ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : कमलनाथ बोले- उन ताकतों को सफल होने नहीं देंगे - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

मध्य प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. समझा जाता है कि राज्य में सत्तारूढ़ कमलनाथ की कांग्रेस सरकार को अपदस्थ करने के प्रयास में लगी भारतीय जनता पार्टी 'ऑपरेशन लोटस' के बाद अब 'ऑपरेशन अंजाम' में जुट गई है. इस क्रम में कांग्रेस के 19 विधायकों को बेंगलुरु ले जाकर एक रिजॉर्ट में ठहराया गया है तो भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आवास पर पहले कांग्रेस विधायक दल की आपात बैठक की और फिर देर रात उन्होंने कैबिनट की बैठक बुलाई. सूत्रों की मानें तो सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, ताकि मंत्रिमंडल का दोबारा गठन किया जा सके.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 11:54 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि वे उन लोगों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे, जो सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे सौदेबाजी नहीं करेंगे और जो भी ऐसा करेंगे, उन्हें ऐसा करने नहीं दिया जाएगा.

संबंधित ट्वीट
ट्वीट सौ. @ani

ताजा घटनाक्रम में कथित तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री समेत कांग्रेस के 19 विधायकों को बेंगलुरु ले जाकर वहां एक रिजॉर्ट आदर्श पॉम रीट्रीट में ठहराया गया है.

इधर नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद भोपाल लौटे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आवास पर कांग्रेस विधायक दल की आपात बैठक की और देर रात उन्होंने अपने मंत्रिमंडल की भी बैठक आहूत की.

वहीं भाजपा ने मंगलवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. समझा जाता है कि इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जा सकता है.

सिंधिया ले सकते हैं बड़ा निर्णय
इसी बीच सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी सामने आई कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बहरहाल किसी से भी कोई बातचीत नहीं कर रहे और न ही फोनकॉल का जवाब दे रहे हैं. ऐसे में अटकलों का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया कि वह कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं और जल्द ही अपनी राजनीति पर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.

उधर दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से डेरा जमाए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की है. बैठक में नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे.

जानकारी देते संवाददाता.

विधायकों को लेकर चल रही उठापटक के बीच सोमवार की शाम ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे. चर्चा यह भी है कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व उनके संपर्क में है और मध्य प्रदेश कांग्रेस में टूट के भी आसार बन रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे.

बीजेपी ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव

दूसरी तरफ सूत्रों से पता चला है विधानसभा सत्र के पहले दिन बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. गौरतलब है कि 16 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है.

जानकारी देते संवाददाता.

उधर मध्य प्रदेश के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और राज्यसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.

भोपाल लौटने के पूर्व कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि भाजपा हमेशा ही खरीद फरोख्त की कोशिश करती है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा के उम्मीदवार पर फैसला सर्वसम्मति से लिया जाएगा.

कमलनाथ का बयान.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से वर्तमान तमाम राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा. उन्होंने कहा, 'आप सबको होली की बधाई, मैं भी होली मनाऊंगा.'

कांग्रेस की आपात बैठक
सीएम कमलनाथ ने आपात बैठक बुलाई. बैठक में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और दूसरे मंत्री मौजूद हैं. कमलनाथ को समर्थन करने वाले कई विधायक भी इस बैठक में पहुंच रहे हैं. कमलनाथ के नजदीकी सूत्रों ने बताया है कि मध्य प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है.

बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक
मध्य प्रदेश में राजनीतिक घटना के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी भी सक्रिय हो गई है और मंगलवार को बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. दो विधायकों का निधन होने से वर्तमान में 228 सदस्य हैं. कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं. इसके अलावा 4 निर्दलीय विधायक, 2 बीएसपी (एक पार्टी से निलंबित) और 1 एसपी विधायक का भी समर्थन मिला हुआ है.

ये भी पढ़ें-एमपी की सियासी हलचल : पांच और विधायक दे सकते हैं इस्तीफा

सूत्रों का कहना है कि करीब 20 मिनट तक चली सोनिया और कमलनाथ की मुलाकात के दौरान राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के संदर्भ में मुख्य रूप से चर्चा हुई.

इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अंबिका सोनी ने भी सोनिया से मुलाकात की.

इन विधायकों और मंत्रियों से नहीं हो पा रहा संपर्क

  • गिरिराज दंडोतिया
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • प्रद्युम्न सिंह
  • इमरती देवी
  • यशवंत जाटव
  • ओपी भदौरिया
  • महेंद्र सिंह सिसोदिया
  • जशपाल सिंह जज्जी
  • कमलेश जाटव
  • रघुराज कंसाना
  • मंत्री तुलसी सिलावट
    ETVBHARAT
    गायब हुए विधायकों के नाम.

सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद हैं. हालांकि, इस बारे में सिंधिया से मोबाइल फोन पर बार-बार संपर्क करने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली.

वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इस मामले में कुछ भी गंभीर नहीं है.

इन मंत्रियों के मोबाइल फोन बंद होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की सियासत में पिछले एक सप्ताह से चल रही उठापटक में अब भूचाल आ गया है.

ये भी पढ़ें-सिंधिया बोले- सड़क पर उतर जाऊंगा, कमलनाथ बोले- तो उतर जाइए

नई दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि वे उन लोगों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे, जो सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे सौदेबाजी नहीं करेंगे और जो भी ऐसा करेंगे, उन्हें ऐसा करने नहीं दिया जाएगा.

संबंधित ट्वीट
ट्वीट सौ. @ani

ताजा घटनाक्रम में कथित तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री समेत कांग्रेस के 19 विधायकों को बेंगलुरु ले जाकर वहां एक रिजॉर्ट आदर्श पॉम रीट्रीट में ठहराया गया है.

इधर नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद भोपाल लौटे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आवास पर कांग्रेस विधायक दल की आपात बैठक की और देर रात उन्होंने अपने मंत्रिमंडल की भी बैठक आहूत की.

वहीं भाजपा ने मंगलवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. समझा जाता है कि इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जा सकता है.

सिंधिया ले सकते हैं बड़ा निर्णय
इसी बीच सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी सामने आई कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बहरहाल किसी से भी कोई बातचीत नहीं कर रहे और न ही फोनकॉल का जवाब दे रहे हैं. ऐसे में अटकलों का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया कि वह कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं और जल्द ही अपनी राजनीति पर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.

उधर दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से डेरा जमाए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की है. बैठक में नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे.

जानकारी देते संवाददाता.

विधायकों को लेकर चल रही उठापटक के बीच सोमवार की शाम ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे. चर्चा यह भी है कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व उनके संपर्क में है और मध्य प्रदेश कांग्रेस में टूट के भी आसार बन रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे.

बीजेपी ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव

दूसरी तरफ सूत्रों से पता चला है विधानसभा सत्र के पहले दिन बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. गौरतलब है कि 16 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है.

जानकारी देते संवाददाता.

उधर मध्य प्रदेश के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और राज्यसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.

भोपाल लौटने के पूर्व कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि भाजपा हमेशा ही खरीद फरोख्त की कोशिश करती है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा के उम्मीदवार पर फैसला सर्वसम्मति से लिया जाएगा.

कमलनाथ का बयान.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से वर्तमान तमाम राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा. उन्होंने कहा, 'आप सबको होली की बधाई, मैं भी होली मनाऊंगा.'

कांग्रेस की आपात बैठक
सीएम कमलनाथ ने आपात बैठक बुलाई. बैठक में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और दूसरे मंत्री मौजूद हैं. कमलनाथ को समर्थन करने वाले कई विधायक भी इस बैठक में पहुंच रहे हैं. कमलनाथ के नजदीकी सूत्रों ने बताया है कि मध्य प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है.

बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक
मध्य प्रदेश में राजनीतिक घटना के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी भी सक्रिय हो गई है और मंगलवार को बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. दो विधायकों का निधन होने से वर्तमान में 228 सदस्य हैं. कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं. इसके अलावा 4 निर्दलीय विधायक, 2 बीएसपी (एक पार्टी से निलंबित) और 1 एसपी विधायक का भी समर्थन मिला हुआ है.

ये भी पढ़ें-एमपी की सियासी हलचल : पांच और विधायक दे सकते हैं इस्तीफा

सूत्रों का कहना है कि करीब 20 मिनट तक चली सोनिया और कमलनाथ की मुलाकात के दौरान राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के संदर्भ में मुख्य रूप से चर्चा हुई.

इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अंबिका सोनी ने भी सोनिया से मुलाकात की.

इन विधायकों और मंत्रियों से नहीं हो पा रहा संपर्क

  • गिरिराज दंडोतिया
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • प्रद्युम्न सिंह
  • इमरती देवी
  • यशवंत जाटव
  • ओपी भदौरिया
  • महेंद्र सिंह सिसोदिया
  • जशपाल सिंह जज्जी
  • कमलेश जाटव
  • रघुराज कंसाना
  • मंत्री तुलसी सिलावट
    ETVBHARAT
    गायब हुए विधायकों के नाम.

सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद हैं. हालांकि, इस बारे में सिंधिया से मोबाइल फोन पर बार-बार संपर्क करने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली.

वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इस मामले में कुछ भी गंभीर नहीं है.

इन मंत्रियों के मोबाइल फोन बंद होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की सियासत में पिछले एक सप्ताह से चल रही उठापटक में अब भूचाल आ गया है.

ये भी पढ़ें-सिंधिया बोले- सड़क पर उतर जाऊंगा, कमलनाथ बोले- तो उतर जाइए

Last Updated : Mar 9, 2020, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.