श्रीनगर: कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने बांदीपोरा के भाजपा नेता वसीम बारी पर पहले से योजना बनाकर हमला किया.
आईजीपी ने कहा कि हमने सेना और सीआरपीएफ अधिकारियों की उपस्थिति में सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया है. एक स्थानीय है जिसकी पहचान आबिद हक्कानी के रूप में हुई है और दूसरा विदेशी है. स्थानीय आतंकवादी आबिद ने गोलीबारी की जबकि दूसरा उसे गाइड कर रहा था.
कुमार ने कहा कि इस गोलीबारी में वसीम बारी, उनके पिता और उनके भाई के सिर में गोली लगी और तीनों ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया. आतंकवादियों की पहचान हो चुकी है जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
आईजीपी कश्मीर की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने पुलिस स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जो मारे गए बीजेपी नेता के घर के ठीक सामने है. पुलिस स्टेशन के पास ही उनपर हमला किया गया.
हमले के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए कुमार ने कहा कि वसीम बारी की उनके पिता और भाई के साथ उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. उस वक्त उनके निजी सुरक्षाकर्मी अपने कमरे में थे. लापरवाही बरतने के आरोप में सभी 10 सुरक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है.