप में मिला है, ताकि वह 'एक्ट ऑफ गॉड' को पिछले 6 वर्षों की सभी नीतिगत विफलताओं को दोषी ठहरा सकता है. लेकिन लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि अर्थव्यवस्था की विफलता ईश्वर का कार्य नहीं है, बल्कि बुरे शासन का कार्य है.
22:15 September 18
सरकार को मनरेगा के लिए अधिक धन आवंटित करना चाहिए
टीएमसी सांसद प्रो सौगत रॉय ने लोकसभा में कहा कि सरकार को मनरेगा जैसी योजनाओं के लिए अधिक धन आवंटित करना चाहिए. अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कई फार्मूले उपलब्ध हैं लेकिन सरकार हवाई अड्डों को बेचने में व्यस्त है. वित्त मंत्री को हमें इस अंधेरी सुरंग से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.
22:15 September 18
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मैं सभी माननीय सदस्यों से अपील करता हूं कि आपने असाधारण परिस्थितियों में जब सारा देश संक्रमण के संकट से जूझ रहा है, सभी माननीय सदस्यों ने अपने कर्तव्यों, संवैधानिक दायित्वों को निभाया.
19:08 September 18
2020-21 के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा
लोक सभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कहा कि देश की अर्थव्यवस्था हास्यास्पद हो गई है. अभी कोरोना की दूसरी लहर आनी बाकी है. बेरोजगार लोगों के बारे में सरकार को सोचने की जरूरत है.
18:20 September 18
अधीर रंजन चौधरी ने जताया दुख
आपका हम सबके सामने सर झुकाना बहुत पीड़ादायक है. हम सभी आपसे ही गुहार लगाते हैं. हम सब मिलकर यह सदन चलाएंगे. सदन की गरिमा की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है, फिर चाहे वह सरकार का पक्ष हो, या फिर विपक्ष.
18:20 September 18
राजनाथ सिंह का बयान
आज जिस प्रकार का अवरोध पैदा हुआ और आपने जिस सूजबूझ से काम लिया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. आपने बराबर सदन का संचालन किया है. अनुराग ठाकुर चार बार संसद के सदस्य रह चुके हैं. वे एक तेज तर्रार युवा नेता है.
18:20 September 18
अनुराग ठाकुर ने जताया दुख
यदि किसी को ठेस पहुंची, तो मुझे भी उस बात की पीड़ा है.
18:19 September 18
अध्यक्ष ने प्रकट किया खेद
लोक सभा की कार्यवाही फिर शुरू होने के साथ अध्यक्ष बोले कि मेरे लिए सभी सदस्य बराबर हैं. हर सदस्य का संरक्षण करना मेरा दायित्व है. अगर व्यक्तिगत रूप से किसी को मेरे कुछ कहने से बुरा लगा हो, तो मैं माफी चाहता हूं.
17:33 September 18
सदन की कार्यवाही छह बजे तक स्थगित
लोक सभा में कराधान और अन्य विधियां (कतिपय उपबंधों का संशोधन एवं छूट) विधेयक 2020 पेश किये जाने के दौरान भाजपा सदस्यों की कुछ टिप्पणियों पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार स्थगित कर दी गई है. कार्यवाही छह बजे शुरू होगी.
16:24 September 18
लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही पांच बजे तक के लिए स्थगित
लोक सभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई. सभा शुरू होते ही विपक्ष के सांसद भड़क उठे और अनुराग ठाकुर माफी मांगो के नारे लगाने लगे. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि गांधी परिवार के खिलाफ बोलने के लिए अनुराग ठाकुर को माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद लोक सभा की कार्यवाही पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
16:18 September 18
स्पीकर पर भड़के कल्याण बनर्जी
कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी लोक सभा में भड़क उठे. उन्होंने स्पीकर से कहा कि हमें (विपक्ष) अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता है, बल्कि भाजपा का अगर कोई सांसद हो, तो उसे अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाता है.
15:35 September 18
अनुराग ठाकुर पर अधीरंजन चौधरी का पलटवार
प्रधानमंत्री राहत कोष को लेकर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बोले कि चीनी कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड में डोनेशन क्यों किया.
15:23 September 18
पीएम केयर्स फंड पर बोले अनुराग ठाकुर
लोक सभा में टेक्सेशन बिल पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्ष पर बरस उठे. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा से चीजों में खराबी बताई. कभी ईवीएम में खराबी, तो कभी पीएम योजनाओं पर. ईवीएम में खराबी बताने वाले खुद कईं बार चुनाव हारे. सच्चाई तो यह है कि इनकी नीयत खराब है.
अगर किसी चीज का विरोध होता है तो तर्क भी होना चाहिए.
ठाकुर ने पीएम केयर्स ट्रस्ट पर बात करते हुए कहा कि पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है. इसकी विस्तार में चर्चा की जानी चाहिए.
15:07 September 18
लोक सभा कार्यवाही लाइव
नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है. लोक सभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. लोक सभा में आज कई अहम विधायी कार्य किए जाने हैं.
लोक सभा में आज की प्रमुख कार्यवाही-
- पब्लिक ग्रीवांस, लॉ एंड जस्टिस से जुड़ी स्थायी कमेटी की रिपोर्ट्स सदन के पटल पर रखी जाएगी.
- किसानों से जुड़े अध्यादेश पर सरकार सदन में बयान देगी.
- लोक सभा रूल 377 के तहत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा.
- अनुदान के लिए पूरक मांगों पर चर्चा की जाएगी. इसके तहत वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पहले बैच के अनुदान को लेकर पूरक मांगों पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद वोटिंग भी कराई जाएगी.
- वित्त वर्ष 2016-17 में एक्सेस ग्रांट के लिए अनुदान को लेकर चर्चा और मतदान.
- स्वायत्तीकरण या समायोजन (appropriation) से जुड़े बिल पेश किए जाएंगे. इन पर चर्चा के बाद पास किए जाने का प्रस्ताव किया जाएगा.
इससे पहले मानसून सत्र के चौथे दिन लोक सभा में उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक और फार्मर ( एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज बिल, 2020 पास.
यह भी पढ़ें: लोक सभा से पास हुए दो अहम कृषि विधेयक, कांग्रेस का विरोध
विधेयकों के पारित होने के बाद कांग्रेस सांसदों रवनीत सिंह बिट्टू, गुरजीत सिंह औजला, जसबीर सिंह गिल और डॉ अमर सिंह ने संसद परिसर में विधेयकों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया.