ETV Bharat / bharat

जावड़ेकर पर भड़के सिब्बल, कहा- राहुल पर टिप्पणी के बजाय समस्याओं पर दें ध्यान - केंद्रीयमंत्री प्रकाश जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिपण्णी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने जावड़ेकर को आड़े हाथ लेते हुए एक वीडियो संदेश में कहा है कि पर्यावरण मंत्री होने के नाते, आपकी राजनीति में इतना प्रदूषण क्यों है? आपको इस प्रदूषण को साफ करना चाहिए, लेकिन आपके सभी बयानों में हमेशा एक आलोचना होती है. वर्तमान में, हमारा देश अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है. इसलिए, आपको राहुल गांधी पर टिप्पणी करने के बजाय उससे निपटना चाहिए.'

कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 11:05 PM IST

नई दिल्ली : राहुल गांधी द्वारा कोरोना को लेकर की गई सरकार के आलोचना के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कांग्रेस नेता पर निशाना साधा. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल जावडे़कर पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री को सही मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए लेकिन वह ये नहीं जानते कि सरकार को कैसे चलाया जाता है.

राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री के हमले को लेकर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर टीका-टिप्पणी करने के बजाय देश के सामने खड़े संकटों का सामना करना चाहिए. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, 'जावड़ेकर जी, आप पर्यावरण मंत्री हैं. आपको प्रदूषण नहीं फैलाना चाहिए. देश के सामने बड़े संकट आए हुए हैं. आपको राहुल जी पर टिप्प्णी करने के बजाय इन संकट का सामना करना चाहिए.'

सिब्बल ने कहा, ' जावड़ेकर जी, आपने शाहीन बाग प्रकरण और दंगों की बात की. आपको पता है कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे तोड़ती दिखी. कुछ लोगों ने दंगे फैलाए, आपको पता है? इसलिए इस बारे में आप बात नहीं करें तो अच्छा है.'

उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस के बारे में बोलिए. प्रधानमंत्री ने कहा था कि 21 दिन में इस महामारी को पराजित किया जाएगा. वो 21 दिन अभी तक खत्म नहीं हुए क्या?'

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'सरकार को चीन के बारे में देश को वास्तविकता बतानी चाहिए. इस सरकार में यह पता नहीं है कि सच्चाई क्या है? यह सच जरूर है कि आपको देश चलाना नहीं आता. आपको सिर्फ हंगामा करना आता है.'

पढ़ें - भाजपा का जवाब : जावड़ेकर ने राहुल के अंदाज में गिनाईं कांग्रेस की उपलब्धियां

बता दें कि कांग्रेस पार्टी भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर बार-बार हमला बोल रही है और पीएम मोदी को मौजूदा हालात पर देशवासियों को विश्वास में लेने को कह रही है.

इस क्रम में राहुल गांधी ने पीएम मोदी की 'मजबूत व्यक्ति' की छवि पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो जारी किया और कहा कि पीएम को कम से कम चीन के मामले में सच बोलना चाहिए.

इतना ही नहीं सिब्बल ने आगे कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग के बाद हमारे पीएम ने जो कहा था, उसे बाद में राष्ट्रपति शी द्वारा दोहराया गया था, आपको नहीं मालूम सरकार किस तरह चलाई जाती है.

आपकी सरकार में, हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या सच है और क्या नहीं. इसलिए, कोई भी बयान देने से पहले आपको सभी तथ्यों और आंकड़ों की जांच करनी चाहिए.

नई दिल्ली : राहुल गांधी द्वारा कोरोना को लेकर की गई सरकार के आलोचना के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कांग्रेस नेता पर निशाना साधा. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल जावडे़कर पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्री को सही मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए लेकिन वह ये नहीं जानते कि सरकार को कैसे चलाया जाता है.

राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री के हमले को लेकर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर टीका-टिप्पणी करने के बजाय देश के सामने खड़े संकटों का सामना करना चाहिए. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, 'जावड़ेकर जी, आप पर्यावरण मंत्री हैं. आपको प्रदूषण नहीं फैलाना चाहिए. देश के सामने बड़े संकट आए हुए हैं. आपको राहुल जी पर टिप्प्णी करने के बजाय इन संकट का सामना करना चाहिए.'

सिब्बल ने कहा, ' जावड़ेकर जी, आपने शाहीन बाग प्रकरण और दंगों की बात की. आपको पता है कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे तोड़ती दिखी. कुछ लोगों ने दंगे फैलाए, आपको पता है? इसलिए इस बारे में आप बात नहीं करें तो अच्छा है.'

उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस के बारे में बोलिए. प्रधानमंत्री ने कहा था कि 21 दिन में इस महामारी को पराजित किया जाएगा. वो 21 दिन अभी तक खत्म नहीं हुए क्या?'

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'सरकार को चीन के बारे में देश को वास्तविकता बतानी चाहिए. इस सरकार में यह पता नहीं है कि सच्चाई क्या है? यह सच जरूर है कि आपको देश चलाना नहीं आता. आपको सिर्फ हंगामा करना आता है.'

पढ़ें - भाजपा का जवाब : जावड़ेकर ने राहुल के अंदाज में गिनाईं कांग्रेस की उपलब्धियां

बता दें कि कांग्रेस पार्टी भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर बार-बार हमला बोल रही है और पीएम मोदी को मौजूदा हालात पर देशवासियों को विश्वास में लेने को कह रही है.

इस क्रम में राहुल गांधी ने पीएम मोदी की 'मजबूत व्यक्ति' की छवि पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो जारी किया और कहा कि पीएम को कम से कम चीन के मामले में सच बोलना चाहिए.

इतना ही नहीं सिब्बल ने आगे कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग के बाद हमारे पीएम ने जो कहा था, उसे बाद में राष्ट्रपति शी द्वारा दोहराया गया था, आपको नहीं मालूम सरकार किस तरह चलाई जाती है.

आपकी सरकार में, हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या सच है और क्या नहीं. इसलिए, कोई भी बयान देने से पहले आपको सभी तथ्यों और आंकड़ों की जांच करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.