ETV Bharat / bharat

कमलेश हत्याकांड : हत्यारों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित, साजिशकर्ताओं को लाया गया लखनऊ - यूपी पुलिस ने घोषित किया ढाई लाख का इनाम

हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की बीते 18 अक्टूबर को हुई हत्या के मामले में सूरत से गिरफ्तार तीनों साजिशकर्ताओं को सोमवार को लखनऊ लाया गया. हालांकि उनको आज कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. यूपी पुलिस सभी आरोपियों से हत्याकांड से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

साजिशकर्ताओं को लाया गया लखनऊ
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 3:52 PM IST

लखनऊ : राजधानी में बीते दिनों हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़े तीन साजिशकर्ताओं को सूरत में गिरफ्तार किया गया था. तीनों साजिशकर्ताओं को सोमवार को सूरत से लखनऊ लाया गया. यूपी पुलिस सभी आरोपियों से सघन पूछताछ करेगी.

साजिशकर्ताओं से पूछताछ कर लखनऊ पुलिस कई और जानकारियां जुटाएगी, जिसके आधार पर दोनों हत्यारों - अशफाक और मोइनुद्दीन तक पहुंचा जा सके.

यूपी पुलिस ने घोषित किया ढाई-ढाई लाख का इनाम
बता दें कि दोनों हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित किया है. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर कई इनपुट बताये गए हैं, लेकिन अब भी दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं.

तीनों साजिशकर्ताओं को लाया गया लखनऊ
कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़े गुजरात के सूरत से ताल्लुक रखने वाले तीनों साजिशकर्ताओं को लखनऊ लाया गया है. सटीक तरीके से पुलिस ने एयरपोर्ट से निकालकर उन्हें किसी गोपनीय स्थान पर रखा है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों को आज कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. साथ ही उनको करीब 72 घंटे की रिमांड पर रखा गया है.

कमलेश तिवारी हत्याकांड के तीनों साजिशकर्ताओं को लाया गया लखनऊ.

अनुमान लगाया जा रहा है कि साजिशकर्ताओं से पूछताछ में जो इनपुट मिलेंगे, उससे हत्या को अंजाम देने वाले अशफाक और मोइनुद्दीन तक पहुंचा जा सकेगा. अब तक की पड़ताल में उत्तर प्रदेश पुलिस को कई इनपुट मिल चुके हैं. जहां उत्तर प्रदेश पुलिस और गुजरात पुलिस गंभीरता से इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं वहीं हरियाणा, पंजाब सहित अन्य प्रांतों में भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

पढ़ें - कमलेश तिवारी हत्याकांड : शाहजहांपुर में दिखे संदिग्ध हत्यारे, एसटीएफ ने की छापेमारी

पुलिस की पड़ताल में दोनों हत्यारों की अंतिम लोकेशन गाजियाबाद मिली है, लिहाजा गाजियाबाद पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं एसटीएफ भी हत्याकांड मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

लखनऊ पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी
कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले पर लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. दोनों हत्यारों को पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. अब तक की कार्रवाई में निकलकर सामने आया है कि हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में दोनों आरोपी कानपुर स्टेशन पर उतरकर सड़क के रास्ते लखनऊ पहुंचे थे.

कानपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में दोनों रेलवे स्टेशन से उतरकर बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों हत्यारे हरदोई, बरेली, पीलीभीत भी पहुंचे थे. हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान हत्यारों को भी चोटें आई थी. हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारे बरेली में रुके थे, जहां पर हत्यारों के एक परिचित ने उनका इलाज किया था. जानकारी के अनुसार हत्यारे मोइनुद्दीन पठान के दायें हाथ में चोट आई थी.

महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक के डीजीपी और एटीएस से सम्पर्क में है यूपी पुलिस
डीजीपी ओपी सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़े तीनों साजिशकर्ताओं को लखनऊ लाया गया है. रिमांड पर आरोपियों से सघन पूछताछ की जाएगी. महाराष्ट्र, गुजरात व कर्नाटक के डीजीपी और एटीएस से लगातार यूपी पुलिस सम्पर्क में है. आतंकियों के सेल्फ मोटिवेशन स्लीपिंग मॉडल भी होते हैं. ऐसे में हम किन्ही भी सम्भावनाओं से इनकार नहीं कर सकते. डीजीपी ने कहा, 'हम कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच को लॉजिक एंड तक पहुंचाएंगे.'

लखनऊ : राजधानी में बीते दिनों हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़े तीन साजिशकर्ताओं को सूरत में गिरफ्तार किया गया था. तीनों साजिशकर्ताओं को सोमवार को सूरत से लखनऊ लाया गया. यूपी पुलिस सभी आरोपियों से सघन पूछताछ करेगी.

साजिशकर्ताओं से पूछताछ कर लखनऊ पुलिस कई और जानकारियां जुटाएगी, जिसके आधार पर दोनों हत्यारों - अशफाक और मोइनुद्दीन तक पहुंचा जा सके.

यूपी पुलिस ने घोषित किया ढाई-ढाई लाख का इनाम
बता दें कि दोनों हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित किया है. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर कई इनपुट बताये गए हैं, लेकिन अब भी दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं.

तीनों साजिशकर्ताओं को लाया गया लखनऊ
कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़े गुजरात के सूरत से ताल्लुक रखने वाले तीनों साजिशकर्ताओं को लखनऊ लाया गया है. सटीक तरीके से पुलिस ने एयरपोर्ट से निकालकर उन्हें किसी गोपनीय स्थान पर रखा है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों को आज कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. साथ ही उनको करीब 72 घंटे की रिमांड पर रखा गया है.

कमलेश तिवारी हत्याकांड के तीनों साजिशकर्ताओं को लाया गया लखनऊ.

अनुमान लगाया जा रहा है कि साजिशकर्ताओं से पूछताछ में जो इनपुट मिलेंगे, उससे हत्या को अंजाम देने वाले अशफाक और मोइनुद्दीन तक पहुंचा जा सकेगा. अब तक की पड़ताल में उत्तर प्रदेश पुलिस को कई इनपुट मिल चुके हैं. जहां उत्तर प्रदेश पुलिस और गुजरात पुलिस गंभीरता से इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं वहीं हरियाणा, पंजाब सहित अन्य प्रांतों में भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

पढ़ें - कमलेश तिवारी हत्याकांड : शाहजहांपुर में दिखे संदिग्ध हत्यारे, एसटीएफ ने की छापेमारी

पुलिस की पड़ताल में दोनों हत्यारों की अंतिम लोकेशन गाजियाबाद मिली है, लिहाजा गाजियाबाद पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं एसटीएफ भी हत्याकांड मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

लखनऊ पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी
कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले पर लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. दोनों हत्यारों को पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. अब तक की कार्रवाई में निकलकर सामने आया है कि हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में दोनों आरोपी कानपुर स्टेशन पर उतरकर सड़क के रास्ते लखनऊ पहुंचे थे.

कानपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में दोनों रेलवे स्टेशन से उतरकर बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों हत्यारे हरदोई, बरेली, पीलीभीत भी पहुंचे थे. हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान हत्यारों को भी चोटें आई थी. हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारे बरेली में रुके थे, जहां पर हत्यारों के एक परिचित ने उनका इलाज किया था. जानकारी के अनुसार हत्यारे मोइनुद्दीन पठान के दायें हाथ में चोट आई थी.

महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक के डीजीपी और एटीएस से सम्पर्क में है यूपी पुलिस
डीजीपी ओपी सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़े तीनों साजिशकर्ताओं को लखनऊ लाया गया है. रिमांड पर आरोपियों से सघन पूछताछ की जाएगी. महाराष्ट्र, गुजरात व कर्नाटक के डीजीपी और एटीएस से लगातार यूपी पुलिस सम्पर्क में है. आतंकियों के सेल्फ मोटिवेशन स्लीपिंग मॉडल भी होते हैं. ऐसे में हम किन्ही भी सम्भावनाओं से इनकार नहीं कर सकते. डीजीपी ने कहा, 'हम कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच को लॉजिक एंड तक पहुंचाएंगे.'

Intro:नोट- डीजीपी की बाइट wrap से भेजी जा रही एंकर लखनऊ। कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़े तीन साजिश कर्ताओं को आज सूरत गुजरात से लखनऊ लाया जा रहा है जहां पर उनसे सघन पूछताछ की जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है है कि साजिशकर्ता उसे पूछताछ करके लखनऊ पुलिस कई और इनपुट जुटाएगी की जिसके आधार पर दोनों हत्यारों अशफाक व मोइनुद्दीन तक पहुंचा जा सकेगा। सोमवार को डीजीपी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़े तीनों साजिश कर्ताओं को लखनऊ लाया जा रहा है रिमांड पर उनसे सघन पूछताछ की जाएगी जांच के सभी विकल्प खुले हुए हैं महाराष्ट्र गुजरात कर्नाटक के डीजीपी और एटीएस से लगातार यूपी पुलिस संपर्क में है आतंकियों के सेल्फ मोटिवेशन स्लीपिंग मॉडल भी होते हैं ऐसे में हम किसी भी संभावनाओं से इनकार नहीं कर सकते कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच को लॉजिक एंड तक पहुंचाएंगे। दोनों हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस ने ढाई ढाई लाख का इनाम घोषित किया है दोनों की गिरफ्तारी को लेकर कई इनपुट बताए गए हैं लेकिन अभी दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं।


Body:वियो कमलेश तिवारी हत्या मामले पर लखनऊ पुलिस लगातार सकती है और दोनों हत्यारों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं अब तक की कार्यवाही में निकल के सामने आया है कि हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में दोनों आरोपी कानपुर स्टेशन पर उतरकर सड़क के रास्ते लखनऊ पहुंचे थे कानपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में दोनों रेलवे स्टेशन से उतर कर बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं दोनों हत्यारे हरदोई बरेली पीलीभीत जी पहुंचे थे हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान हत्यारों को भी चोट आई थी हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारे बरेली में रुके थे जहां पर हत्यारों के एक परिचित ने उनका इलाज किया था जानकारी के अनुसार हत्यारे मोइनुद्दीन पठान के दाहिने हाथ में चोट आई थी।


Conclusion:संवाददाता प्रसाद मिश्रा 9026 392526
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.